हर्षीस किस्सेस रिव्यू (Hershey’s Kisses Milk Chocolate, Almonds, Cookies ‘N’ Creme – Mishry Reviews)
Hershey's Kisses Review

हर्षीस किस्सेस रिव्यू (Hershey’s Kisses Milk Chocolate, Almonds, Cookies ‘N’ Creme – Mishry Reviews)

भारत में अब हर्षीस किस्सेस (Hershey’s Kisses) के तीन क्लासिक फ्लेवर उपलब्ध हैं। हमने तीनों फ्लेवर – हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट, आलमंड और कुकीज एन क्रीम का रिव्यू किया है और इनके बारे में हमारा यह कहना है।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
5 / 5
5
किफायती
4 / 5
4
4.5
SUPERB!

Summary

भारत में अब हर्षीस किस्सेस (Hershey’s Kisses) के तीन क्लासिक फ्लेवर उपलब्ध हैं। हमने तीनों फ्लेवर - हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट, आलमंड और कुकीज एन क्रीम का रिव्यू किया है और इनके बारे में हमारा यह कहना है।

1980-1990 के लोगों को हमेशा इस खुशी और समय का इंतजार रहता था कि कब कोई रिश्तेदार विदेश से आए और बहुत सारी ड्यूटी फ्री चॉकलेट लेकर आए। विदेशी चॉकलेट के लिए हर किसी की पसंद अलग होती है लेकिन एक विदेशी चॉकलेट है जो हर किसी की लिस्ट में होती थी और वो है – हर्षीस। हर्षीस कंपनी की स्थापना 1894 में हुई थी और यह दुनिया की सबसे बड़ी चॉकलेट निमार्ण कंपनियों में से एक है। हर्षीस किस्सेस 1907 में आई थी। पूरी दुनिया में हर्षीस किस्सेस के कई फ्लेवर उपलब्ध हैं। हाल ही में हर्षीस कंपनी के द्वारा भारत में तीन फ्लेवर लाए गए हैं – हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट, आलमंड और कुकीज एन क्रीम। हमने तीनों फ्लेवर का रिव्यू किया है। इस रिव्यू से पता लगाएं कि क्या यग चॉकलेट फ्लेवर से भरपूर हैं और क्या यह किफायती हैं। इन बाइट साइज चॉकलेट के बारे में हमारा यह कहना है।

क्विक रिव्यू

हर्षीस किस्सेस परफेक्ट बाइट साइज ट्रीट्स हैं जिससे चॉकलेट खाने की इच्छा पूरी हो सकती है।

कीमत – 50/- रुपए*, मात्रा – 33.6 ग्राम

कीमत – 140/- रुपए*, मात्रा – 108 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

  • हर्षीस किस्सेस आलमंड
  • हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट
  • हर्षीस किस्सेस कुकीज़ एन क्रीम

*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर पदार्थ मिलाए गए हैं (वनिला)।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
हर्षीस किस्सेस चॉकलेट
हर्षीस किस्सेस चॉकलेट

क्या आप जानते हैं कि पहले हर्षीस किस्सेस एल्यूमिनियम फॉयल में हाथ से पैक किया जाता था। चॉकलेट बनाते समय जो आवाज़ आती है उस कारण से इस चपटी सतह और टीयरड्रॉप आकार की चॉकलेट को किस्सेस कहा जाता है।

किस्सेस चॉकलेट के ऊपर जो कागज़ होता है उसे ‘plume’ कहा जाता है। इस पेपर का दूसरी नाम ‘Niggly Wiggly’ है। यह पेपर कवर चॉकलेट पर इसलिए लगाया जाता है जिससे ग्राहकों को पता चल सके कि यह असली हर्षीस किस्सेस चॉकलेट है।

हर्षीस किस्सेस आलमंड का क्विक रिव्यू

हर्षीस किस्सेस आलमंड
हर्षीस किस्सेस आलमंड
हर्षीस किस्सेस आलमंड रिव्यू
हर्षीस किस्सेस आलमंड रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – हर्षीस किस्सेस आलमंड सुनहरे रंग के पैक में आती है जिसे दोबारा बंद नहीं किया जा सकता है। बाइट साइज चॉकलेट को गोल्डन रंग के फॉयल में पैक किया गया है और इस पर छोटे- छोटे सिल्वर रंग के बादाम बने हुए हैं। 33.6 ग्राम पैक की कीमत 50/- रुपए है। इस पैक में लगभग 8 पीस चॉकलेट है। इसके 100 ग्राम में 535 किलो कैलोरी एनर्जी है।

सामग्री –  शुगर, मिल्क सोलिड (24%), कोको बटर, कोको सोलिड, बादाम के टुकड़े और पायसीकारक (Emulsifier)।

स्वाद – चॉकलेट और बादाम की जोड़ी कभी गलत नहीं हो सकती है। हर्षीस किस्सेस आलमंड में प्यारा चॉकलेट बेस है और पूरी चॉकलेट में बादाम के छोटे- छोटे टुकड़े हैं। इसमें बादाम का स्वाद अच्छा लगता है। बादाम से आने वाली क्रंचीनेस और स्मूद चॉकलेट एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट का क्विक रिव्यू

हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट
हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट
हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट रिव्यू
हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट सुनहरे रंग के पैक में आती है जिसे दोबारा बंद नहीं किया जा सकता है। बाइट साइज चॉकलेट को प्लेन गोल्डन रंग के फॉयल में पैक किया गया है। 108 ग्राम पैक की कीमत 140/- रुपए है। इस पैक में लगभग 24 पीस चॉकलेट है। इसके 100 ग्राम में 525 किलो कैलोरी एनर्जी है।

सामग्री –  शुगर, मिल्क सोलिड (27%), कोको बटर, कोको सोलिडऔर पायसीकारक (Emulsifier)।

इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर पदार्थ मिलाए गए हैं (वनिला)।

स्वाद –  हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट क्लासिक फ्लेवर है। मिल्क चॉकलेट की क्रीमीनेस स्वादिष्ट है। हर्षीस किस्सेस मिल्क चॉकलेट बहुत स्मूद है। यह क्रीमी है और मुंह में डालते ही चॉकलेट से मुंह भर जाता है। अगर आपको सिर्फ चॉकलेट खानी है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

 हर्षीस किस्सेस कुकीज़ ‘एन’ क्रीम का क्विक रिव्यू

हर्षीस किस्सेस कुकीज़ एन क्रीम
हर्षीस किस्सेस कुकीज़ एन क्रीम
हर्षीस किस्सेस कुकीज़ एन क्रीम रिव्यू
हर्षीस किस्सेस कुकीज़ एन क्रीम रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – हर्षीस किस्सेस कुकीज़ ‘एन’ क्रीम मटेलिक ब्लू रंग के पैक में आती है जिसे दोबारा बंद नहीं किया जा सकता है। बाइट साइज चॉकलेट को नीले रंग के फॉयल में पैक किया गया है। 33.6 ग्राम पैक की कीमत 50/- रुपए है। इस पैक में लगभग 8 पीस चॉकलेट है। इसके 100 ग्राम में 530 किलो कैलोरी एनर्जी है।

सामग्री –  सफेद चॉकलेट (89%), मिल्क सोलिड (37%), शुगर, कोको बटर। 

कुकीज़ (11%), पायसीकारक (Emulsifier), रिफाइंड गेहूं का आटा, शुगर, वेजिटबल ऑयल, कोको सोलिड (10.3%), एसिडिटी रेगुलेटर।

स्वाद – हर्षीस किस्सेस की इस चॉकलेट का बेस सफेद चॉकलेट का है। आमतौर पर सफेद चॉकलेट मिल्क चॉकलेट के मुकाबले ज्यादा मीठी होती है जिस कारण से इस तरह की चॉकलेट ज्यादा नहीं खा सकते हैं। कोको सोलिड न होने के कारण सफेद चॉकलेट ज्यादा मीठी होती है क्योंकि कोको से डार्क चॉकलेट को कड़वापन मिलता है।

लेकिन क्रंची चॉकलेट कुकीज़ के कारण इस चॉकलेट में मिठास बैलेंस हो गई है। लेकिन फिर भी, तीनों फ्लेवर में से यह फ्लेवर सबसे मीठा था। इसमें हम वनिला फ्लेवर भी महसूस कर पा रहे थे। 

आखिर में

हर्षीस किस्सेस क्लासिक चॉकलेट पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं और यह अधिकतर लोगों की पसंद भी है। यह चॉकलेट रोजाना खाने के लिए नहीं है। इन्हें प्रीमियम चॉकलेट कहा जाता है क्योंकि पहले इंतजार किया जाता था कि कब कोई रिश्तेदार विदेश से आए और चॉकलेट खाने का इंतजार पूरा हो। हाल ही में यह भारत में लांच हुई हैं और अब आसानी से उपलब्ध हैं। हालांकि यह अभी भी महंगी हैं लेकिन अब किसी रिश्तेदार का विदेश से लोटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

हर एक फ्लेवर की बात करें तो हर्षीस के सभी फ्लेवर अच्छे हैं। किसी को व्हाइट चॉकलेट और कुकी पसंद आएगी वहीं कुछ को बादाम या मिल्क चॉकलेट पसंद आ सकती है। सभी चॉकलेट अच्छी हैं। अगर आपको डार्क चॉकलेट पसंद है तो यह आपके लिए नहीं हैं।

हमें हर्षीस किस्सेस बेहद पसंद आई हैं!

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments