मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ रिव्यू (Mother’s Recipe Udad Papad Review)
Mother’s Recipe Udad Papad Review

मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ रिव्यू (Mother’s Recipe Udad Papad Review)

क्या आपको खाने के साथ पापड़ पसंद हैं? मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ रिव्यू पढ़ें।

खिचड़ी के चाय यार – दही, पापड़, घी और अचार।

बचपन में यह आपने अपने दादा-दादी, नाना-नानी से सुना होगा। खिचड़ी के साथ पापड़, नींबू का अचार और घी-जीरे का तड़का- वाह! क्या बात। यह डिश तो किसी विदेशी, शानदार दिखने वाली डिश को भी मात दे सकती है। हिंदुस्तानी घर में खाने के साथ पापड़ खाया जाता है जिसे आमतौर पर घर में ही बनाया जाता है। पापड़ कई चीजों से बनाया जा सकता है जैसे कि आलू, चना, चावल, साबूदाना और उड़द दाल। हमने मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ ट्राई किए गए है और इनके बारे में हमारा यह कहना है।

मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About Mother’s Recipe Papad)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • ठंडी और ड्राई जगह पर रखें।
  • तीन तरह से पका सकते हैं- फ्राई, माइक्रोवेव और गैस पर।

#फर्स्टइंप्रेशन मदर्स रेसिपी उड़द पापड़

कीमत और पैकेजिंग- मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ की कीमत 64/- रुपए है। एक पैक में 32 पापड़ आते हैं। यह सिंपल ऑरेंज रंग की प्लास्टिक पैकेजिंग में आते हैं।

मदर्स रेसिपी उड़द पापड़

कैसे बनाएं- पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार तीन तरह से पापड़ पका सकते हैं। गैस पर पकाएं या पापड़ पर थोड़ा तेल लगाएं और माइक्रोवेव करें या फिर फ्राई करें। हमने पापड़ दो तरह से पकाएं हैं- गैस पर और माइक्रोवेव में।

सूरत और खुशबू- उड़द पापड़ की अलग खुशबू होती है और वो खुशबू इसमें कहीं गुम थी। पापड़ पर काली मिर्च के टुकड़े देखे जा सकते हैं।

माइक्रोवेव में बना पापड़ बेनाम कच्चा पापड़।

स्वाद और टैक्शर- पापड़ बहुत क्रंची है, मीडियम स्पाइसी है और काली मिर्च से अलग ही मसालेदार स्वाद आता है। पापड़ खाने के बाद हल्का कड़वा स्वाद आता है। कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नींबू से मसाला पापड़ बनाकर खाने पर शायद स्वाद अच्छा मिल सकता है।

पूरी तरह से देखा जाए तो मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ औसत (एवरेज) प्रोडक्ट है जिसको हम दोबारा नहीं खरीदना चाहेंगे।

मदर्स रेसिपी उड़द पापड़

मदर्स रेसिपी उड़द पापड़ क्रंची हैं लेकिन स्वाद कुछ खास नहीं है।

कीमत- 64/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के सम

आपको पापड़ कैसे खाना पसंद है – प्लेन, दही के साथ, अचार के साथ या मसाला पापड़ बनाकर?

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments