पेपर बोट स्विंग प्लस जूस रिव्यू – मिश्री
पेपर बोट स्विंग प्लस जूस रिव्यू

पेपर बोट स्विंग प्लस जूस रिव्यू

पैक्ड जूस अकसर बहुत मीठे होते हैं और आखिर में अच्छा असर नहीं छोड़ते हैं। आइए देखते हैं पेपर बोट स्विंग प्लस जूस का स्वाद कैसा है?

पैक्ड जूस ऐसे प्रोडक्ट हैं जिन्हें आप रोजाना नहीं पीते हैं क्योंकि इनमें शुगर की मात्रा ज्यादा होने के साथ कई सामग्री मौजूद होती है। लेकिन फिर भी इन्हें कहीं भी लेकर जाना, बच्चों के लंच में और मॉकटेल मिक्सर में इस्तेमाल करना सुविधाजनक है।

कई ब्रांड नए फ्लेवर और सेहतमंद तरीके से बेवरेज मार्केट में ला रही है। पेपर बोट ने स्विंग प्लस जूस लांच किया है जो विटामिन डी से भरपूर है। हमने पेपर बोट स्विंग प्लस जूस के दो फ्लेवर ट्राई किए हैं- अमरूद और लीची। इन्हें खरीदने से पहले इनके बारे में पूरी जानकारी इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इनमें एडेड कलर नहीं हैं।
  • इनमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
पेपर बोट स्विंग प्लस जूस
पेपर बोट स्विंग प्लस जूस

पेपर बोट स्विंग प्लस जूस (अमरूद और लीची) विटामिन डी से भरपूर हैं।

कीमत- 79/- रुपए*

मात्रा- 1 लीटर

*कीमत रिव्यू के समय

संबंधित आर्टिकल: पेपर बोट बटरमिल्क रिव्यू – 4 फ्लेवर

#फर्स्टइंप्रेशन पेपर बोट स्विंग प्लस जूस- अमरूद और लीची

1. कीमत और पैकेजिंग

पेपरबोट स्विंग प्लस जूस के 1 लीटर पैक की कीमत 79/- रुपए है। पैकेजिंग का हरा रंग आकर्षित है।

2. सामग्री औप पोषण

यह विटामिन डी से भरपूर है। 100 एमएल अमरूद के जूस से 57 किलो कैलोरी एनर्जी और 12 ग्राम शुगर मिलती है। वहीं 100 एमएल लीची के जूस से 65 किलो कैलोरी एनर्जी और 15 ग्राम शुगर मिलती है। यह जूस प्राकृतिक रूप से ग्लूटेन फ्री है। लीची जूस में लीची पल्प है वहीं अमरूद के जूस में अमरूद की प्यूरी है। इनमें विटामिन डी2 भी मिलाया गया है।

3. खुशबू और स्वाद

दोनों जूस की खुशबू और स्वाद सिंथेटिक नहीं है और असली फल के बहुत करीब है।

अमरूद का जूस गाढ़ा और दानेदार है। मुंह में पल्प और दाने महसूस होते हैं और गिलास पर भी यह दाने चिपक जाते हैं जैसा अकसर पल्पी ड्रिंक्स के साथ होता है। लीची जूस गाढ़ा नहीं है। इसका फ्लेवर मुलायम है लेकिन बहुत ज्यादा मीठा नहीं है। चिल्ड जूस का स्वाद अच्छा है।

पेपर बोट स्विंग प्लस जूस- अमरूद और लीची
पेपर बोट स्विंग प्लस जूस- अमरूद और लीची

4. स्वाद

आइए अब स्वाद की बात करते हैं। इनका स्वाद अलग नहीं है जिसने हमारा ध्यान आकर्षित किया है। इनमें हमें यह बात अच्छी लगी है कि यह विटामिन डी से भरपूर हैं। यह जूस पार्टी के लिए अच्छे हैं जहां पर आप फिज़ी ड्रिंक्स सर्व नहीं करना चाहते हैं।

5. मिश्री रेटिंग (0-5)

पेपर बोट स्विंग प्लस जूस को हमारी तरफ से 3.5 मिश्री मिलते हैं।

पेपर बोट स्विंग प्लस जूस
पेपर बोट स्विंग प्लस जूस को 3.5 मिश्री मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments