मिश्री मम्स रिव्यू- सनफीस्ट मोम्स मैजिक नट्स एंड रेज़िन्स (Mishry Mums Review: Sunfeast Mom’s Magic Nuts & Raisins)
सनफीस्ट मोम्स मैजिक कुकीज़ बॉक्स में 6 कुकीज़ अलग-अलग पैक होकर आती हैं। हमारी मिश्री मम इस प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचती हैं, यहां से जानें।
सनफीस्ट मोम्स मैजिक नट्स एंड रेज़िन्स के बारे में मिश्री मम नुपुर अग्रवाल कालरा का क्या कहना है, यहां से जानें।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
सनफीस्ट मोम्स मैजिक कुकीज़ बॉक्स में 6 कुकीज़ अलग- अलग पैक होकर आती हैं। पैक खोलने पर एक बार में सारी कुकीज़ खानी जरुरी नहीं है। इसकी कीमत 30/- रुपए है जो मार्किट में मौजूद बाकी प्रोडक्ट के मुकाबले सही है।
सनफीस्ट मोम्स मैजिक नट्स एंड रेज़िन्स
सनफीस्ट मोम्स मैजिक नट्स एंड रेज़िन्स कुकीज़ क्रंची हैं जो एक अच्छा स्नैक्स बन सकती हैं।
मात्रा- 60 ग्राम, कीमत- 30/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
सनफीस्ट मोम्स मैजिक नट्स एंड रेज़िन्स कुकीज़ बहुत क्रंची हैं। इसमें मौजूद नट्स एंड रेज़िन्स कुकीज़ के टैक्शर को अच्छा बनाते हैं। जहां तक मिठास की बात है यह कुकीज़ ज्यादा मीठी नहीं है। इनमें परफेक्ट मिठास है। मुझे यह कुकीज़ पसंद आई हैं। मैं इस प्रोडक्ट की सलाह जरुर दूंगी।
नुपुर अग्रवाल कालरा- बेकर और बाइकर
यह बेकर और बाइकर हैं। मिश्री मम्स में नई मम हैं नुपुर कालरा जिन्होंने अपने खुद के नियम बनाएं हैं। नुपुर का अपना सफल ब्रांड एनके हेल्दी बैक है। यह ब्लॉगर भी हैं और इन्होंने अभी ऑनलाइन एक समुदाय बनाया है जिसमें लोग खाने, घूमने आदि चीजों के लेकर एक दूसरे से जुड़ सकते हैं। स्थायी खाद्य उद्यमों को बढ़ावा देना इस ऑनलाइन समुदाय के मुख्य मकसद में से एक है। मिश्री मम्स में आपका स्वागत है।