मिश्री मम्स रिव्यू- रॉ प्रसरी मैंगो आल्मंड मिल्क (Mishry Mums Review: Raw Pressery Mango Almond Milk)
raw-pressery mango almond milk

मिश्री मम्स रिव्यू- रॉ प्रसरी मैंगो आल्मंड मिल्क (Mishry Mums Review: Raw Pressery Mango Almond Milk)

रॉ प्रेसरी मैंगो आल्मंड मिल्क के बारे में मिश्री मम सीमा जैन कृष्णा का क्या कहना है यहां से जानें।

मिश्री मम सीमा जैन कृष्णा का क्या कहना है रॉ प्रेसरी मैंगो आल्मंड मिल्क के बारे में यहां से जानें।

फर्स्टइंप्रेशन

जब भी मैं बिना डेयरी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से केक बनाती हूं तब मैं मैंगो आल्मंड मिल्क का इस्तेमाल करती हूं। बादाम और आम के दूध के फायदे कई सारे होते हैं। यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनको लैक्टोज है। यह बहुत सुविधाजनक प्रोडक्ट है और अच्छी क्वालिटी की बोतल में आता है। 200 एमएल बोतल की कीमत 80 रुपए है। मुझे लगता है इस कीमत पर यह प्रोडक्ट किफायती है।

रॉ प्रेसरी मैंगो आल्मंड मिल्क

यह डेयरी फ्री दूध है। डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी होने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

मात्रा- 200 एमएल, कीमत- 80/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

टेस्टिंग सेशन

स्वाद की बात करें तो यह बहुत अच्छा प्रोडक्ट है। मैं एक बेकर हूं और यह ड्रिंक मैं बहुत इस्तेमाल करती हूं। पूरी तरह से देखा जाए तो मुझे यह प्रोडक्ट अच्छा लगा है और मैं इसकी सलाह जरुरी दूंगी।

वीडियो- मिश्री मम सीमा जैन कृष्णा रिव्यू रॉ प्रेसरी मैंगो आल्मंड मिल्क

https://www.youtube.com/watch?v=5_7ftqNwUeo&feature=emb_logo

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments