24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट पोहा: #फर्स्टइंप्रेशन (24 Mantra Organic Ready To Eat Poha: #FirstImpressions)
24-mantra-organic-poha

24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट पोहा: #फर्स्टइंप्रेशन (24 Mantra Organic Ready To Eat Poha: #FirstImpressions)

24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट कांदा पोहा का मकसद जरुरी पोषण देना है। लेकिन क्या इसके स्वाद और पोषण में सही बैलेंस है?

मार्किट में 24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी-टू-ईट पोहा 5 मिनट में बन जाता है जिससे आपका समय बचता है। इसके साथ ही लाइट ब्रेकफास्ट के लिए पोहा एक अच्छा ऑप्शन है। पोहा में प्याज और मूंगफली है जिस कारण यह ब्रांड पारंपरिक पोहा का स्वाद देने का दावा करती है। इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है कि आप 5 मिनट में स्वादिष्ट पोहा बना सकते हैं। क्या यह आपके ब्रेकफास्ट में शामिल हो सकता है?

24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट पोहा (24 Mantra Organic Ready To Eat Poha) से जुड़ी जरुरी बातें

  1. इसमें 100% प्राकृतिक सामग्री है।
  2. इसमें प्रिजर्वेटिव नहीं हैं।
  3. एक पैकेट 4 लोगों के लिए सही है।
  4. एक सर्विंग में 200 किलो कैलोरी हैं।

24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट पोहा, 200 ग्राम

5 मिनट पोहा रेसिपी में प्याज के साथ मूंगफली भी है जो प्रोटीन की मात्रा बढ़ा देती है।

कीमत- 90/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट पोहा बनाने की विधि

  1. पैकेट में दी गई सारी सामग्री कटोरी में डाल दें और 225 एमएल पानी मिक्स करें।
  2. पोहा और पानी अच्छे से मिक्स करें और 5 मिनट के लिए ढक दें।
  3. ढक्कन खोलें और आराम से मिक्स करें। आपका कांदा पोहा तैयार है।

#फर्स्टइंप्रेशन 24 मंत्रा ऑर्गेनिक रेडी टू ईट पोहा

24 मंत्रा कांदा पोहा बनाना बेहद आसान है। यह 100% ऑर्गेनिक सामग्री से बनाया गया है और इसमें प्रिजर्वेटिव नहीं हैं। 90/- रुपए में 4 लोगों के लिए यह प्रोडक्ट सही है।

पोहा चावल और मूंगफली से भरपूर है जिससे यह प्रोटीन से भरपूर भी बन जाता है। इसमें मूंगफली का तेल, चीनी, हल्दी, नींबू, सूखी हुई हरी मिर्च, सूखी धनिया की पत्तियां, करी पत्ता और सूखा नारियल का पाउडर है। सूखा प्याज होने के कारण इसमें स्ट्रोंग प्याज का फ्लेवर आता है।

मिश्री टेस्ट किचन में हमने 5 इंस्टेंट पोहा मिक्स ट्राए किए हैं। बेस्ट इंस्टेंट पोहा ब्रांड के बारे में यहां से जानें।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments