मिश्री मम्स रिव्यू- श्री श्री तत्व हनी (Mishry Mums Review: Sri Sri Tattva Honey)
श्री श्री तत्व ब्रांड को ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाने के लिए जाना जाता है। श्री श्री तत्व हनी को लेकर मिश्री मम स्मिता आनंद का क्या कहना है, यहां से जानें।
मिश्री मम स्मिता आनंद ने श्री श्री तत्व हनी का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं कि इस प्रोडक्ट को लेकर इनका क्या कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
शहद 500 ग्राम बोतल में आता है। यह गाढ़ा और अच्छा दिखता है। इसकी पैकेजिंग अच्छी है। पोषण तत्व के बारे में पैक पर साफ जानकारी दी हुई है।
श्री श्री तत्व हनी, 500 ग्राम (2 का पैक)
ब्रांड 100% प्राकृतिक हनी का दावा करती है।
कीमत- 475/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन-
यह भी पढ़ें- बेस्ट हनी ब्रांड (बिना चीनी के)
सबसे पहले जब मैंने शहद की एक चम्मच टेस्ट की तो मुझे गर्माहट महसूस हुई। इसका फ्लेवर जंगली शहद की तरह लगा रहा है। यह बहुत अच्छा है और इसकी महक भी सुंदर है।
इसकी स्थिरता परफेक्ट है। यह गाढ़ा है और बहुत अच्छा टैक्शर है। मैं इस प्रोडक्ट की सलाह सभी को दूंगी।
मिश्री मम स्मिता आनंद-खेल परिधान डिजाइनर के बारे में
यह पोटर, परिधान डिजाइनर, खाना पसंद करने वाली और तीन बच्चों की मां हैं। स्मिता व्यस्त महिला हैं जिनको अपने दिन में कई तरह के रूप निभाने में मज़ा आता है। अपने परिवार की अच्छी सेहत का खास ध्यान रखने के साथ- साथ यह सही पोषण की मात्रा पर भी ध्यान देती हैं। यह आध्यात्मिकता और विचारधारा पर किताबें पढ़ना पसंद करती हैं और इस बात को मानती हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी रूप को चुनता है तो उस रूप में अपने आपको वास्तविकता में बदल सकता है।