आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स रिव्यू (ITC Master Chef Alphabytes Review)
ITC Alphabytes

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स रिव्यू (ITC Master Chef Alphabytes Review)

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स (ITC Master Chef Alphabytes) क्रंची होने के साथ- साथ स्नैक्स टाइम को मज़ेदार बना देते हैं। क्या आपने आईटीसी के नए फ्रोजन फूड ट्राई किए हैं?

मिश्री रेटिंग

स्वाद
3 / 5
3
क्रंच
4 / 5
4
3.5
GOOD!

Summary

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स बाहर से क्रंची और अंदर से फल्फी हैं। कम मसाले होने के कारण आप इन पोटेटो स्नैक्स किसी के साथ भी खा सकते हैं। जन्मदिन या बच्चों की पार्टी के लिए यह परफेक्ट स्नैक्स हैं।

आईटीसी मास्टर शेफ के फ्रोजन स्नैक्स कई प्रकार में उपलब्ध हैं जिनके फ्लेवर और टैक्शर अच्छे होते हैं। सोफ्ट वेजिटेरियन हरा भरा कबाब से लेकर क्रिस्पी चिकन फ्राइज, चिकन सीक कबाब, स्वादिष्ट जूसी चिकन पोप्स तक, आईटीसी मास्टर शेफ ने कई लाजवाब फ्रोजन फूड दिए हैं। इस बार हमने आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स का रिव्यू किया है और रिव्यू के समय हमने देखा कि क्या यह क्रंची और स्वादिष्ट हैं? क्या यह आलू की अच्छाई से भरपूर हैं या अंदर खोखले हैं? इनका टैक्शर कैसा है? अधिक जानकारी के लिए हमारा क्विक रिव्यू पढ़ें।

क्विक रिव्यू

ITC-Master-Chef-Alphabytes-Review

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स बच्चों की पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स हैं।

कीमत – 45/- रुपए*

मात्रा – 495 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इसमें प्रेजरवेटिव नहीं हैं।
  • इस प्रोडक्ट के 100 ग्राम से 190 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 18 महीने की है।

आलू (81%), रिफाइंड ताड़ का तेल, डीहाईड्रेटेड पोटेटो स्टार्च और नमक।

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स का क्विक रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स काले और हरे रंग की पाउच पैकेजिंग में आते हैं। पैक को दोबारा बंद नहीं कर सकते हैं। 495 ग्राम पैक की कीमत 145/- रुपए है।

कैसे बनाएं – आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स तीन तरह से बना सकते हैं – एयर फ्राई, बेक और डीप फ्राई। पकाने से पहले इन्हें फ्रिज से निकालकर न रखें। फ्रिज से निकालते ही इन्हें पकाएं।

हमने कैसे ट्राई किए – हमने इन्हें डीप फ्राई किया है। हमने कढ़ाई में रेगुलर वेजिटेबल ऑयल डालकर डीप फ्राई किया है। मीडियम गैस पर 3-4 मिनट के लिए डीप फ्राई किए हैं। हमने एक्स्ट्रा मसाला नहीं डाला है।

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स - डीप फ्राई करते समय

देखने में – पैक खोलते ही हमने देखा कि कोई भी अल्फाबाइट्स टूटे हुए नहीं थे। आईटीसी मास्टर शेफ फ्रोजन फूड में हमने हर बार यह देखा है कि यह अच्छी तरह से पैक होते हैं, चाहें वो चिकन कबाब या वेजिस ही क्यों न हो जिन्हें ट्रे पैकेजिंग में पैक किया जाता है।

स्वाद और टैक्शर – बेसिक आलू के स्नैक्स टेस्ट करते समय हम दो बातों का खास ध्यान रखते हैं – आलू का स्वाद और मसाले। अंदर से आलू बहुत सोफ्ट, फल्फी और अच्छे से पके हुए थे। अंदर से यह खोखले नहीं थे। जहां तक मसाले की बात है, इनमें हल्का नमक है जिस कारण से आप इन्हें किसी भी केचप, सरसों की चटनी या मेयो के साथ खा सकते हैं। आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स में बाहर अच्छा क्रंच है जो हमें बेहद पसंद आया है।

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स - पकाने के बाद

आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स खाने पर बच्चों को बेहद मज़ा आने वाला है। यह बच्चों के लिए अच्छा और प्यारा पोटेटो स्नैक्स है। क्या आपने आईटीसी मास्टर शेफ अल्फाबाइट्स ट्राई किए हैं?

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments