जैबसन्स पीनट रिव्यू - 9 फ्लेवर (Jabsons Peanuts Review – We Reviewed 9 Flavours)
Jabsons Peanuts Review

जैबसन्स पीनट रिव्यू – 9 फ्लेवर (Jabsons Peanuts Review – We Reviewed 9 Flavours)

जैबसन्स पीनट (Jabsons Peanuts) के हमने 9 फ्लेवर ट्राई किए हैं। कुछ फ्लेवर से भरपूर हैं वहीं कुछ का फ्लेवर सामान्य है। हमारा पसंदीदा पीनट फ्लेवर है…

अगर आपको स्नैक्स के तौर पर मूंगफली खाना पसंद है लेकिन मूंगफली छीलने वाला काम बड़ा लगता है तो पैक्ड मूंगफली आसानी से उपलब्ध हैं जिन्हें छीलने की जरूरत नहीं होती है और भुनी होती हैं। यह आपका पसंदीदा स्नैक बन सकती है।

जैबसन्स, पॉपुलर पैक्ड पीनट कंपनी है जिसकी स्थापना 25 साल पहले हुई थी। मूंगफली के अलावा जैबसन्स के कई प्रोडक्ट हैं जैसे कि चना जोर, रोस्टेड पीनट नींबू पुदीना, फ्लेवर चना, गजक, चिक्की। जैबसन्स पीनट रिव्यू के लिए हमने 9 फ्लेवर ऑनलाइन ऑर्डर किए थे। स्पाइसी और क्लासिक कैटेगरी में हमारा पसंदीदा फ्लेवर हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यह रिव्यू पूरा पढ़ सकते हैं।

जैबसन्स पीनट से जुड़ी जरूरी बातें

जैबसन्स पीनट 12 फ्लेवर में उपलब्ध हैं। जैबसन्स पीनट रिव्यू में शामिल किए गए फ्लेवर हैं – स्पाइसी मसाला, भरूची, ब्लैक पेपर, क्लासिक सॉलटिड, हींग जीरा, चिली गार्लिक, वसाबी, बारबेक्यू, तंदूरी।

जैबसन्स भरूच की मूंगफली गुजरात की रेतीली मिट्टी (sandy soil) में उगाई जाती है। सदियों पुरानी हैंड रोस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से मूंगफली की प्राकृतिक मिठास बरकरार रखने में सहायता मिलती है। हमारा पसंदीदा फ्लेवर जानने के लिए यह रिव्यू पूरा पढ़ सकते हैं।

1. उपलब्ध फ्लेवर

जैबसन्स पीनट में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। क्लासिक सॉल्टेड पीनट से लेकर वसाबी फ्लेवर पीनट तक, जैबसन्स पीनट के कई फ्लेवर उपलब्ध हैं – 

  • स्पाइसी मसाला
  • भरूची
  • ब्लैक पेपर
  • क्लासिक सॉल्टेड
  • हींग जीरा
  • वसाबी
  • बारबेक्यू
  • तंदूरी
  • नींबू पुदीना
  • थाई स्वीट चिली
  • रोस्टेड अनसॉल्टेड पीनट

2. सामग्री

जैबसन्स पीनट गुजरात की मिट्टी में उगाई जाती हैं। इन प्रीमियम क्वालिटी की मूंगफली को हाथ से भुना जाता है जिससे प्राकृतिक मिठास बरकरार रहती है। 

इन सभी फ्लेवर में रिफाइंड बिनौला का तेल (refined cottonseed oil) और नमक इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फ्लेवर के अनुसार सामग्री का उपयोग किया गया है।

3. कीमत

जैबसन्स पीनट 35 ग्राम, 40 ग्राम, 140 ग्राम, 150 ग्राम, 180 ग्राम पैक में उपलब्ध है। छोटे पैक की कीमत 15/- रुपए है वहीं बड़े पैक की कीमत 60/- से 70/- के बीच में है। फ्लेवर पर कीमत निर्भर करती है।

4. पोषण

औसत, एक सर्विंग (30 ग्राम) में लगभग 190 कैलोरी होती है। रोस्टेड पीनट में 15-16 ग्राम फैट, 6-7 ग्राम प्रोटीन, 5-6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट है। इन वैल्यू में फ्लेवर के अनुसार बदलाव हो सकता है इसलिए सेवन करने से पहले पोषण लेबल जरूर पढ़ें।

5. मात्रा

जैबसन्स पीनट 35 ग्राम, 40 ग्राम, 140 ग्राम, 150 ग्राम, 180 ग्राम पैक में उपलब्ध है।

6. पैकेजिंग

अधिकतर जैबसन्स पीनट रेगुलर रेडी-टू-ईट स्नैक पैक में उपलब्ध है। पैक दोबारा बंद नहीं किए जा सकते हैं। जैबसन्स भरूच पीनट हवा बंद पैकेजिंग में आते हैं।

7. उपलब्धता

जैबसन्स पीनट के अधिकतर फ्लेवर ऑनलाइन या स्टोर पर उपलब्ध है। जैबसन्स पीनट आप जैबसन्स की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। जैबसन्स पीनट रिव्यू के लिए हमने यह प्रोडक्ट अमेज़न से ऑर्डर किया था।

8. खासियत

छिली हुई, भुनी हुई, मसालेदार मूंगफली सिर्फ कुछ ब्रांड की मार्केट में उपलब्ध है। जैबसन्स पीनट की खासियत है- मूंगफली की क्वालिटी और मूंगफली भूनने की तकनीक।

गुजरात की रेतीली मिट्टी में मूंगफली को उगाया जाता है। जैबसन्स कंपनी गुजरात के भरूच में स्थित है और इनके द्वारा अच्छी क्वालिटी की मूंगफली इस्तेमाल की जाती हैं।

आपको बता दें कि मूंगफली भूनने के लिए हैंड रोस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे मूंगफली में प्राकृतिक मिठास बरकरार रहता है।

जैबसन्स पीनट रिव्यू करते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखा गया

जब भी फ्लेवर पीनट की बात होती है तो हम उम्मीद करते हैं कि मूंगफली फ्लेवर भरपूर हो। रिव्यू के दौरान मसाला, स्वाद, क्रंच और ताज़ापन जैसी बातों का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही क्वालिटी, खुशबू, पैकेजिंग जैसी बातों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई है।

1. स्वाद

मूंगफली अधिकतर लोगों का पसंदीदा स्नैक होता है। एक बार इन्हें खाना शुरू करने के बाद रुकना मुश्किल हो सकता है। एक मुठ्ठी मूंगफली खाना हमेशा कम ही लगता है। इसमें स्वाद बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है? क्या मूंगफली स्वादिष्ट है? क्या हम इस प्रोडक्ट को दोबारा खरीदना चाहेंगे? या फिर एक बार मूंगफली खाने के बाद हमने पैक बंद कर दिया?

2. फ्लेवर

आमतौर पर फ्लेवर कुछ इस प्रकार होते हैं – मीठा, नमकीन, खट्टा, मसालेदार आदि। जैबसन्स पीनट रिव्यू में हमने इस बात पर ध्यान दिया है कि क्या फ्लेवर बहुत कम है, बहुत ज्यादा है या परफेक्ट है। क्या पैक पर दी गई फ्लेवर की जानकारी पैक के अंदर भी है? फ्लेवर कैसा था?

3. ताज़ापन और क्वालिटी

पैक्ड मूंगफली का ताज़ापन बरकरार रखने के लिए इन्हें सही तरीके से स्टोर करना जरूरी है। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब पहली बार पैक खोलने पर मूंगफली का स्वाद ताज़ा हो।

कई बार ऐसा होता है कि मूंगफली का पैक खोलते ही बासी, तेल जैसी महक आती है। इससे पता चलता है कि मूंगफली को खराब तरीके से पैक या स्टोर किया गया है।

क्या मूंगफली की सतह मुलायम थी या दरदरी थी? मूंगफली के साइज पर भी ध्यान दिया गया था। इन सभी चीजों से मूंगफली की क्वालिटी के बारे में पता चलता है।

4. खुशबू

हम सभी को पता है कि सबसे पहले हम अपनी आंखों से खाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि असलियत में टेस्टिंग का प्रोसेस नाक से शुरू होता है? खाने की खुशबू नाक से सीधा दिमाग में जाती है जिससे फ्लेवर के बारे में पता चलता है।

क्या पैक पर दिया गया फ्लेवर पैक के अंदर भी वैसा ही है? क्या पैक खोलने के बाद मूंगफली बासी और ऑयली लग रही थी?

5. कीमत

जैबसन्स पीनट की कीमत सामान्य है? क्या क्वालिटी के अनुसार कीमत जायज़ है?

जैबसन्स टेस्टिंग सेशन
जैबसन्स टेस्टिंग सेशन

जैबसन्स पीनट रिव्यू

जैबसन्स पीनट रिव्यू का टेस्टिंग सेशन लगभग दो दिन तक चला जिसमें अलग- अलग लोगों ने रिव्यू किया था। हम जानना चाहते थे कि अलग- अलग उम्र के लोग किस तरह की मूंगफली और फ्लेवर पसंद करते हैं।

जैबसन्स पीनट फ्लेवर से जुड़ी विस्तार से जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

 

जैबसन्स पीनट कीमत मात्रा मुख्य सामग्री शेल्फ लाइफ
स्पाइसी मसाला 60/- रुपए 140 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • नमक
  • मिर्च (1.2%)
6 महीने
भरूची 60/- रुपए 150 ग्राम
  • मूंगफली
  • नमक
3 महीने
पैपर 60/- रुपए 140 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • काली मिर्च (3%)
6 महीने
क्लासिक सॉल्टेड 60/- रुपए 180 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • नमक
6 महीने
हींग जीरा 15/- रुपए 40 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • नमक
  • जीरा
  • मिर्च
  • हींग
6 महीने
वसाबी 70/- रुपए 140 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • नमक, चीनी
  • सोय सॉस
  • सरसों
6 महीने
बीबीक्यू रोस्टेड 15/- रुपए 35 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • नमक, चीनी
  • मसाले
6 महीने
तंदूरी 15/- रुपए 35 ग्राम
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • मिक्स्ड मसाले और हर्ब
6 महीने
चिली गार्लिक 60/- रुपए 140 grams
  • मूंगफली
  • रिफाइंड बिनौला का तेल
  • नमक
  • हरी मिर्च
  • लहसुन
  • अमचूर
6 महीने

1. जैबसन्स पीनट स्पाइसी मसाला – मिश्री टॉप पिक (स्पाइसी)

हमने जैबसन्स पीनट स्पाइसी मसाला का 140 ग्राम पैक 60/- रुपए का ऑर्डर किया। मूंगफली गुलाबी और लाल रंग के दोबारा बंद नहीं होने वाले पैक में आती है।

हमें अच्छा लगा कि कैसे मूंगफली पर मसाला मिक्स लगा हुआ है। मूंगफली में अमचूर का स्वाद और खुशबू थी।

हम मसालेदार मूंगफली की तलाश में थे और हमें मसाले मूंगफली मिली! लाल मिर्च का स्वाद सहन करने लायक था और यह मीडियम स्पाइसी पीनट अच्छा बार स्नैक बन सकती है।

अगर आपको मसालेदार मूंगफली पसंद है तो यह आपके लिए है। इन सभी वजह से जैबसन्स पीनट स्पाइसी मसाला हमारा टॉप पिक बना है।

जैबसन्स पीनट - स्पाइसी मसाला
जैबसन्स पीनट - स्पाइसी मसाला

खूबियां

  • जैबसन्स पनीट स्पाइसी मसाला फ्लेवर में इंडियन मसालों का मिश्रण है।
  • इसमें मसाले के रूप में लाल मिर्च, नमक और अमचूर का इस्तेमाल किया गया है।
  • 140 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है।

अच्छी बातें

  • मूंगफली हैंड रोस्टेड है।
  • सभी मूंगफली पर मसाला एक जैसी मात्रा में लगा है।
  • स्पाइसी फ्लेवर पसंद करने वालो के लिए अच्छा स्नैक बन सकता है।

किसके लिए बेस्ट है?

जैबसन्स पीनट स्पाइसी मसाला, मसालेदार फ्लेवर पसंद करने वालो के लिए है। यह बहुत ज्यादा मसालेदार नहीं है इसलिए मीडियम मसाला खाने वाले लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं।

2. जैबसन्स पीनट भरूची – मिश्री टॉप पिक (क्लासिक)

जैबसन्स भरूची पीनट हवा बंद पैक में आती है। 150 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है। मसाला फ्लेवर के मुकाबले इस फ्लेवर की शेल्फ लाइफ कम है।

भरूची पीनट का छिलका नहीं उतारा गया है। यह हैंड रोस्टेड है जिनमें एडेड ऑयल, रंग और फ्लेवर नहीं है। मूंगफली का साइज बड़ा है जो क्रंची है जिस वजह से क्लासिक कैटेगरी में यह हमारा टॉप पिक है।

जैबसन्स भरूच पीनट की क्वालिटी बिल्कुल सही है! इन्हें चाट, साबूदाना खिचड़ी, पीनट बटर, चटनी आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

जैबसन्स पीनट भरूची
जैबसन्स पीनट भरूची

खूबियां

  • मूंगफली हवा बंद पैक में आती है।
  • सौराष्ट्र खेत से इन्हें हाथों से तोड़ा गया है।
  • 140 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 3 महीने की है।
  • सामग्री में मूंगफली और नमक का उपयोग किया गया है।

अच्छी बातें

  • शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए मूंगफली को फ्रोज (froze) किया जा सकता है।
  • नमक की मात्रा बैलेंस है।
  • पीनट बटर, चटनी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि नमक की मात्रा बैलेंस है।

किसके लिए बेस्ट है?

अगर आप प्लेन, हल्की नमकीन, क्रिस्पी, हवा बंद पैक वाली मूंगफली ढूंढ रहे हैं तो यह फ्लेवर आपके लिए है।

3. जैबसन्स पीनट ब्लैक पैपर – रनरअप

नमक और मिर्च की जोड़ी क्लासिक है। इस फ्लेवर में काली मिर्च और नमक का फ्लेवर परफेक्ट है जिस वजह हम इस फ्लेवर की सलाह देते हैं।

पैक खोलते ही काली मिर्च की खुशबू मिली थी। जैबसन्स पीनट पर काली मिर्च की दरदरी कोटिंग थी और देखने में तेल लग रहा था। लेकिन यह करने के बावजूद खाते समय तेल महसूस नहीं हो रहा था।

जैबसन्स पीनट - ब्लैक पैपर
जैबसन्स पीनट - ब्लैक पैपर

खूबियां

  • मूंगफली पर काली मिर्च दिख रही थी।
  • 140 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है।
  • मूंगफली पर दरदरी काली मिर्च की कोटिंग थी।
  • मूंगफली पर तेल दिख रहा था।

अच्छी बातें

  • नमक और काली मिर्च का फ्लेवर अच्छा था।
  • काली मिर्च का फ्लेवर परफेक्ट है! न ज्यादा न कम।
  • मूंगफली खाने में तेल महसूस नहीं होता है।

बुरी बात

  • कुछ मूंगफली पर छिलका था और कुछ आधी छिली हुई थी।

किसके लिए बेस्ट है?

अगर आपको काली मिर्च और मीडियम स्पाइसी स्नैक खाना पसंद है तो आप यह फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं।

4. जैबसन्स पीनट क्लासिक सॉल्टेड

जैबसन्स पीनट क्लासिक सॉल्टेड में नमक की मात्रा बैलेंस है। इस फ्लेवर में खुशबू ताज़ा लगती है।

इस फ्लेवर की मूंगफली का इस्तेमाल पोहा, साबूदाना खिचड़ी या किसी और डिश में किया जा सकता है।

जैबसन्स पीनट क्लासिक सॉल्टेड
जैबसन्स पीनट क्लासिक सॉल्टेड

खूबियां

  • नमक की मात्रा बैलेंस है।
  • 180 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है।
  • इस फ्लेवर की मूंगफली का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है।

अच्छी बातें

  • मूंगफली का इस्तेमाल किसी भी डिश में क्रंच लाने के लिए किया जा सकता है।
  • होममेड चाट के लिए इस फ्लेवर का उपयोग किया जा सकता है।
  • चाय/ कॉफी के साथ खा सकते हैं।

किसके लिए बेस्ट है?

होममेड चाट या साबूदाना की खिचड़ी के साथ खा सकते हैं।

मीठा और नमकीन स्वाद कभी गलत नहीं हो सकता है। गुड़ के साथ खा सकते हैं? हां, जरूर! इनमें सेहतमंद फैट और आयरन की मात्रा अच्छी है। सामान्य मात्रा में खाने से भूख सही होने में मदद मिलती है।

ध्यान दें – आपको बता दें कि ऐसा कोई भी चमत्कारी खाना या सामग्री नहीं है जो तुरंत सेहतमंद बना दे। एक्टिव लाइफस्टाइल, बैलेंस डाइट, कसरत, अच्छी नींद – यह सभी आदत सेहतमंद बनाने में मदद कर सकती हैं।

5. जैबसन्स पीनट हींग जीरा

जैबसन्स पीनट रिव्यू के लिए हमने हींग जीरा फ्लेवर का 40 ग्राम का पैक 15/- रुपए का ऑर्डर किया। 

जैबसन्स पीनट रिव्यू का हींग जीरा फ्लेवर मीडियम स्पाइसी है। मूंगफली में हींग का फ्लेवर ज्यादा महसूस नहीं हो रहा था लेकिन जीरा फ्लेवर लाजवाब था। मूंगफली पर जीरा अच्छी मात्रा में देखे जा सकते थे। मूंगफली में जीरा का फ्लेवर ज्यादा था।

जैबसन्स पीनट हींग जीरा
जैबसन्स पीनट हींग जीरा

खूबियां

  • 40 ग्राम पैक की कीमत 15/- रुपए है।
  • जैबसन्स हींग जीरा पीनट भूरे रंग के पैक में आती हैं।

अच्छी बातें

  • मूंगफली में मीडियम मसाला है, ज्यादा बोल्ड नहीं है।
  • जीरा फ्लेवर अच्छा है।
  • मूंगफली पर अच्छी मात्रा में जीरा मौजूद है।
  • मूंगफली में जीरा का फ्लेवर ज्यादा है।

बुरी बात

  • हींग फ्लेवर गुम था।

6. जैबसन्स पीनट चिली गार्लिक

मिर्च और लहसुन, इन दोनों की जोड़ी लाजवाब है। मूंगफली में इनकी जोड़ी अच्छी लग सकती है। लेकिन दुख की बात है कि जैसे फ्लेवर की उम्मीद हमने की थी वैसा नहीं मिला।

इस फ्लेवर की जोड़ी को लेकर हम असमंजस में थे क्योंकि हम किसी फ्लेवर के बारे में जान नहीं पा रहे थे। फ्लेवर अच्छे से उभर कर नहीं आ पाए। यह मीडियम मसालेदार मूंगफली है।

जैबसन्स पीनट चिली गार्लिक
जैबसन्स पीनट चिली गार्लिक

खूबियां

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
  • 140 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है।
  • मूंगफली में सॉफ्ट मसाले का लेवल है।

अच्छी बात

  • मूंगफली क्रंची है।

बुरी बात

  • मिर्च और लहसुन का स्वाद अलग- अलग नहीं मिलता है। फ्लेवर को अच्छे से दर्शाया नहीं गया है।

7. जैबसन्स वसाबी रोस्टेड पीनट

वसाबी फ्लेवर पीनट की सलाह हम उन लोगों को देना चाहेंगे कि जिन्होंने इससे पहले वसाबी टेस्ट की है और पसंद भी आई है। मूंगफली में बहुत तेज़ वसाबी का स्वाद है।

वसाबी का इस्तेमाल आमतौर पर किसी भी डिश में गर्माहट और तीखापन लाने के लिए किया जाता है और मूंगफली ने ऐसा ही कुछ किया है। हालांकि मूंगफली में तीखापन बहुत ज्यादा था कि हम दूसरी बाइट लेने के लिए सोच में पड़ गए थे।

जैबसन्स पीनट वसाबी
जैबसन्स पीनट वसाबी

खूबियां

  • जैबसन्स वसाबी फ्लेवर पीनट के 140 ग्राम पैक की कीमत 70/- रुपए है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

बुरी बात

  • हालांकि मूंगफली से वसाबी फ्लेवर मिलता है लेकिन तीखापन बहुत ज्यादा थी।

8. बार-बे-क्यू रोस्टेड पीनट

बारबेक्यू में चार फ्लेवर का मिश्रण है जिससे जीभ के अलग- अलग टेस्ट एक्टिव हो जाते हैं। कुछ मीठा, नमकीन, खट्टा और मसालेदार।

इन मीठी मूंगफली में मसाले की कमी थी। नमक का लेवल कम था। हमें यह फ्लेवर और ज्यादा पसंद तब आता जब मूंगफली ज्यादा क्रिस्पी और फ्लेवर से भरपूर होती।

जैबसन्स पीनट बारबीक्यू
जैबसन्स पीनट बारबीक्यू

खूबियां

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
  • 35 ग्राम पैक की कीमत 15/- रुपए है।

बुरी बातें

  • मूंगफली क्रंची नहीं है।
  • बीबीक्यू फ्लेवर उभर कर नहीं आया है।

9. जैबसन्स तंदूरी रोस्टेड पीनट

क्या तंदूरी मूंगफली क्रंची है? जी, हां! जैबसन्स तंदूरी फ्लेवर पीनट के बारे में आसान शब्दों में कहा जाए तो यह मसालेदार और क्रंची है।

सिर्फ एक कारण से तंदूरी पीनट खाने का अनुभव खराब हो गया है वो है कच्चे तेल का स्वाद।

जैबसन्स पीनट तंदूरी
जैबसन्स पीनट तंदूरी

खूबियां

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
  • 35 ग्राम पैक की कीमत 15/- रुपए है।

अच्छी बातें

  • तंदूरी फ्लेवर मूंगफली मसालेदार है।
  • मूंगफली क्रिस्पी है।

बुरी बात

  • तंदूरी फ्लेवर मूंगफली में कच्चे तेल के स्वाद की वजह से अनुभव खराब हो गया था।

किसके लिए बेस्ट है? 

अगर आपको बॉम्बे सैंडविच, पाव भाजी जैसे डिश पसंद है तो आप इन डिश पर ऊपर से टॉपिंग की तरह मूंगफली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैबसन्स पीनट – हमारे टॉप पिक

9 मूंगफली के फ्लेवर और फ्लेवर से भरपूर टेस्टिंग सेशन!

किन कारण से जैबसन्स स्पाइसी मसाला हमारा टॉप पिक (स्पाइसी कैटेगरी) बना है?

स्पाइसी कैटेगरी में जैबसन्स स्पाइसी मसाला हमारा टॉप पिक इसलिए बना है क्योंकि मूंगफली पर मसाला की कोटिंग एक जैसी थी। कच्चे आम का फ्लेवर लाजलाब था! बोल्ड मसाला हर किसी को पसंद आया था। मूंगफली में गर्माहट अच्छी थी और मसाले बैलेंस थे।

किन कारण से जैबसन्स भरूची हमारा टॉप पिक (क्लासिक कैटेगरी) बना है?

क्लासिक फ्लेवर में जैबसन्स भरूची हमारा टॉप पिक इसलिए बना है क्योंकि मूंगफली क्रिस्पी है और मसाले बैलेंस है। इस फ्लेवर की मूंगफली का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है।

हम जैबसन्स ब्लैक पैपर पीनट की सलाह क्यों देते हैं?

हम जैबसन्स ब्लैक पैपर की सलाह इसलिए देते हैं क्योंकि इसमें दरदरी काली मिर्च की कोटिंग स्वादिष्ट है।

FAQs

1. जैबसन्स पीनट क्या- क्या फ्लेवर हैं? (What are the other Jabsons peanut flavors?)

हमारे द्वारा रिव्यू किए गए 9 फ्लेवर के अलावा जैबसन्स पीनट के कई फ्लेवर हैं जैसे कि नींबू पुदीना, लाइम एंड चिली, थाई स्वीट चिली और अनसाल्टेड।

2. जैबसन्स पीनट में मुख्य सामग्री क्या है? (What are the main ingredients in Jabsons peanuts?)

जैबसन्स पीनट की मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है – हैंड- रोस्टेड पीनट, रिफाइंड बिनौला का तेल और अन्य मसाले।

3. जैबसन्स पीनट कैसे स्टोर करें? (How to store Jabsons peanuts?)

भरूची पीनट को फ्रीजर में स्टोर किया जा सकता है। पैक खोलने के बाद बाकी फ्लेवर हवा बंद डिब्बे में स्टोर करने चाहिए।

4. जैबसन्स पीनट में कितनी कैलोरी है? (How many calories in Jabsons peanuts?)

कैलोरी की मात्रा हर फ्लेवर की अलग- अलग है। हालांकि एक सर्विंग (30 ग्राम) से आपको लगभग 190 कैलोरी मिलती है। इनका सेवन करने से पहले पोषण लेबल पर दी गई जानकारी जरूर पढ़ें।

आखिर में

हमने जैबसन्स पीनट के 9 फ्लेवर का रिव्यू किया है। कई मूंगफली फ्लेवर से भरपूर थी वहीं कुछ में फ्लेवर की कमी थी। कुछ मूंगफली क्रिस्पी थी और साथ ही खुशबू भी लाजवाब थी। स्पाइसी कैटेगरी में स्पाइसी मसाला हमारा टॉप पिक है वहीं क्लासिक कैटेगरी में भरूची पीनट हमारा टॉप पिक है। हम ब्लैक पैपर पीनट की भी सलाह देते हैं।

फ्लेवर मूंगफली में से आपका पसंदीदा फ्लेवर कौन- सा है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

नोट – मूंगफली फैट और प्रोटीन से भरपूर होती हैं जिस वजह से यह कैलोरी से भरपूर होती है। इनका सेवन सही मात्रा में ही करें।

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime