मिश्री मम्स रिव्यू- मिस्टर मखाना रोस्टिड पुदीना पार्टी (Mishry Mums Review: Mr. Makhana Roasted Foxnuts- Pudina Party)
मिस्टर मखाना रोस्टिड मखाना पुदीना पार्टी प्रोडक्ट को लेकर मिश्री मम शम्पा मोइत्रा का क्या कहना, यहां से जानें।
मिश्री मम शम्पा मोइत्रा ने मिस्टर मकाना रोस्टिड फोक्सनट्स पुदीना पार्टी का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इस प्रोडक्ट को लेकर इका क्या कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मखाने के पैक पर दावा किया गया है कि इनको ऑलिव ऑयल में रोस्ट किया गया है। 50 ग्राम पैक की कीमत 120 रुपए है। मुझे यह प्रोडक्ट किफायती लगी है। पैकेजिंग को लेकर कोई खास बात नहीं है, पैकेजिंग रेगुलर है। मेरे परिवार में यह आम स्नैक्स है इसलिए टेस्ट करने के लिए मैं उत्साहित हूं। यह रेडी-टू-ईट पैक में आते हैं जिस कारण इ्न्हें रोस्टि करने की जरुरत नहीं है।
मिस्टर मखाना रोस्टिड फॉक्सनट्स- पुदीना पार्टी
मखाने को ऑलिव ऑयल में रोस्टि किया गया है। इसके कई फ्लेवर हैं- पीरी-पीरी, हिमालय सॉल्ड और पेपर आदि।
मात्रा- 50 ग्राम, कीमत- 120/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
मखाने में जो बात मुझे अच्छी नहीं लगी है वो है कि इनमेें नमक ज्यादा है और इसमें जो खट्टास है वो भी मुझे अच्छी नहीं लगी है। इसमें आर्टिफिशल फ्लेवर भी हैं, मेरी नापसंद का यह भी एक कारण है। मैं इस प्रोडक्ट को नहीं खरीदूंगी और किसी को खरीदने की सलाह भी नहीं दूंगी।