दिवाली के लिए परफेक्ट हैंपर (Perfect Hampers To Simplify Diwali Gifting)
क्या आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को दिवाली हैंपर देने की सोच रहे हैं? यहां से ऑप्शन देखें।
अगर दिवाली है तो गिफ्ट भी जरुर होंगे। दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट देने हैं तो गिफ्ट हैंपर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हैंपर कई तरह के होते हैं जिनमें अलग – अलग चीजें होती हैं। अपने बजट के अनुसार आप गिफ्ट हैंपर चुन सकते हैं।
हमने आपके लिए दिवाली गिफ्ट हैंपर की लिस्ट बनाई है जो जिससे दिवाली गिफ्ट खरीदने में आपकी मदद हो सकती है। इन गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट से लेकर ड्राई फ्रूट्स हैं जो आपको निराश नहीं करेंगे।
विषय सूची
बेस्ट 5 ऑनलाइन गिफ्ट हैंपर दिवाली के लिए
टम्मी पोप्स दिवाली गिफ्ट हैंपर
इस गिफ्ट हैंपर में 9 मिनी जार्स हैं जिसमें पान, मुखवस, सौंफ, खजूर, अनारदाना, गुलकंद, जीरा, नींबू, स्पाइस मिक्स और पीपली हैं। इस पैक के साथ आपको कार्ड भी मिलता है।
कीरोस हेल्दी दिवाली गिफ्ट बॉक्स
यह कोम्बो पैक है जिसमें स्वादिष्ट, मीठे, नमकीन मल्टी सीड, मल्टीग्रेन और क्विनोआ स्नैक्स हैं। इस पैक के साथ आपको दो मिट्टी के दिए भी मिलते हैं।
दी हनी शॉप – हनी मोटले गिफ्ट हैंपर
इसमें जंगली शहद, प्रीमियम क्वालिटी पिस्ता, काजू, बादाम, अंजीर और किशमिश हैं। यह हैंपर पाइनवुड बॉक्स में आता है जिसे हाथ से बनाया गया है और यह एक अच्छा और सुंदर दिवाली गिफ्ट बन सकता है।
कैडबरी सेलिब्रेशन ट्रेज़र बास्किट
कैडबरी के इस बड़े बॉक्स में कई चॉकलेट हैं जैसे कि कैडबरी स्प्रेड, ओरियो डिप्ड, डेयरी मिल्क, डेयरी मिल्क फ्रूट एंड नट, डेयरी मिल्क रोस्ट आल्मंड और डेयरी मिल्क क्रेकल।
फूड लाइब्रेरी दी मैजिक ऑफ नेचर दिवाली हेल्दी गिफ्ट हैंपर
इस दिवाली हैंपर में 5 तरह के जार्स हैं जिसमें मिक्सड नट्स, म्यूसली के साथ नट्स, सुपर सीड मिक्स, मिक्स बैरीज, सोल्टिड पार्टी स्नैक्स और सुंदर दिवाली की मोमबत्ती हैं।
यग गिफ्ट हैंपर अपने दोस्तों को देने से पहले यह जरुर पता लगा लें कि किसी को नट्स, सीड्स से किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं है। बेहतर है कि हैंपर देने से पहले आप पता कर लें।