नेस्ले मिल्कीबार मूशा चॉकलेट रिव्यू (Nestle Milky Bar Moosha Chocolates Review)
milky bar moosha review

नेस्ले मिल्कीबार मूशा चॉकलेट रिव्यू (Nestle Milky Bar Moosha Chocolates Review)

हमने नेस्ले मिल्कीबार मूशा चॉकलेट (Nestle Milky Bar Moosha Chocolates) के दो फ्लेवर ट्राई किए हैं। एक चबाने लायक (chewy) है वहीं दूसरा फ्लेवर क्रंची है। आप कौन- सा फ्लेवर ट्राई करना चाहेंगे?

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
टैक्शर
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

बच्चों की पसंदीदा मिल्कीबार मूशा (Nestle Milky Bar Moosha Chocolates) दो फ्लेवर में उपलब्ध है। एक कारमेल और नूगट के साथ फजी चॉकलेट है वहीं दूसरे में कोको क्रिस्प्स के क्रंची बाइट्स हैं।

किसी भी 90 के दशक के बच्चे से पूछने पर आपको पता चला चलेगा कि मिल्कीबार से उनकी कितनी सारी शानदार यादें जुड़ी होंगी। भारत में ‘व्हाइट चॉकलेट’ में मिल्कीबार हमेशा से पॉपुलर रही है।

हालांकि क्लासिक अभी भी पसंदीदा है, हमने दो मिल्कीबार के अंतर्गत मूशा का रिव्यू किया है। हमने मिल्कीबार मूशा वीट कोको क्रिस्प्स और कारमेल नूगट ट्राई की है।

हमारे नेस्ले मिल्कीबार मूशा चॉकलेट रिव्यू में हमने स्वाद, टैक्शर, कीमत और इस्तेमाल की गई सामग्री के बारे में विस्तार से चर्चा की है। क्या न्यू फ्लेवर में से हमारा कोई फेवरेट है या अभी भी क्लासिक फ्लेवर ही टॉप पर है?

मिल्कीबार मूशा चॉकलेट से जुड़ी जरूरी बातें

क्रीमी और मिल्की व्हाइट, मिल्कीबार मूशा चॉकलेट के हमने दो फ्लेवर ट्राई किए हैं – कारमेल + नूगट और वीट क्रिस्पी कोको। आइए इस प्रोडक्ट की कीमत, पैकेजिंग, उपलब्धता और अधिक जानकारी इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।

1. उपलब्ध फ्लेवर

मिल्कीबार मूशा के दो फ्लेवर मार्केट में उपलब्ध है – 

  • मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट
  • मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको

2. उपलब्ध साइज

  • वीट क्रिस्पी कोको फ्लेवर 45 ग्राम पैक में उपलब्ध है।
  • कारमेल और नूगट फ्लेवर 40 ग्राम पैक में उपलब्ध है।

3. पैकेजिंग

दोनों बार्स हल्के पीले, नीले और सफेद पैक में आती हैं। कारमेल और नूगट मूशा सीधे पैक में आती हैं वहीं कोको क्रिस्पीस कार्टून पैक में आती हैं।

4. कीमत

कीमत कुछ इस प्रकार – 

  • मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट चॉकलेट (40 ग्राम) – 20/- रुपए।
  • मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको चॉकलेट (45 ग्राम) – 45/- रुपए।

5. उपलब्धता

मिल्कीबार मूशा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम पर आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें आप लोकल ग्रोसरी स्टोर से खरीद सकते हैं।

मिल्कीबार मूशा चॉकलेट रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

मिल्कीबार मूशा चॉकलेट रिव्यू करते समय जरूरी बातों का खास ध्यान रखा गया है – 

1. स्वाद

इस चॉकलेट का नाम एकदम सही रखा गया है क्योंकि मुख्य रूप से इन्हें मिल्क सॉलिड से बनाया गया है। रिव्यू के माध्यम से हम यह जानना चाहते थे कि क्या मिल्कीबार का सिग्नेचर स्वाद बरकरार है या फिर न्यू मिल्कीबार में सिग्नेचर स्वाद कहीं गुम हो गया है। चॉकलेट बार कितनी स्वादिष्ट है? क्या चॉकलेट बहुत मीठी है या बैलेंस है?

2. टैक्शर

दोनों फ्लेवर का टैक्शर एक दूसरे से बेहद अलग है। कारमेल और नूगट फ्लेवर में हम फजीनेस और टैक्शर के लेयर पर ध्यान देना चाहते थे।

कोको क्रिस्पीस फ्लेवर में हम देखना चाहते थे कि कोको बॉल्स कितनी क्रिस्पी हैं और टैक्शर कैसा है।

3. कीमत

क्या मिल्कीबार मूशा किफायती है?

मिल्कीबार मूशा चॉकलेट रिव्यू

मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट वीट कोको क्रिस्प्स
कीमत 20/- रुपए 45/- रुपए
मात्रा 40 ग्राम 45 ग्राम
मुख्य सामग्री नूगट + कारमेल (70%), मिल्कीबार कोटिंग (30%) मिल्क सॉलिड (32.6%), शुगर, हाइड्रोडेनेटेड फैट, वीट कोको क्रिस्पी बॉल्स (8%)
शेल्फ लाइफ 8 महीने 9 महीने

नेस्ले मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट बार

नेस्ले मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट के 40 ग्राम पैक की कीमत 20/- रुपए है। पैक में दो 20 ग्राम की बार्स हैं। यह सफेद रंग की प्लेन बार है जिसके ऊपर जाली वाला डिजाइन बना हुआ है।

मिल्की बार कोटिंग के नीचे कारमेल लेयर है जो फजी, चबाने लायक और स्वादिष्ट है। इसकी मिठास मीडियम है। इसमें हल्की वनीला की खुशबू है। यह क्रंची बार्स नहीं हैं।

मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट - पैकेजिंग
मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट - पैकेजिंग
मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट पैक में दो बार आती हैं
मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट पैक में दो बार आती हैं
मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट रिव्यू
मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट रिव्यू

खूबियां

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 8 महीने की है।
  • सामग्री – नूगट प्लस कारमेल [70% (शुगर, लिक्विड ग्लूकोज, हाइड्रोजनेटे वेजिटेबल फैट (इसमें तिल का तेल है) माल्ट का अर्क ग्लूटेन, मिल्क सॉलिड (3.7%), पायसीकारक, स्टेबलाइज़र, एसिडिटी रेगुलेटर, नमक], मिल्की बार कोटिंग [30% (मिल्क सॉलिड (10.6%), शुगर, हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल फैट – इसमें ति का तेल है, वेजिटेबल फैट और पायसीकारक)]।
  • इसमें एडेड फ्लेवर हैं – प्राकृतिक और आर्टिफिशियल वनीला।
  • अगर 1 बार 20 ग्राम की है तो इसमें 77 किलो कैलोरी एनर्जी सर्विंग है।

अच्छी बातें

  • बार चबाने लायक (chewy) और स्वादिष्ट है।
  • मिठास बैलेंस है।
  • हमें हल्की वनीला की खुशबू अच्छी लगी है।

किसके लिए बेस्ट है?

जिन लोगों को कारमेल बार्स पसंद हैं वो लोग मिल्कीबार मूशा चॉकलेट ट्राई कर सकते हैं।

नेस्ले मिल्कीबार मूशा वीट कोको क्रिस्प्स

नेस्ले मिल्कीबार मूशा विद वीट कोको क्रिस्प्स प्लेन क्लासिक फ्लेवर जैसी है। लेकिन इसमें वीट कोको क्रिस्प्स शामिल हैं। कोको बॉल्स सबसे नीचे हैं इसलिए ऊपर दिखाई नहीं देते हैं।

स्वाद की बात करें तो कोको बॉल्स से कुछ अलग चॉकलेट में शामिल नहीं होता है और यह सामान्य मिल्कीबार लगती है। लेकिन इन बॉल्स से टैक्शर जरूर शामिल होता है।

मिल्की बार का स्वाद क्रीमी है और हल्की वनीला की खुशबू है। ओरिजनल मिल्की बार के मुकाबले ज्यादा क्रीमी है। सॉफ्ट व्हाइट क्रीमी और मिल्की चॉकलेट के साथ कोको का हल्का क्रंच प्यारा लगता है।

मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको पैकेजिंग
मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको पैकेजिंग
मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको के ऊपर अलग- अलग आकार बने हुए हैं
मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको के ऊपर अलग- अलग आकार बने हुए हैं
मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको रिव्यू
मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको रिव्यू

खूबियां

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
  • सामग्री – मिल्क सॉलिड (32.6%), शुगर, हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल फैट, वीट कोको क्रिस्पी बॉल्स (8%), मैदा, कोको सॉलिड (0.2%), स्टेबलाइज़र, वेजिटेबल फैट और पायसीकारक।

अच्छी बातें

  • कोको बॉल्स से चॉकलेट में अच्छा टैक्शर मिलता है।
  • बार बहुत क्रीमी और मिल्की है।

बुरी बात

  • कोको बॉल्स का खुद का फ्लेवर नहीं है।

किसके लिए बेस्ट है?

जो चॉकलेट में हल्का क्रंच पसंद करते हैं वो लोग यह फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं।

FAQs

1. मिल्कीबार मूशा की कीमत क्या है? (What is the price of Milky Bar Moosha?)

मिल्कीबार मूशा कारमेल + नूगट चॉकलेट (40 ग्राम) – 20/- रुपए। मिल्कीबार मूशा वीट क्रिस्पी कोको चॉकलेट (45 ग्राम) – 45/- रुपए।

2. मिल्कीबार मूशा में कितनी कैलोरी हैं? (How many calories is in a Milky Bar Moosha ?)

दोनों फ्लेवर में कैलोरी अलग- अलग हैं। सिंगल कारमेल + नूगट बार (20 ग्राम) से 77 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है। कोको क्रिस्प्स बार की एक सर्विंग से 35 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।

3. क्या मिल्की बार मूशा में नमक है? (Does Milky Bar Moosha contain salt?)

मिल्की बार मूशा कारमेल + नूगट की सामग्री लिस्ट में नमक मौजूद है।

4. क्या मिल्की बार में कैफीन है? (Is there caffeine in Milky Bar?)

नहीं। मिल्की बार मूशा चॉकलेट में कैफीन नहीं है।

5. मिल्की बार मूशा चॉकलेट में कितनी मात्रा में दूध है? (How much milk is in a Milky Bar Moosha ?)

मिल्की बार मूशा (कारमेल) में 10.6% मिल्क सॉलिड है। वहीं मिल्की बार मूशा कोको क्रिस्प्स में 32.6% मिल्क सॉलिड है।

आखिर में

हमें मिल्की बार मूशा के दोनों फ्लेवर पसंद आए हैं। दोनों में वनीला की खुशबू है। कारमेल फ्लेवर और क्रंची कोको बॉल्स लाजवाब हैं।

क्या आपने मिल्की बार मूशा चॉकलेट के फ्लेवर ट्राई किए हैं? अगर नहीं, तो आप कौन- सा ट्राई करना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments