मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन एग लवर्स के लिए: #फर्स्टइंप्रेशन- (A Multifunctional Plastic Frying Pan For Egg-lovers!)
moustu-2-in-1-fry-pan-1-mishry

मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन एग लवर्स के लिए: #फर्स्टइंप्रेशन- (A Multifunctional Plastic Frying Pan For Egg-lovers!)

किचन में ऐसा अप्लाइंस होना सुविधाजनक होगा जिसमें हम फ्राई करने के साथ- साथ उबला भी सकते हैं। लेकिन क्या मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन इसके लायक है?

केवल 500/- रुपए में आप मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन खरीद सकते हैं जो अंडा खाने वाले लोगों को बेहद पसंद आएगा। आप एक समय में 6 अंडो को सोफ्ट या फिर पूरी तरह उबले अंडे बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद की फिलिंग के साथ आमलेट भी बना सकते हैं। क्या यह इतनी सुविधा देता है? मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन इसी काम के लिए बना है। इस प्रोडक्ट में हीटिंग पाइप लगी हुई है और यह हाई- कार्बन स्टील मैटेरियल से बना हुआ है जो सुरक्षित और भरोसेमंद होने का दावा करता है। इसलिए हमने इसका #फर्स्टइंप्रेशन करने का फैसला लिया है और हमारे रिव्यू लैब में इसको टेस्ट कर यह रिव्यू तैयार किया है।

मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इसका डिजाइन ठोस है।
  2. हीटिंग समान है और चालन दक्षता (conduction efficiency) ज्यादा है जिससे यह समय और एनर्जी बचाता है।
  3. इसमें एक ऑटोमेटिक तापमान कंट्रोल उपकरण दिया गया है।
  4. यह ज्यादा हीट सहन करने वाले मैटेरियल से बना हुआ है और इस पर नॉन- स्टिक कोटिंग है।
  5. हाई- कार्बन स्टील मैटेरियल के कारण इसकी उम्र ज्यादा होगी।

मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन

अंडे, पैनकेक, सब्जियां और यहां तक की मछली बनाने के लिए भी यह अच्छा ऑप्शन है।

कीमत- 460/- रुपए*

*रिव्यू के समय

वीडियो- मिश्री सीक्रेट सॉस

https://www.youtube.com/watch?v=EvlvP6sFDNY

यह भी पढ़ें- मिश्री रिव्यू- बेस्ट स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन।

#फर्स्टइंप्रेशन- मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन

अंडे खाने के फायदे के कारण दुनिया भर अंडे इतने पॉपुलर हैं। यह सेहतमंद होते हैं और प्रोटीन, विटामिन से भरपूर होते हैं। इनको बनाना आसान है और अंडो को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में कभी भी खा सकते हैं।

जब मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन जैसा कोई प्रोडक्ट आता है तो इसको चैक करना जरुरी है। और ऐसा ही हमने किया है और हमारा अनुभव अच्छा रहा है।

मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन ने वो सारे काम किए हैं जिनका इसने वादा किया है। हमने अंडो को उबाला है और आमलेट भी बनाया है। इनको बनने में ज्यादा समय नहीं लगा और कुकिंग करने में भी परेशानी नहीं आई।

हमने यह भी जाना है कि मूश्टू का मल्टीफंक्शनल प्लास्टिक फ्राइंग पैन को साफ करना भी बेहद आसान है। इसको इस्तेमाल करना आसान है और यह किचन में काफी कम जगह लेता है।

अंडे पसंद करने वाले लोगों को यह अप्लाइंस पसंद आने वाला है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments