महक मिल्क-एन-नट रिव्यू (Mahak Milk-N-Nut Review)
Mahak Milk-N-Nut Review

महक मिल्क-एन-नट रिव्यू (Mahak Milk-N-Nut Review)

क्या आपको नारियल फ्लेवर पसंद है? हमें महक मिल्क-एन-नट (Mahak Milk-N-Nut) कैंडी बेहद स्वादिष्ट लगी है। लेकिन इसका स्वाद और टैक्शर कैसा है।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

मिल्क-एन-नट टॉफी मीठी और स्वादिष्ट होती हैं। इनमें मौजूद नारियल के फ्लेवर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। आजतक जितनी भी हमने नारियल की टॉफी खाई है उनमें से यह बेस्ट है।

टॉफी देखते ही उतनी ही खुशी मिलती है जितनी खुशी फ्री में धनिया- मिर्च लेने में मिलती है। बड़े होने पर चाहे हमारा स्वाद बदल जाए लेकिन टॉफी और कैंडी खाने के लिए हम कभी बड़े नहीं होते हैं। जहां चॉकलेट, ऑरेंज और कारमेल टॉफी को बेहद पसंद किया जाता है वहीं नारियल फ्लेवर की टॉफी को भी प्यार किया जाता है। नारियल फ्लेवर की टॉफी और डेजर्ट बहुत स्वादिष्ट लगते हैं जिस कारण से महक मिल्क-एन-नट को ऑनलाइन बहुत खरीदा जा रहा है। हमने मिल्क-एन-नट टॉफी का रिव्यू किया है क्योंकि इनका दावा है कि ‘टॉफी नहीं, मिठाई है’। आइए देखते हैं कि यह दावा सही है या नहीं।

 

महक मिल्क-एन-नट से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About Mahak Milk-N-Nut)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

 

  • एक कैंडी 3 ग्राम की है।
  • यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  • यह प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
  • इस प्रोडक्ट के 100 ग्राम से 400.7 किलो कैलोरी मिलती है।

 

#फर्स्टइंप्रेशन महक मिल्क-एन-नट

कीमत और पैकेजिंग – महक मिल्क-एन-नट नीले रंग की पैकेजिंग में आती हैं जिसमें हर एक टॉफी अलग – अलग पैक की गई है। एक पैक में 100 टॉफी आती हैं जिसकी कीमत 100/- रुपए है। इसका मतलब है कि 1 टॉफी 1/- रुपए की है।

 

Mahak Milk-N-Nut Toffee Candy
महक मिल्क-एन-नट पैकेजिंग
इमेज क्रेडिट – mishry.com

सामग्री – लिक्विड ग्लूकोज, चीनी, नारियल पाउडर (9.4%), दूध सोलिड (6.8%), एडिबल हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल ऑयल, राइस क्रिस्पीस, पायसीकारी (emulsifiers)। इसमें प्रमाणित सिंथेटिक फूड रंग और आर्टिफिशियल नारियल फ्लेवर भी है।

 

Mahak Milk-N-Nut Candy
महक मिल्क-एन-नट स्वाद और टैक्शर
इमेज क्रेडिट – mishry.com

टैक्शर और स्वाद – जब हम कैंडी का रिव्यू करते हैं तो हमारे लिए स्वाद और चबाने में कैसी है जैसी बातें महत्वपूर्ण होती हैं। महक मिल्क-एन-नट स्वादिष्ट हैं और इनका नारियल का स्वाद हमें बेहद पसंद आया है।

कैंडी का मीठा और नारियल का स्वाद बहुत अच्छा है और कैंडी खाने के बाद का स्वाद बहुत स्वादिष्ट है। यह उन कैंडी में से है जिन्हें चबाने के बाद आखिर में यह जल्दी से घुल जाती है। हालांकि इसमें चीनी है लेकिन आखिर में आपको लगता है कि मुंह में नारियल के छिलके मुंह में रह जाते हैं।

 

Coconut lovers will love Mahak Group’s Milk-N-Nut Candy
महक मिल्क-एन-नट रिजल्ट
इमेज क्रेडिट – mishry.com

नारियल की टॉफी का स्वाद आपको बचपन के दिनों में ले जाता है जिन्हें आप रोजाना खाते हैं। इसमें सिर्फ 9.4% नारियल पाउडर और लिक्विड ग्लूकोस है जैसी बात ना देखी जाए तो यह एक अच्छी टॉफी है।

 

mahak-milk-n-nut

महक मिल्क-एन-नट

नारियल की टॉफी स्वादिष्ट और चबाने वाली है। हमें महक मिल्क-एन-नट टॉफी बेहद पसंद आई है।

कीमत – 100/- रुपए*

टॉफी की मात्रा – 100

*कीमत रिव्यू के समय

अगर आपको नारियल की टॉफी पसंद है तो एक टॉफी खाने के बाद आप अपने आपको रोक नहीं पाएंगे।

मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से महक मिल्क-एन-नट को 4.5 मिश्री मिलते हैं।

 

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments