मिश्री मम्स रिव्यू- टाटा सपन्न मल्टी-ग्रेन खिचड़ी (Mishry Mum Reviews: Tata Sampann Multi-Grain Khichdi)
tata sampan khichdi

मिश्री मम्स रिव्यू- टाटा सपन्न मल्टी-ग्रेन खिचड़ी (Mishry Mum Reviews: Tata Sampann Multi-Grain Khichdi)

टाटा सपन्न मल्टी-ग्रेन खिचड़ी सिंपल डिश है जिसमें प्रेज़रवेटिव नहीं है। इस प्रोडक्ट को लेकर मिश्री मम का यह कहना है…

हमारी मिश्री मम पूजा दलाल ने टाटा सपन्न मल्टी-ग्रेन खिचड़ी का रिव्यू किया है।

टाटा सपन्न मल्टी-ग्रेन खिचड़ी

इसका स्वाद मसालेदार है।

कीमत- 70/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

फर्स्टइंप्रेशन

टाटा सपन्न मल्टी- ग्रेन खिचड़ी आकर्षित पैकेजिंग में आती है। पैक पर खिचड़ी बनाने की विधि साफ- साफ दी गई है। यह जानकारी सिंपल है और इसको फोलो करना आसान है। इसमें ज्यादा काम करने की जरुरत नहीं है। 200 ग्राम पैक 70/- रुपए का है जो मेरे अनुसार किफायती दाम है।

यह भी पढ़ें- टाटा संपन्न 6 ग्रेन किचड़ी मिक्स

टाटा सपन्न मल्टी-ग्रेन खिचड़ी रिव्यू
पूरा वीडियो नीचे से देखें

टेस्टिंग सेशन

खिचड़ी बनने के बाद दिखने में खिचड़ी मुझे आकर्षित नहीं लगी है। इसका स्वाद भी खास नहीं है। मुझे इसका स्वाद मसालेदार लगा है।

इस प्रोडक्ट की सलाह मैं नहीं दूंगी। मुझे यह ज्यादा मसालेदार लगा है और साथ ही देखने में भी खिचड़ी पसंद नहीं आई है।

https://www.youtube.com/watch?v=EVBk-3z-HMo&feature=emb_logo

मिश्री मम पूजा दलाल-होम मेकर के बारे में
पूजा दलाल घूमना, पढ़ना पसंद करती हैं और बहुत एक अच्छी कुक भी हैं। इन सभी के साथ यह दादी मां भी हैं। पूजा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की पत्नी हैं। यह अपनी जिंदगी का हर एक पल पूरी तरह से जीती हैं और हर पल को उत्सव की तरह मनाती हैं। इनके अनुसार उम्र सिर्फ नंबर है और जिंदगी के अनुभवों का मज़ा लेना ही असली मज़ा है। घूमने से इनके चेहरे पर मुस्कान आती है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments