न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी रिव्यू (NutraHi Spinach Spaghetti Review)
NutraHi Spinach Spaghetti Review

न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी रिव्यू (NutraHi Spinach Spaghetti Review)

क्या आप ग्लूटेन फ्री स्पेगेटी की तलाश में हैं? न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी ग्लूटेन फ्री और शुद्ध शाकाहारी है लेकिन क्या यह फ्लेवर से भरपूर है?

अगर आप ग्लूटेन फ्री डाइट फोलो करते हैं या फिर ग्लूटेन से एलर्जी है तो आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके पास स्वादिष्ट खाने के ऑप्शन कम हैं। अगर आपको पास्ता पसंद है लेकिन ग्लूटेन का सेवन ना करने के कारण खा नहीं सकते हैं तो शायद न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकती है। न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी में ग्लूटेन नहीं है और इसको चावल, स्टॉर्च और पालक से बनाया गया है। आइए देखते हैं कि इसका स्वाद कैसा है।

न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About NutraHi Spinach Spaghetti)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • यह ग्लूटेन फ्री और शुद्ध शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  • न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी में प्रजरवेटिव नहीं हैं।
  • 100 ग्राम इस स्पेगेटी से 354 किलो कैलोरी एनर्जी है।

#फर्स्टइंप्रेशन न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी

कीमत और पैकेजिंग – न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी सफेद रंग के पैक में आती है। 84 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है। यह 4 प्रकार में उलब्ध हैं – चुकंदर, क्विनोआ, मल्टी-ग्रेन और चावल।

सामग्री – सामग्री की लिस्ट 3 कैटेगरी में बांटी गई है – स्पेगेटी, स्पाइस मिक्स और वेजी मिक्स। स्पेगेटी मिक्स चावल, स्टॉर्च और पालक पाउडर (3%) से बना हुआ है। स्पाइस मिक्स में मिर्च, हल्दी, काली मिर्च, धनिया, जीरा, सूखा आम, गरम मसाला, सूखी अदरक, लहसुन, प्याज, टमाटर, मेथी के दाने, माल्टोडेक्सट्रिन, खमीर का अर्क, एसिडिटी रेगुलेटर, चीनी, नमक और एंटीकिंग एजेंट है। वेजी मिक्स में गाजर, स्प्रिंग प्याज, लाल शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च और हरी मटर हैं।

कैसे बनाएं – पैक पर दी गई जानकारी को फोलो करना आसान है। हमें पालक स्पेगेटी बनाने में लगभग 15 मिनट लगे हैं।

  • सबसे पहले बर्तन में 1.2 लीटर पानी उबालें और न्यूट्राहाई स्पेगेटी डालें।
  • अब वेजी मिक्स डालें और 10 मिनट के लिए उबालें।
  • अब गर्म पानी निकाल दें और ठंडे पानी से स्पेगेटी धोएं जिससे तापमान कम हो जाए।
  • पैन गर्म करें और इसमें 1-2 चम्मच कुकिंग तेल डालें।
  • अब तेल में स्पाइस मिक्स डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  • इसमें पकी हुई सब्जियां और स्पेगेटी डालें।
  • स्पेगेटी खाने के लिए तैयार हैं।

उबालने के बाद – उबालने के बाद स्पेगेटी का रंग हल्का हरा हो जाता है। वेजी का रंग ब्राइट और अच्छा है।

पकाने के बाद – स्पेगेटी उबालने के बाद इसमें स्पाइस मिक्स डालने पर यह स्पेगेटी से ज्यादा चाउमीन की तरह लग रही थी।

न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी – मसाला मिक्स करने के बाद
इमेज क्रेडिट – mishry.com

स्पेगेटी का नाम सुनते ही इटली के मसाले और हर्ब के साथ पास्ता जैसी तस्वीर बनती है। लेकिन यह डिश देसी है।

स्वाद और टैक्शर- सबसे पहले हम इसमें पालक का फ्लेवर देखना चाहते थे। इसमें बहुत हल्का पालक का फ्लेवर था जो अच्छा था और ज्यादा भी नहीं था। स्पेगेटी अच्छे से पकी थी और चिपचिपी नहीं थी। टैक्शर भी अच्छा था और खाते समय यह होल वीट पास्ता की तरह लग रही थी।

पैक में आए मिक्स में कई सब्जियाम थी जो अच्छे से पक गई थी जिनकी मदद से डिश में कई सारे रंग और ताज़ापन भी आया था। स्पाइस मिक्स बहुत देसी है, इटली फ्लेवर की उम्मीद ना करें। यह मसालेदार है लेकिन मसालेदार होने के कारण बाकी मसालों का फ्लेवर दबता नहीं है।

इस प्रोडक्ट को चखने के बाद हम इस प्रोडक्ट को उस कैटेगरी में रख सकते हैं जो सेहतमंद और स्वादिष्ट होने के साथ- साथ जल्दी और आसानी से भी बन जाती है। इस प्रोडक्ट का मकसद सेहतमंद प्रोडक्ट देना है जो मैदा से नहीं बना है। यह अच्छा स्नैक्स बन सकता है जब आप इंस्टेंट नूडल्स नहीं खाना चाहते हैं और जिसे बनाने में भी समय नहीं लगता है।

न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी – खाने के लिए
इमेज क्रेडिट – mishry.com

न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी

न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी स्वादिष्ट, सेहतमंद, ग्लूटेन फ्री है और बनने में सिर्फ 15 मिनट लगते हैं।

कीमत – 60/- रुपए*

मात्रा – 84 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से न्यूट्राहाई स्पिनेच स्पेगेटी को 3.85 मिश्री मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments