गर्म पानी पीने के फायदे (Hot Water Benefits in Hindi)
क्या आपको पेट, वजन, त्वचा या बालों से जुड़ी समस्याएं हैं। अगर आपका जवाब हां है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हो सकता है कि इस आदत को सही तरीके से अपनाने के बाद यह परेशानियां दूर हो जाएं। कभी आपने गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) के बारे में सोचा है? शरीर में अधिकतर बीमारियां पेट से शुरु होती हैं, अगर आपका पेट स्वस्थ रहेगा तो आपको बीमारियों से भी दूर रहने में मदद मिलेगी। सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से शरीर में खून बहाव बढ़ जाता है और मांसपेशियों को भी आराम मिलता है। गर्म पानी पीने के फायदे ऐसे कई सारे हैं।
गर्म पानी पीने की आदात डालना में पहले थोड़ा समय लग सकता है लेकिन एक बार आदत डालने के बाद गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) पता चलेंगे। गर्म पानी पीने के लाभ स्वस्थ शरीर से लेकर सेहतमंद त्वचा और बालों के लिए भी जाने जाते हैं। इस आर्टिकल से आप आप गर्म पानी पीने के लाभ से जुड़ी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वीडियो- गर्म पानी पीने के फायदे
गर्म पानी पीने के पीने के लाभ (Warm Water Benefits in Hindi)
गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) पूरे शरीर से जुड़ी हुए हैं जैसे कि वजन कम करने में मदद, त्वचा के लिए लाभदायक, बालों के लिए फायदेमंद आदि। सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से शरीर डिटॉक्स हो जाता है। इसका मतलब है कि गर्म पानी पीने से शरीर अंदर से साफ हो जाता है जिससे बीमारियों का घर नहीं बनता है। इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि गर्म पानी पीने के लाभ कैसे शरीर को बीमारियों से बचाकर रखने में मदद करता है। गर्म पानी पीने के फायदे से जुड़ी विस्तार से जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
गर्म पानी पीने के फायदे वजन कम करने के लिए (Hot Water Benefits For Weight Loss In Hindi)
अगर आप वजन कम करने की राह पर हैं तो गर्म पानी आपकी लिस्ट में जरुर शामिल होना चाहिए। कसरत और बैलेंस डाइट जितनी महत्तवपूर्ण है उतना ही जरुरी है गर्म पानी का सेवन करना है। वजन कम करने के लिए गर्म पानी पीने के लाभ कई सारे हैं। आपको बता दें कि गर्म पानी पीने से मेटाबोल्जिम बढ़ता है जिससे फैट बर्न होने में मदद मिलती है। अगर गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाया जाए तो यह और भी अच्छे तरीके से काम करेगा। सुबह गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल सकते हैं अगर गर्म पानी का सेवन सही तरीके से किया जाए। इसलिए आप चाहें तो सुबह खाली पेट सबसे पहले गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं जिससे बॉडी डिटॉक्स होने में भी मदद से मिलती है। बॉडी डिटॉक्स से जुड़ी जानकारी आप नीचे से आसान शब्दों में ले सकते हैं।
गर्म पानी पीने के लाभ बॉडी डिटॉक्स करने के लिए (Warm Water Benefits To Detox Body In Hindi)
सुबह गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) कई सारे हैं और उनमें से एक है शरीर का अंदर से साफ होना। पूरे दिन में ऐसी कई सारी चीजें होती है जिनका हम सेवन करते हैं और जिनमें से कुछ शरीर के लिए अच्छी नहीं होती हैं जिसका नुकसान आगे चलकर देखना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप सुबह गर्म पानी पीने की आदत बना लेंगे तो आप बीमारियों से दूर रह सकते हैं। रोजाना सुबह गर्म पानी पीने से शरीर से डिटॉक्स/ साफ हो जाता है। गर्म पानी पीने के बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है जिससे पसीने आने लगते हैं और इसी दौरान शरीर अंदर से साफ होने लग जाता है। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल में गर्म पानी रखें जिसमें लंबे समय के लिए पानी गर्म रहता है।
गर्म पानी के फायदे सर्दी-जुकाम में (Hot Water Benefits For Cough And Cold In Hindi)
सर्दी-जुकाम होने का कोई समय नहीं होता है यह कभी-भी हो सकता है। जब भी सर्दी-जुकाम होता है तभी से लोग गर्म पानी पीना शुरु कर देते हैं। ऐसा क्यों करते हैं? सर्दी-जुकाम के समय गर्म पानी पीने के लाभ कई सारे हैं जैसे कि गर्म पानी पीने से गले को आराम मिलता है, छाती में जकड़न या जमाव नहीं होता है, सरदर्द में आराम मिलता है। इसलिए सर्दी-जुकाम के दौरान गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अगर आप रोजाना गर्म पानी पीने की आदत डाल लेंगे तो शायद आपका बचाव सर्दी-जुकाम से हो सकता है। सर्दियों में कोशिश करें कि गर्म पानी का सेवन करें क्योंकि ऐसा करने से सर्दी-जुकाम होने के आसार बहुत कम हो जाते हैं।
गर्म पानी पीने के लाभ स्वस्थ पेट के लिए (Warm Water Benefits For Healthy Stomach In Hindi)
अगर आपके पेट में अकसर परेशानी रहती है तो सुबह खाली पेट गर्म पानी पीना शुरु कर दें। ऐसे करने के बाद सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) आपको नज़र आने लगेंगे। गर्म पानी पीने से शरीर की सभी गंदगी निकलने में मदद मिलती है जिससे पेट से जुड़ी परेशानियां दूर रहने में मदद मिलती है। ऐसा करने से पेट स्वस्थ और हल्का रहता है।
गर्म पानी पीने के फायदे स्वस्थ पाचन शक्ति के लिए (Hot Water Benefits For Healthy Digestion in Hindi)
गर्म पानी पीने के लाभ पेट के लिए कई सारे हैं। गर्म पानी पानी से पेट में गैस की दिक्कत बहुत कम हो जाती है। इसके साथ ही गर्म पानी पीने से पेट आमौतर पर साफ रहता है जिससे पेट या मुंह में छाले नहीं होते हैं। इसके अलावा गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) स्वस्थ डाइजेशन से भी जुड़े हुए हैं। खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है जिससे खाने को अच्छे तरीके से पचने में मदद मिलती है।
गर्म पानी पीने के लाभ सही मात्रा में खून के बहाव के लिए (Warm Water Benefits For Blood Circulation In Hindi)
सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे (subah garam pani peene ke fayde) खून के बहाव से भी जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि गर्म पानी पीने के आदत डालने पर शरीर में खून का बहाव सही तरीके से होता है जिससे सभी अंग स्वस्थ तरीके से काम करते हैं।
गर्म पानी के फायदे एनर्जी बढ़ाने के लिए (Hot Water Benefits For Boosting Energy in Hindi)
क्या आपको पता है गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) शरीर की एनर्जी बढ़ाने में भी मदद करते हैं? जब भी दिन में कुछ पीने का मन करता है तो अधिकतर लोग ताज़ा होने के लिए कोल्ड ड्रिंक चुनते हैं। लेकिन गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) जानने के बाद आप शायद ऐसा ना करें। आपको बता दें कि गर्म पानी पीने से एनर्जी लेवल बढ़ने में मदद मिलती है।
गर्म पानी पीने के लाभ जोड़ों के दर्द के लिए (Warm Water Benefits For Joint Pain in Hindi)
जोड़ों के दर्द के दौरान गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) बहुत काम आते हैं। जिन लोगों के जड़ों में दर्द अकसर रहता है उनको गर्म पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा क्यों? जहां ठंडा पानी जोड़ों में ऐंठन पैदा कर देता है वहीं गर्म पानी पीने से जोड़ों में चिकनाहट आ जाती है जिससे दर्द कम होने में मदद मिलती है।
गर्म पानी के फायदे मासिक धर्म (पीरियड्स) के लिए (Hot Water Benefits During Mensuration In Hindi)
महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म के दर्द में कई तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कोई काम सही से नहीं हो पाता है। इस दौरान गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) काम आते हैं। पेट दर्द होने पर पेट को गर्म पानी से सेकने पर दर्द में कुछ हद तक आराम मिलता है।
गर्म पानी के लाभ त्वचा के लिए (Warm Water Benefits For Healthy Skin in Hindi)
सुबह गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) सेहत के साथ-साथ त्वचा से भी जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि रोज सुबह गर्म पानी पीने से त्वचा स्वस्थ रहती है। रोजाना गर्म पानी का सेवन करने से त्वचा सूखी नहीं होती है और चेहरा चमकता रहता है।
गर्म पानी के फायदे इंफेक्शन से बचाव के लिए (Hot Water Benefits During Infection In Hindi)
त्वचा से जुड़े इंफेक्शन दूर करने के लिए त्वचा की सफाई गुनगुने पानी से करनी चाहिए जिससे इंफेक्शन दूर होने में मदद मिलती है।
आखिर में
गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) कई सारे हैं अगर आप इसका सेवन सही समय और सही मात्रा में करेंगे। गर्म पानी पीने से वजन कम होने के साथ-साथ खून का बहाव अच्छे से होता है, पेट से जुड़ी परेशानियां दूर रहने में मदद मिलती है। शुरुआत में गर्म पानी की आदत डालने में थोड़ा समय लगता है लेकिन आदत डलने के बाद आपको गर्म पानी पीने के फायदे पता चलेंगे।
संदर्भ
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3762624/
FAQs
- गर्म पानी पीने के क्या फायदे हैं? (What are the benefits of drinking hot water?)
गर्म पानी पीने के फायदे कई सारे हैं जैसे कि वजन कम करने में मदद, स्वस्थपाचन शक्ति, पेट की परेशानी से दूर रहने में मदद, त्वचा के लिए लाभदायक, खून का बहाव अच्छे से होने में मदद, मासिक धर्म के दर्द में आराम देने में मददगार आदि।
- गर्म पानी क्यों पीना चाहिए? (Why you should drink hot water?)
गर्म पानी पीने से अधिकतर सभी अंग अच्छे से काम करते हैं। साथ ही गर्म पानी पीने से कई परेशानी से राहत मिलती है जैसे कि जड़ों का दर्द, कब्ज, गैस, गला सही रहता, खून का बहाव अच्छे से होता है।
- गर्म पानी कब पीना चाहिए? (When you should drink hot water?)
सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने की सलाह सबसे ज्यादा दी जाती है क्योंकि खाली पेट गर्म पानी पीने से शरीर के अंदर का फैट बाहर आसानी से निकल जाता है। इसके अलावा गर्म पानी में नींबू औ शहद डालकर पीने की सलाह भी दी जाती है जिससे वजन कम होने में मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।
- गर्म पानी पीने के नुकसान किया हैं? (What are the side effects of drinking hot water?)
अधिक मात्रा में गर्म पानी से कब्ज की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा गर्म पानी पीने से पेट में जलन हो सकती है। और ज्यादा गर्म पानी पीने से जीभ और गला जल सकता है।
- रोजाना गर्म पानी पीने से क्या होता है? (What will happen if I drink hot water everyday?)
रोजाना सही मात्रा में गर्म पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होने में मदद मिलती है, शरीर से फैट निकलता है, खून बहाव अच्छे से होता है, गर्म पानी से नहाने पर नंसे खुलती हैं।
लेखक के बारे में
सुरभि शर्मा मिश्री में हिंदी लेखिका हैं। इ्न्हें सवाल पूछना बहुत पसंद है शायद इसी कारण से इनके आर्टिकल आपको विस्तार जानकारी के साथ मिलेंगे। इनका कहना है कि अपने शौक को करियर में बदलने से अच्छा और क्या हो सकता है। लिखने के साथ- साथ और भी कई शोक रहे हैं लेकिन अब इन्हें लगता है कि यह अपना पसंदीदा काम कर रही हैं।
इस लेखक द्वारा अधिक लेख
Leave a Reply