पिजन इलेक्ट्रिक केटल रिव्यू
क्या आपको पिजन इलेक्ट्रिक केटल (Pigeon Electric Kettle) खरीदनी चाहिए? इस रिव्यू से जानकारी प्राप्त करें।
मिश्री रेटिंग
Summary
इलेक्ट्रिक केटल इस्तेमाल करना आसान है लेकिन इस्तेमाल करते समय इसकी स्टोनलेस स्टील बॉडी गर्म हो जाती है। इसका हैंडल ठंडा रहता है। इसलिए गर्म पानी निकालते समय ध्यान रखें। तार लंबा है और लाइट इंडिकेटर अच्छे से काम करता है।
हम इलेक्ट्रिक केटल क्यों खरीदते हैं? सुविधा और आसान काम के लिए। जब भी हम किसी अप्लायंस का रिव्यू करते हैं तब हम उस अप्लायंस का काम और काम करने के तरीके को ध्यान में रखते हैं। आजकल ऑनलाइन और मार्किट में कई तरह की इलेक्ट्रिक केटल उपलब्ध हैं। अप्लायंस में स्टोवक्राफ्ट का पिजन ब्रांड पॉपुलर है। अमेज़ प्लास 1.5 लीटर इल्केट्रिक केटल का इस्तेमाल हम लगभग 8 महीने से अपने रिव्यू लैब में कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल चाय, कॉफी के लिए गर्म पानी या फिर रिव्यू के लिए गर्म पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए किया गया। इस रिव्यू में हमने अप्लायंस के बार-बार इस्तेमाल करने के साथ- साथ इसकी खासियत, डिजाइन, टिकाऊ आदि जैसी बातों पर ध्यान दिया है। रिव्यू लैब में 8 महीने तक इलेक्ट्रिक केटल इस्तेमाल करने के बाद इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
क्विक रिव्यू
पिजन इलेक्ट्रिक केटल को इस्तेमाल करना आसान है।
कीमत – 1,195/- रुपए*
वाट – 1500 वाट
*कीमत रिव्यू के समय
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- वाट – 1500 वाट
- क्षमता – 1.5 लीटर
- बॉडी – स्टेनलेस स्टील
विषय सूची
वीडियो: पिजन इलेक्ट्रिक केटल रिव्यू
पिजन इलेक्ट्रिक केटल – क्विक रिव्यू
कीमत और पैकेजिंग – पिजन इलेक्ट्रिक केटल की क्षमता 1.5 लीटर की है और यह ब्राउन बॉक्स में आती है। पिजन इलेक्ट्रिक केटल की कीमत 1,195/- रुपए है। इसके साथ यूज़र मैनुअल भी आती है।
इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? इसका इस्तेमाल इंस्टेंट कप नूडल्स में गर्म पानी डालने के लिए किया जा सकता है। ब्लेक कॉफी, प्री मिक्सड चाय, ग्रीन टी, डीटॉक्स बेवरेज जैसे की नींबू पानी बनाने के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है, यह जरूरत इलेक्ट्रिक केटल पूरी कर सकती है। कुछ इलेक्ट्रिक केटल में अंडे उबालने की खासियत भी होती है।
डिजाइन – पिजन इलेक्ट्रिक केटल की बॉडी बाहर से स्टेनलेस स्टील की है। इसकी तार लंबी है जिससे इसे किचन या ऑफिस में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाहर पानी का लेवल बताने वाला नहीं है। केटल के ऊपर पुश फिल्प बटन है और तार बांधकर रखने की जगह केटल के नीचे दी गई है।
लॉक वाले ढक्कन की मदद से पानी सही समय पर उबल जाता है और भाप बाहर नहीं आने देता है। केटल के नीचे की स्तह आसानी से अलग और फिर जुड़ भी जाती है।
हमने कैसे जांच की – हमने पिजन इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल लगभग 1 साल तक किया है और बार- बार किया है। रोजाना इस्तेमाल के लिए हमने इसमें कई बार पानी गर्म किया है। इस समय हमने कई जरूरी बातों का ध्यान रखा है।
जैसे ही हम केटल ऑन करते हैं वैसे ही इंडिकेटर लाइट ऑन हो जाती है। इसमें खराब बात यह है कि इसकी बॉडी बाहर से गर्म हो जाती है। लेकिन हैंडल ठंडा रहता है। इसलिए पानी डालते समय ध्यान रखें। इस कीमत पर मिलने वाली अधिकतर केटल के साथ ऐसा ही होता है।
पिजन इलेक्ट्रिक केटल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आप ऑफिस, होस्टल, पी.जी के लिए किफायती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक ढूंढ रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।