मिश्री मम्स रिव्यू- मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स (Mishry Mums Review: Maggi Special Masala Noodles)
इसमें पीसे और खड़े मसालों का मिश्रण है। मैगी 2 मिनट स्पेशल मसाला इंस्टेंट नूडल्स का टेस्टमेकर ज्यादा मसालेदार है। ऐसा कहना मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी का है।
मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी का क्या कहना है मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स को लेकर यहां से जानें।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
इसमें 20 अलग-अलग मसालों और हर्ब का परफेक्ट मिश्रण है। देश के अलग-अलग कोनों से लाएं गए मसालों को एक साथ रोस्ट किया गया है। इस पैक की कीमत 15/- रुपए है जो मेरे अनुसार किफायती दाम है।
मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स
नूडल्स में 20 मसालों का परफेक्ट मिश्रण है। यह शाम के स्नैक्स के लिए परफेक्ट है।
कीमत- 180/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
रेगुलर मैगी की तरह मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स बनाना बेहद आसान है। मेरे स्वाद के अनुसार यह ज्यादा मसालेदार है। नूडल्स में मसाला कम करने के लिए इसमें चीज़ डाल सकते हैं।
सर्दी या बारिश के मौसम में यह बहुत अच्छा शाम का स्नैक्स बन सकता है। जिन लोगों को अच्छा स्पाइसी स्नैक्स खाना है उन लोगों को मैं इस प्रोडक्ट की सलाह दूंगी।
कनिका मैनी तिवारी- संस्थापक निदेशक, सी.ई.ओ
हमारी मिश्री मम ‘एक महिला सेना’ कहावत पर भरोसा करती हैं। कनिका मैनी तिवारी तीन बच्चों की मां हैं और अमायरा नाम की ब्रांड की संस्थापक हैं जो बच्चों के एथनिक कपड़े बनाती हैं। इनका मकसद संतुष्ट ग्राहकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने का है।