आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन रिव्यू (iD Instant Filter Coffee Decoction Review)
iD Instant Filter Coffee Decoction Review

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन रिव्यू (iD Instant Filter Coffee Decoction Review)

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन (iD Instant Filter Coffee Decoction) का स्वाद रेगुलर इंस्टेंट कॉफी पाउडर के मुकाबले जटिल स्वाद (complex taste) है। हमें अच्छा लगा कि कैसे अपनी पसंद के अनुसार कॉफी की तीव्रता (intensity of coffee) चुन सकते हैं।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
सुविधा
5 / 5
5
4.5
SUPERB!

Summary

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन (iD Instant Filter Coffee Decoction) घर में बहुत सुविधाजनक है। इंस्टेंट कॉफी मिश्रण में सिर्फ गर्म दूध और चीनी मिलाएं और घर में कुछ मिनटों में फिल्टर कॉफी तैयार है।

पारंपरिक फिल्टर कॉफी बनाने के लिए अरेबिका और रोबस्टा कॉफी बीन्स का पाउडर रात भर के लिए ब्रू किया जाता है जिसके बाद फिल्टर कॉफी मिलती है। इस मिश्रण में थोड़ी मात्रा में कासनी (chicory) मिक्स की जाती है। इससे खुशबू, रंग और फ्लेवर अच्छा होने में मदद मिलती है जिसके बाद पारंपरिक उडुपी कॉपी मिलती है। लेकिन कई बार पूरी रात ब्रू करने का सब्र नहीं होता है। कई सुबह ऐसी होती है जब आपको कैफेन से भरपूर बोल्ड फिल्टर कॉफी चाहिए होती है, यहां पर आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन आपके काम आ सकती है।

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी ऐसा ही कुछ करती है। यह 20 एमएल पाउच से लेकर 150 एमएल में उपलब्ध है। आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी में आपको परंपरा के साथ नयापन मिलेगा। हमने दो फ्लेवर का रिव्यू किया है और देखा है कि क्या इससे सुविधा और स्वाद मिलता है और क्या यह खरीदने योग्य है? क्या हमें कॉफी का मिश्रण पसंद आया है? क्या कॉफी लवर्स को यह पसंद आएगी? आइए पता लगाते हैं।

क्विक रिव्यू

iD Instant Filter Coffee Decoction

अब आप घर में स्वादिष्ट, आसानी से और कुछ मिनटों में फिल्टर कॉफी का मज़ा ले सकते हैं।

कीमत – 60/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

आपको बता दें कि कॉफी का मिश्रण दूध में बहुत अच्छे से घुल गया था। पारंपरिक तरीके की तरह हमें कॉफी बीन्स को पीसकर और रात भर भिगोकर रखने की जरूरत नहीं थी। आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी का स्वाद बहुत पारंपरिक था।

हमने आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी होल मिल्क, स्किम्ड मिल्क, कोकोनट मिल्क और स्लिम मिल्क के साथ दो हफ्तों तक ट्राई की।

कॉफी का फ्लेवर अच्छा, जटिल और इंस्टेंट कॉफी से अलग था। लेकिन हम ताज़ा साबुत/ पिसी हुई कॉफी से इसका मुकाबला नहीं कर रहे हैं।

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी पैकेजिंग
आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी पैकेजिंग
आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी लिक्विड
आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी लिक्विड

हर इंसान की कॉफी की पसंद अलग- अलग होती है। कुछ लोगों को दूध वाली कॉफी पसंद होती है वहीं कुछ को ब्लैक कॉफी या मीठी कॉफी या फिर स्ट्रांग कॉफी पसंद होती है। हमें अच्छा लगा कि कैसे अपनी पसंद के अनुसार कॉफी की तीव्रता (intensity of coffee) चुन सकते हैं। इसमें हमें सिर्फ गर्म दूध और चीनी मिक्स करनी थी और हमारी दक्षिणी भारत की कॉफी तैयार है।

चीनी या बिना चीनी के, फुल फैट या टोन्ड मिल्क, आप अपनी पसंद के अनुसार कॉफी बना सकते हैं। अगर आपने पारंपरिक उडुपी कॉपी ट्राई नहीं की है तो यह एक अच्छा और पहला अनुभव दे सकती है।

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी सुविधाजनक है।
आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी सुविधाजनक है।

खूबियां

  • यह रेडी-टू-यूज फिल्टर कॉफी मिश्रण है।
  • आईटी इंस्टेट फिल्टर कॉफी मिश्रण 20 एमएल और 150 एमएल कप के आकार के पैक में आती है।
  • इंस्टेंट फिल्टर कॉफी को कॉफी और कासनी पाउडर (chicory powder) के इस्तेमाल से बनाया गया है।
  • इसे एक प्रकार की कॉफी से बनाया गया है।
  • इसमें प्रेज़रवेटिव, रंग या आर्टिफिशियल रंग नहीं हैं।

अच्छी बातें

  • यह ट्रैवल फ्रेंडली ऑप्शन है।
  • अपनी पसंद के अनुसार कॉफी बना सकते हैं।
  • पहली बार फिल्टर कॉफी पीने वालों को पसंद आ सकती है।
  • फिल्टर कॉफी लवर्स के लिए खरीदने योग्य ऑप्शन है।
  • इसमें 80% कॉफी और 20% कासनी है, और कुछ नहीं।

बुरी बातें

  • आईडी फिल्टर कॉफी का मुकाबला ताज़ा पिसी हुई कॉफी बीन्स से बनी फिल्टर कॉफी से नहीं किया जा सकता है।

यूज़र रिव्यू

आईडी इंस्टेंट कॉफी मिश्रण की मदद से मेरे घर में दक्षिणी भारत के रेस्टोरेंट के स्वाद वाली कॉफी लाने में मदद मिली है! कॉफी मिश्रण गाढ़ा और स्वादिष्ट स्थिरता का है। एक 20 एमएल पाउच से उम्मीद से ज्यादा कैफीन का स्वाद मिलता है। इसके साथ ही इसका स्वाद गर्म पानी के साथ भी लाजवाब है।

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन की विभिन्न पैकेजिंग

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी के दो प्रकार ऑनलाइन उपलब्ध हैं। 20 एमएल पाउच जिसमें 40 पैक आते हैं। और फिल्टर कॉफी कप के आकार में 150 एमएल कॉफी के 2 और 4 के पैक में खरीद सकते हैं।

पैकेजिंग टाइप 1 – सिंगल सर्विंग पाउच

सिंगल सर्विंग पाउच पैकेजिंग
सिंगल सर्विंग पाउच पैकेजिंग
  • अगर आपको फिल्टर कॉफी के बारे में ज्यादा नहीं पता है या फिर ऑफिस में पारंपरिक फिल्टर कॉफी पीना चाहते हैं तो 20 एमएल का सिंगल पाउच खरीद सकते हैं।
  • 20 एमएल पाउच में 100 से 150 एमएल गर्म दूध मिला सकते हैं।
  • अपनी पसंद के अनुसार दूध की मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं।

पैकेजिंग टाइप 2 – कप के आकार का मिश्रण

  • अगर आपको शाम की कॉफी या पूरे परिवार के लिए फिल्टर कॉफी बनानी है तो आपके लिए 150 एमएल पैक बेहतर ऑप्शन होगा।
  • आप मिश्रण माप सकते हैं और पैक दोबारा बंद कर सकते हैं।
  • पैक खोलने के 10 दिन बाद तक इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी डिकॉकशन की विभिन्न पैकेजिंग – तुलना टेबल

आईडी फिल्टर कॉफी दो तरह की पैकेजिंग में आती है। पैक पर दी गई सामग्री एक जैसी है।

जरूरी बातें पैकेजिंग 1 (बॉक्स पैक) पैकेजिंग 2 (कप के आकार का पैक)
1. मात्रा 20 ml x 5 150 ml
2. पैक का साइज 16.6 x 13.4 x 9.2 सेंटी मीटर 25.65 x 32.77 x 30.23 सेंटी मीटर
3. कीमत 60/- रुपए (5 पाउच) 95/- रुपए

आखिर में

क्या इंस्टेंट फिल्टर कॉफी मिश्रण से वही लाजवाब स्वाद मिलता है? हां! आईडी कॉफी मिश्रण होममेड फिल्टर कॉफी के लिए नया दावेदार हो सकता है जिसमें कॉफी पीसने और ब्रू करने की जरूरत नहीं है। फिल्टर कॉफी के लिए कॉफी और कासनी के मिश्रण में गर्म पानी डाला जाता है जिसे रात भर ब्रू होने के लिए छोड़ दिया जाता है। 

अगर आपको फिल्टर कॉफी बनाने का प्रोसेस आसान लगता है तो यह रिव्यू आपके लिए नहीं है। अगर आपके पास फिल्टर प्रेस नहीं है लेकिन फिल्टर कॉफी चाहिए है तो यह प्रोडक्ट आपके लिए है।

क्या आप आईडी इंस्टेंट फिल्टर कॉफी मिश्रण अपनी रेगुलर कॉफी के साथ बदलना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments