नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड रिव्यू (Nescafè Gold Blend Review)
nescafe gold coffee

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड रिव्यू (Nescafè Gold Blend Review)

कॉफी से प्यार करने वालों से नेस्कैफे स्मूद और रिच कॉफी का वादा करता है। पूरा रिव्यू यहां से पढ़ें।

कॉफी से प्यार करने वाले लोगों के लिए।

जिन लोगों को कॉफी से बेशुमार प्यार है वो लोगों कॉफी की खुशबू से ही अलग- अलग कॉफी का पता लगा सकते हैं। अधिकतर लोगों के लिए नेस्कैफे उनके साथ लंबे समय से है। कॉफी चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है जिस कारण से इंटरनेशनल कॉफी ब्रांड मार्किट में आ रही हैं। नेस्ले हाल ही में ऑल न्यू नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड कॉफी लेकर आई है। इसकी पैकेजिंग स्टाइलिश शैम्पेन गोल्ड रंग की है। हमने इस कॉफी का इस्तेमाल 2 हफ्तों तक किया है, कभी डेयरी प्रोडक्ट के साथ और कभी नॉन- डेयरी प्रोडक्ट के साथ। रिव्यू करते समय हमने कई बातों पर ध्यान दिया है जैसे कि स्वाद, टैक्शर और खुशबू। आइए देखते हैं आखिर में यह कैसी है।

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड (Nescafè Gold Blend) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इस कॉफी को 60% अरेबिका कॉफी बीन्स से बनाया गया है।
  • इसमें रोबस्टा कॉफी बीन्स भी हैं।

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड को हर तरह से ग्रीन सिग्नल मिलता है- खुशबू, टैक्शर और पैकेजिंग।

मात्रा- 50 ग्राम, कीमत- 290/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड कॉफी उन लोगों के लिए है जिनको कॉफी बेहद पसंद है खासकर जिनको इस्टेंट कॉफी पसंद है। पैकेजिंग स्टाइलिश और आकर्षित है। पैक का रंग शैम्पेन गोल्ड है।

बाकी सभी इस्टेंट कॉफी की तरह नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड में आपको कॉफी पाउडर नहीं मिलता है। नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड के टुकड़ों को फ्रीज- ड्राइंग तकनीक से बनाया गया है जिससे बारीक और अच्छी तरह से कॉफी का स्वाद मिलता है। इसके बावजूद कॉफी पानी में अच्छे से मिक्स हो जाती है और आखिर में पाउडर जैसा नहीं बचता है।

जैसे ही आप नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड कॉफी खोलते हैं वैसे ही आपको इसकी इंटेंस खुशबू मिलती है।

इसका स्वाद अच्छा है। हमेन नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड को 2 हफ्ते तक इस्तेमाल किया है और रोजाना 1-2 कप कॉफी पी है। हमने कॉफी को चिल्ड कर पीया है और कई बार बादाम और नारियल दूध के साथ भी कॉफी पी है। स्ट्रोंग कॉफी के लिए हमने गर्म पानी में कॉफी बनाई है जिसके बाद कॉफी को ठंडा होने के लिए रखा गया। ठंडा होने के बाद गिलास जार में फ्रीजर में कॉफी को रखा गया। (इसके अलावा प्लेन वनिला केक पर यह मिश्रण डाला है जिससे कॉफी का फ्लेवर मिलें और इसने बहुत अच्छे से काम किया है।)

पूरी तरह से देखा जाए तो हमें नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड के डीप और इंटेंस फ्लेवर अच्छा लगा है। कॉफी पसंद करने वालों के लिए यह प्रीमियम ऑफरिंग हैं। खासकर उन लोगों के लिए जिनको इंटेंस डार्क कॉफी पसंद है। यह वल्ड क्लास कॉफी है जिसको आप घर में मज़े से पी सकते हैं।

मिश्री की तरफ से नेस्कैफे को पूरे नंबर मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments