एमटीआर 3 मिनट दाल ओट्स रिव्यू (MTR 3 Minute Dal Oats Review)
mtr-3-minute-breakfast-dal-oats-review

एमटीआर 3 मिनट दाल ओट्स रिव्यू (MTR 3 Minute Dal Oats Review)

लाजवाब स्वाद और टैक्शर! क्विक ब्रेकफास्ट के लिए हम एमटीआर 3 मिनट दाल ओट्स (MTR 3 Minute Dal Oats) की सलाह देते हैं।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
टैक्शर
4 / 5
4
सुविधाजनक
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

एमटीआर 3 मिनट दाल ओट्स (MTR 3 Minute Dal Oats) में दिलचस्प टैक्शर के साथ लाजवाब फ्लेवर भी मिलते हैं।

ओट्स कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है क्योंकि इसमें हाई फाइबर होता है। व्यस्त सुबह के लिए ओटमील से सुविधाजनक तरीके से दिन की शुरुआत की जा सकती है।

आमतौर पर दालचीनी-स्वीटन, रातभर भिगाए गए ओट्स, मसालेदार ट्विस्ट के साथ गर्म ओट्स को कौन मना कर सकता है। एमटीआर ऐसी ब्रांड है जिनका मकसद ब्रेकफास्ट और स्नैक्स उनके लिए आसान बनाना है जिनके पास समय की कमी रहती है। यह ब्रांड 3-मिनट ब्रेकफास्ट रेंज में नया प्रोडक्ट लेकर आई है।

एमटीआर 3 मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स रिव्यू की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि क्या इस ट्राई करना चाहिए। दाल और ओट्स का स्वाद कैसा है? आइए पता लगाते हैं।

एमटीआर 3 मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स से जुड़ी विस्तार से जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

1. पैकेजिंग

यह दाल ओट्स सिंगल सर्व पाउच (एमटीआर प्लेन उपमा) में आते हैं।

2. सामग्री

मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है – ओट्स (55%), माल्टोडेक्सट्रिन, मूंग दाल पाउडर (6.7%), खाद्य वनस्पति फैट, आयोडीन नमक, मसाले (3.1%), डीहाइड्रेटेड गाजर (1.4%), डीहाइड्रेटेड प्याज (1.4%), धनिया पाउडर, जीरा   (1.3%), प्याज पाउडर, लहसुन पाउडर, काली मिर्च, चीनी, टमाटर पाउडर, डीहाइड्रेटेड लहसुन, घी, डीहाइड्रेटेड हर्ब्स (धनिया और करी पत्ते), स्वाद बढ़ाने वाला।

3. स्वाद

पैक्ड ओट्स में दाल ओट्स नया है। क्या हमें दाल का स्वाद आ रहा था या यह सिर्फ मार्केटिंग का तरीका है?

4. फाइबर की मात्रा

एक सर्विंग (48 ग्राम) से 5.5 ग्राम फाइबर मिलता है।

5. पोषण की जानकारी

एमटीआर दाल ओट्स की एक सर्विंग से 174 किलो कैलोरी मिलती है जिसमें 4.8 ग्राम प्रोटीन, 24 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 6.5 ग्राम फैट है।

6. कीमत

एक पैक में 48 ग्राम है जिसकी कीमत 25/- रुपए है।

एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स रिव्यू

एमटीआर 3 मिनट दाल ओट्स - पैकेजिंग
एमटीआर 3 मिनट दाल ओट्स - पैकेजिंग
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स प्रोडक्ट की जानकारी
मुख्य सामग्री (टॉप 5) रोल्ड ओट्स, माल्टोडेक्सट्रिन, मूंग दाल पाउडर, आयोडीनयुक्त नमक, मसाले और मसाले
मात्रा 48 ग्राम
कीमत 25/- रुपए
शेल्फ लाइफ 9 महीने
कैलोरी 174 किलो कैलोरी

 

हमारा एमटीआर दाल ओट्स रिव्यू दो स्टेज में बांटा गया था – पकाने से पहले और पकाने के बाद।

देखने में, मिश्रण में रोल्ड ओट्स, डीहाइड्रेटेड गाजर, प्याज और काले सरसों के बीज थे। इसमें मसाला मिक्स की खुशबू ज्यादा थी।

इस इस्टेंट ब्रेकफास्ट में कुकिंग की जरूरत नहीं है, आपको मिश्रण में आधा कप (175 एमएल) उबलता हुआ पानी डालना है और 3 मिनट के लिए ढक दें। इसके बाद आपको खिचड़ी जैसी स्थिरता मिलेगी।

एक चम्मच खाते ही हमें पता चल गया था कि एमटीआर का यह प्रोडक्ट अच्छा है। बैलेंस नमक की मात्रा, स्ट्रांग मिर्च का स्वाद और स्वादिष्ट फ्लेवर। टमाटर से उम्मीद के अनुसार खट्टापन मिलता है जिसने पूरी डिश को एक साथ बांध रखा था। फ्लेवर एजेंट की बात करें तो हमें राई और जीरा का स्वाद आ रहा था।

डीहाइड्रेटेड वेजी, खासतौर पर प्याज से बोल्ड बाइट मिलती है। हम टैक्शर में विभिन्नता की सराहना करते हैं।

वहीं दूसरी तरफ, जब हमने सामग्री लिस्ट की ध्यानपूर्वक जांच की तो हमें घी और लहसुन भी मिला। सामग्री की खुशबू मुश्किल से थी और ऐसा ही फ्लेवर के साथ भी था।

जैसे- जैसे ओटमील ठंडा होने लगा था वैसे- वैसे गाढ़ा होने लगा था।

मिश्रण में रोल्ड ओट्स, डीहाइड्रेटेड गाजर, प्याज और काले सरसों के बीज थे
मिश्रण में रोल्ड ओट्स, डीहाइड्रेटेड गाजर, प्याज और काले सरसों के बीज थे
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स में स्ट्रांग मसाला खुशबू थी
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स में स्ट्रांग मसाला खुशबू थी
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स ठंडे होने के बाद गाढ़ा हो गया था
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स ठंडे होने के बाद गाढ़ा हो गया था
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स का टैक्शर लाजवाब था
एमटीआर मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स का टैक्शर लाजवाब था

विशेषताएं

  • 48 ग्राम पैक की कीमत 25/- रुपए है।
  • यह सिंगल सर्व पैक है।
  • आपको सिर्फ गर्म पानी चाहिए।
  • इसमें एडेड प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ नौ महीने है।

पसंद

  • यह सुविधाजनक होने के साथ- साथ पेट भरने वाला क्विक ब्रेकफास्ट ऑप्शन है।
  • सभी फ्लेवर (नमक, मसाला, खट्टापन) बहुत सुंदर तरीके से एक साथ आए हैं।
  • डीहाईड्रेटेड सब्जियों से अच्छा टैक्शर मिलता है।

नापसंद

  • इसमें माल्टोडेक्सट्रिन का इस्तेमाल किया गया है। यह सामग्री लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
  • घी और लहसुन के स्वाद और खुशबू की कमी है।

किसके लिए बेस्ट है

क्या आपको कुछ पेट भरने वाला, क्विक ब्रेकफास्ट चाहिए? एमटीआर ओट्स इसका जवाब हो सकता है।

FAQs

एमटीआर 3 मिनट ब्रेकफास्ट दाल ओट्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या वेट लॉस के लिए ओट्स अच्छा ऑप्शन है? (Are these oats a good option for weight loss?)

वेट लॉस कैलोरी के सेवन की मात्रा पर निर्भर करता है। यह ओट्स कैलोरी से भरपूर नहीं है और इनमें मैक्रोन्यूट्रिएंट का ब्रेकअप अच्छा है। लेकिन डाइट में ताज़ा फल और सब्जियां शामिल करना बेहतर ऑप्शन है। वेट लॉस के लिए पैक्ड फूड का सेवन कम से कम करें।

2. क्या पैक खोलने के बाद ओट्स ताज़ा रहते हैं? (Do these oats remain fresh after unpacking?)

पैक खोलने के बाद एयर- टाइट कंटेनर में पैक कर सकते हैं।

3. क्या यह ओट कीटो-फ्रेंडली है? (Is this oat keto-friendly?)

नहीं, एक सर्विंग में 24 ग्राम कोर्बाहइड्रेट है।

4. क्या इस ओट में एडेड फ्लेवर हैं? (Does this oat contain additional flavors?)

हां, इसमें फ्लेवर बढ़ाने वाले पदार्थ हैं।

5. क्या यह ओट 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए सेहतमंद है? (Is this oat healthy for children under 5 years?)

इसमें ताड़ का तेल और माल्टोडेक्सट्रिन है तो हम इसकी सलाह बच्चों के लिए नहीं देंगे।

आखिर में

सुविधाजनक, स्वादिष्ट- टीम मिश्री एमटीआर दाल ओट्स की सलाह देती है! इस रेडी टू ईट ब्रेकफास्ट में स्वादिष्ट फ्लेवर और टैक्शर हैं। हमें डीहाइड्रेटेड सब्जियों से आने वाली बोल्ड बाइट अच्छी लगी है।

एमटीआर के 3 मिनट रेंज में कई ऑप्शन हैं। क्या आपने कोई प्रोडक्ट इस रेंज से ट्राई किया है?

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments