मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट रिव्यू (Mother Dairy Blueberry Fruit Yoghurt Review)
mother dairy blue berry fruit yogurt

मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट रिव्यू (Mother Dairy Blueberry Fruit Yoghurt Review)

क्या आपको ब्लूबेरी फ्लेवर पसंद है? मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट रिव्यू यहां से पढ़ें।

गर्मी के दिन में चिल्ड, मीठी और फ्रूटी योगर्ट से अच्छा और क्या हो सकता है। मार्किट में कई प्रकार के योगर्ट कई फ्लेवर में उपलब्ध हैं जैसे कि रेसबरी, ब्लूबेरी, मैंगो और स्ट्रॉबेरी। इतने सारे फ्लेवर होने के कारण किसी एक को चुनना मुश्किल हो जाता है। मिश्री में हम हमेशा आपके लिए सच्चे, निष्पक्ष रिव्यू लाने की कोशिश करते हैं जिससे आप बेहतर चुन सकें। हमने मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इसका स्वाद, स्थिरता और टैक्शर कैसा है।

वीडियो- मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट रिव्यू

https://www.youtube.com/watch?v=0nqeXr2_DXM&feature=emb_logo

मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट (Mother Dairy Blueberry Fruit Yoghurt) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 15 दिनों की है।
  • इसमें प्रिजरवेटिव हैं।
  • 100 ग्राम कप में 136 कैलोरी हैं।
  • इसमें मिल्क सोलिड और ब्लूबेरी फ्रूट भी हैं (4%)।

मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट

मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट की स्थिरता क्रीमी है। योगर्ट में ब्लूबेरी पल्प हैं जिससे योगर्ट में फ्लेवर और टैक्शर आता है।

कीमत- 30/- रुपए*

मात्रा- 100 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग- मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट का 100 ग्राम का पैक 30/- रुपए का है। पैक का रंग आकर्षित लैवेंडर है। पैक खोलते ही ब्लूबेरी की स्ट्रोंग खुशबू आती है।

टैक्शर और रंग- मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट का टैक्शर क्रीमी और मोटा है। यह पतला और पानी की तरह नहीं है और इसमें आप ब्लूबेरी के छोटे- छोटे टुकड़े खाते समय महसूस कर सकते हैं। लैवेंडर-ग्रे रंग कुछ लोगों को आकर्षित नहीं लग सकता है।

बेस्ट दही ब्रांड कौन-सी है, यहां से जानें।

मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट रिव्यू। हमें इस प्रोडक्ट की कीमत और फ्लेवर अच्छा लगा है।

स्वाद- भारत में ब्लूबेरी फल बहुत मंहगा मिलता है और अगर आपको ब्लू बेरी फ्रूट पसंद है तो मदर डेयरी बेलूबेरी फ्रूट योगर्ट आपके लिए हो सकता है। योगर्ट की मिठास और फ्रूट की मात्रा बैलेंस है और दही के फ्लेवर को दबाता नहीं है।

अगर आपको दही पसंद है और आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। प्रिजरवेटिव होने के कारण हम इसको रोजाना खाने की सलाह नहीं देंगे। लेकिन अगर आपको कभी- कभी कुछ अलग खाने का मन है तो मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्लेवर की योगर्ट किफायती दाम पर खरीद सकते हैं।

मिश्री रेटिंग (0-5)- मदर डेयरी ब्लूबेरी फ्रूट योगर्ट को हमारी तरफ से 3.5 मिश्री मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments