कराची बेकरी स्वीट्स रिव्यू (Karachi Bakery Sweets Review – Ideal Place For Iconic Sweets)
कराची बेकरी (Karachi Bakery) के अंजीर रोल्स बनाने के लिए अंजीर, काजू और पिस्ता इस्तेमाल किया गया है।
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
कराची बेकरी (Karachi Bakery) के अंजीर रोल्स मीठे हैं। अंजीर और काजू स्वादिष्ट और ताज़ा लगते हैं। जिन्हें अंजीर पसंद हैं उन लोगों को कराची बेकरी के सॉफ्ट, मुलायम अंजीर रोल्स जरूर पसंद आएंगे।
कराची बेकरी ने अपनी शुरुआत 1950 में की थी जो अब कई प्रकार के बिस्किट और मिठाई के लिए पॉपुलर है। यह हैदराबाद में स्थित है लेकिन देश में ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्होंने कराची बेकरी के प्रतिष्ठित फ्रूट बिस्किट नहीं खाए होंगे। जिस वजह से इनकी टैग लाइन ‘हैदराबाद फेमस वल्ड ओवर’ परफेक्ट है।
कराची बेकरी की कई प्रकार की मिठाई हैं जैसे कि अंजीर रोल्स, अंजीर बर्फी, ड्राई फ्रूट लड्डू, मिल्क मैसूर पाक और सोन पापड़ी। इस बार रिव्यू के लिए हमने कराची बेकरी के अंजीर रोल्स को चुना है। रिव्यू के दौरान हमने स्वाद और टैक्शर जैसी बातों पर ध्यान दिया है। इसके साथ ही हमने कीमत, पैकेजिंग और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
विषय सूची
कराची बेकरी स्वीट्स से जुड़ी जरूरी बातें
त्यौहार हो या न हो, मिठाई सभी को पसंद होती है। कराची बेकरी की कई प्रकार की मिठाई पूरे देश में उपलब्ध हैं। कराची बेकरी स्वीट्स से जुड़ी अधिक जानकारी आप यहां से ले सकते हैं।
1. ब्रांड की खासियत
इस ब्रांड की खासियत इनके सदाबहार फ्रूट बिस्किट हैं। बटरी बिस्किट के साथ फल के टुकड़े प्रतिष्ठित हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। खजूर की मिठाई के अलावा इनके उस्मानिया बिस्किट भी बहुत पॉपुलर हैं।
2. उपलब्ध मिठाई
कराची बेकरी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नीचे दी गई मिठाई कुछ इस प्रकार हैं-
- सोन पापड़ी
- अजमीरी कलाकंद
- अनार भोग
- बादाम लोटस
- बादाम पकीजा
- बालूशाही
- बेसन गजक
- ड्राई फ्रूट अंजीर कतली
- ड्राई फ्रूट हनी बाटी
- ड्राई फ्रूट हनी लड्डू
- ड्राई फ्रूट कसाटा
- ड्राई फ्रूट सैंडविच
- काजू एप्पल
- काजू गजक
- काजू कतली
- काजू कलश
- काजू केसर कतली
- काजू कुसुम कली
- काजू पान
- केसर मलाई पेड़ा
- खोया पान
- कोवा बादाम रोल
- कोवा चॉकलेट बर्फी
- कोवा परवल
- कोवा पूरी
- मलाई रोल
- मैंगो बाटी
- मिल्क केक
- नागीना
- रिमझिम रसगुल्ला
- अंजीर रोल
- रोज़ बाटी
- कलाकंद
- काला जामुन
- कराची प्रीमियम डेट्स हलवा
- मिल्क मैसूर पाक
- ड्राई फ्रूट
- बर्फी
- अंजीर ड्राई फ्रूट बर्फी
3. कीमत
सभी कराची बेकरी स्वीट्स की कीमत अलग- अलग है। कराची बेकरी के 300 ग्राम अंजीर रोल की कीमत 400/- रुपए है। महंगी सामग्री जैसे की काजू, केसर और अंजीर से बनाई गई मिठाई की कीमत ज्यादा होती है वहीं रोजाना इंस्तेमाल में आने वाली सामग्री जैसे कि नारियल, दूध आदि से बनाई गई मिठाई सस्ती होती हैं।
4. उपलब्धता
कराची बेकरी स्वीट्स इनके स्टोर से खरीद सकते हैं। या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं। कराची बेकरी के प्रोडक्ट आप अमेज़न या फिल्पकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
कराची बेकरी के अंजीर रोल्स से जुड़ी जरूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
1. अंजीर रोल्स
कराची बेकरी के अंजीर रोल के 300 ग्राम पैक की कीमत 400/- रुपए है। अंजीर रोल्स भूरे रंग के रोल्स अप हैं जिसमें हमें ज्यादा मात्रा में अंजीर के बीज और काजू साफ- साफ दिख रहे थे।
अंजीर रोल में मिठास अंजीर से आती है। पैक पर दी गई सामग्री लिस्ट के अनुसार मिठाई में एडेड शुगर नहीं है। इस मिठाई में काजू और पिस्ता से क्रंच मिलता है।
अंजीर रोल्स का स्वाद ताज़ा है और कई दिनों तक पैक खुले रहने के बाद और की बार टेस्ट करने के बाद भी फ्लेवर में किसी तरह का बदलाव नहीं आता है। पैक खोलने के बाद हमने मिठाई फ्रिज में नहीं रखी।
मिठाई में अंजीर के फ्लेवर के साथ घी की हल्की खुशबू है।
अंजीर रोल की पोषण की जानकारी 100 ग्राम के अनुसार-
एनर्जी | 480 किलो कैलोरी |
प्रोटीन | 5 ग्राम |
कुल फैट | 18 ग्राम |
कार्बोहाइड्रेट | 60 ग्राम |
कैल्शियम | 7.8 एमजी |
शुगर | नहीं है |
आयरन (एफई) | 3.0 एमजी |
खूबियां
- कराची बेकरी के 300 ग्राम अंजीर रोल की कीमत 400/- रुपए है।
- अंजीर रोल की शेल्फ लाइफ 45 दिन की है।
- सामग्री में अंजीर, काजू, शुगुर फ्री जेल (एफओएस), घी (गाय का) और पिस्ता शामिल हैं।
- इसमें प्रमाणित सिथेंटिक फूड कलर है।
- यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।
- इस प्रोडक्ट के 100 ग्राम से 480 किलो कैलोरी मिलती है।
अच्छी बातें
- अंजीर रोल में मुलामय मिठास है।
- अंजीर की प्राकृतिक मिठास के अलावा इसमें किसी और तरह की मिठास नहीं है।
- फजी अंजीर रोल्स के साथ काजू का क्रंच स्वादिष्ट लगता है।
किसके लिए बेस्ट है?
कराची बेकरी के अंजीर रोल्स उन लोगों के लिए हैं जिन्हें अंजीर का फ्लेवर पसंद है और कम मीठा खाते हैं।
FAQs
1. कराची बेकरी की सबसे पॉपुलर मिठाई क्या है? (What is the most popular sweet at Karachi Bakery?)
कराची बेकरी के सबसे पॉपुलर इनके फ्रूट बिस्किट और उस्मानिया बिस्किट हैं। मिठाई में मैसूर पाक और अंजीर की मिठाई काफी पॉपुलर हैं।
2. कराची बेकरी का मालिक कौन है? (Who owns Karachi Bakery?)
कराची बेकरी की शुरुआत खानचंद रमनानी के द्वारा हैदराबाद में की गई थी और अब परिवार के द्वारा बिजनेस संभाला जा रहा है।
3. क्या कराची बेकरी के प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैं? (Are Karachi bakery products available online?)
हां। कराची बेकरी के कुछ बिस्किट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जैसे कि फ्रूट बिस्किट, उस्मानिया कुकीज़, काजू कुकीज़, खजूर के बिस्किट।
दूध से बनी मिठाई या जिन मिठाई को 2-3 दिन के अंदर खाना होता है उन्हें ऑनलाइन नहीं बेचा जाता है।
4. क्या कराची बेकरी स्वीट्स स्विगी पर उपलब्ध है? (Are Karachi bakery sweets available on Swiggy?)
हां। कुछ जगह पर कराची बेकरी स्विगी पर है। हर जगह पर नहीं है।
आखिर में
कराची बेकरी के अंजीर रोल सॉफ्ट और स्वादिष्ट हैं जिन्हें असली अंजीर के उपयोग से बनाया गया है। इसमें मुलायम मिठास अंजीर से आती है। अगर आपको मीठा खाने का मन है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
क्या आपने इससे पहले कराची बेकरी की मिठाई ट्राई की है? आपकी पसंदीदा मिठाई के बारे में हमें कमेंट में जरूर बताएं।
मिठाई/ डेजर्ट से जुड़े अधिक रिव्यू
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।