हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स रिव्यू (Harvest Gold Subz Footlong Buns Review)
harvest gold footlong buns

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स रिव्यू (Harvest Gold Subz Footlong Buns Review)

सॉफ्ट, सालइस करने में आसानी, हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स (Harvest Gold Subz Footlong Buns) हिट हैं!

मिश्री रेटिंग

स्वाद
4 / 5
4
टैक्शर
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

क्या हम इन्हें दोबारा ट्राई करना चाहेंगे? जरूर! हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स की मदद से सभी के अंदर का शेफ जरूर बाहर आ सकता है। यह सॉफ्ट और फ्लेवर से भरपूर ब्रेड है जो घर में लोडेड सैंडविच और पाणिनी बनाने के लिए परफेक्ट है। टीम मिश्री को यह पसंद आई है।

क्या आपको घर में रेस्टोरेंट- स्टाइल सैंडविच खाने का मन कर रहा है लेकिन बनाने के लिए अच्छी ब्रेड नहीं मिल रही है? आपकी तलाश यहां खत्म होती है। 

ब्रेड में नई एंट्री हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स ने की है।

12 इंच लोंग ब्रेड घर में सब्ज़ फुटलोंग बनाने के लिए परफेक्ट है। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह फ्लेवर्ड नहीं हैं लेकिन इनमें असली सामग्री है जैसे कि मोज़रेला चीज़, रोस्टेड गार्लिक और ओरिगैनो। 

हमने फुटलोंग के दो फ्लेवर ट्राई किए हैं- रोस्टेड गार्लिक और चीज़ ओरिगैनो। रिव्यू करते समय हमने स्वाद और टैक्शर पर ध्यान दिया है। 

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स से जुड़ी विस्तार से जानकारी इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।

1993 में हार्वेस्ट गोल्ड को दिल्ली एनसीआर में बेस्ट सेलिंग ब्रेड बनने में ज्यादा समय नहीं लगा था। हार्वेस्ट गोल्ड की स्लाइस्ड ब्रेड के विभिन्न प्रकार उपलब्ध हैं और इसके साथ ही कई प्रोडक्ट जैसे कि स्वीट बन, बर्गर बन, कुलचा, पाव, रस्क और हल्का फुल्का रोटी।

हाल ही में ब्रांड ने सब्ज़ फुटलोंग बन के दो विभिन्न प्रकार लांच किए हैं – रोस्टेड गार्लिक और चीज़ ओरिगैनो जिन्हें असली सामग्री के इस्तेमाल से बनाया गया है। 

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग की कीमत 50/- रुपए है और यह दिल्ली एनसीआर के लोकल ग्रोसरी स्टोर, मॉर्डन रीटेल स्टोर और ऑनलाइन माध्यम पर उपलब्ध हैं।

यह टेस्ट में कैसे हैं?

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स रिव्यू के समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखा गया

हमने हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स को दिलचस्प सब्ज़ बनाकर टेस्ट किया था। टमाटर, बेसिल और चीज़ की बेसिक फिलिंग का इस्तेमाल किया गया था। हम सिग्नेचर फ्लेवर का अनुभव लेना चाहते थे और यह देखना चाहते थे कि फुटलोंग का स्वाद कैसा है।

हमने फुटलोंग बन का दूसरा हिस्सा ग्रिल किया था जिससे यह पता चल सके कि टोस्ट/ ग्रिल करने के बाद कैसा लगता है। ग्रिल सैंडविच बनाते समय हमने हद से ज्यादा फिलिंग नहीं डाली है क्योंकि ग्रिल करते समय ग्रिल प्लेट्स के प्रेशर के कारण सारी फिलिंग बाहर आ जाती जिससे अच्छा सैंडविच खाने का अनुभव नहीं मिल पाता।

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन - स्टफिंग और ग्रिल कर ट्राई किए
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन - स्टफिंग और ग्रिल कर ट्राई किए
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन से बेसिक चीज़ सैंडविच बनाया
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन से बेसिक चीज़ सैंडविच बनाया

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स का रिव्यू करते समय हमने कुछ जरूरी बातों पर खास ध्यान दिया है जो इस प्रकार हैं – 

1. सॉफ्टनेस और टैक्शर

फुटलोंग ब्रेड सॉफ्ट होती हैं। यह सख्त नहीं होती हैं। हमने देखा कि फुटलोंग कितनी सॉफ्ट, स्पंजी और ताज़ा है। क्या यह दरदरी और सूखी हैं?

2. फ्लेवर

ब्रेड का खुद का ही लाजवाब फ्लेवर होता है। फ्लेवर बढ़ाने के लिए हर्ब्स, मसाले और खुशबू शामिल की जा सकती है। क्या हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स में बताए गए मसालों का फ्लेवर और खुशबू थी? क्या लहसुन और ओरिगैनो का फ्लेवर अच्छे से उभर कर आ रहा था?

3. खुशबू

ब्रेड की खुशबू/ ताज़ा बनी ब्रेड के बारे में बात करने के लिए इस पर कविता लिखी जा सकती है। ताज़ा बनी ब्रेड के बारे में आसान शब्दों में बताने के लिए कहा जा सकता है कि यह हल्की मीठी और खमीर की मौजूदगी का एहसास दिलाती है। क्या हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स की खुशबू ताज़ा थी? क्या लहसुन और ओरिगैनो की सिग्नेचर खुशबू का पता चल पा रहा था?

4. किफायती

क्या हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स वैल्यू फॉर मनी हैं? 

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स रिव्यू

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स के दोनों फ्लेवर की तुलना की जानकारी नीचे दी गई टेबल से विस्तार रूप से ले सकते हैं।

 

ब्रेड का नाम रोस्टेड गार्लिक चीज़ ओरिगैनो
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स कीमत 50/- रुपए 50/- रुपए
मात्रा 150 ग्राम 150 ग्राम
मुख्य सामग्री
  • मैदा (54%)
  • लहसुन (2.2%)
  • मोज़रैला चीज़ (1.5%)
  • रिफाइंड सोयाबीन तेल
  • मैदा (58%)
  • मोज़रैला चीज़ (3%)
  • ओरिगैनो (1.1%)
  • रिफाइंड सोयाबीन तेल
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन्स कैलोरी (100 ग्राम के अनुसार) 293 किलो कैलोरी 315 किलो कैलोरी

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन – चीज़ ओरिगैनो

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन – चीज़ ओरिगैनो सॉफ्ट और हल्की स्पंजी है। स्लाइस करते समय ब्रेड बिखरती नहीं है।

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन – चीज़ ओरिगैनो में ताज़ा और ज़ोरदार ओरिगैनो का फ्लेवर और खुशबू है। फुटलोंग बन का ओरिगैनो फ्लेवर सिंपल टमाटर और चीज़ सब में भी ताज़ा फ्लेवर शामिल करने में मदद करता है। हमें यह बेहद पसंद आया है!

इस बात की ज्यादा संभावना है कि लोग इसे ओपन ‘पिज़्ज़ा’ या पसंदीदा फिलिंग वाले सैंडविच की तरह खाना पसंद करेंगे। बहुत सारी फिलिंग संभालने के लिए ब्रेड को सक्षम होना चाहिए जिससे फिलिंग फैले नहीं और बाहर न आए। हमारे अनुभव में फुटलोंग ब्रेड टूटी नहीं थी।

क्या हुआ जब हमने ग्रिल किया? ब्रेड के बाहर का लेयर क्रिस्प और टोस्टी था और अंदर से ब्रेड सॉफ्ट थी और साथ ही चीज़ और ओरिगैनो का स्वाद और खुशबू बरकरार थी।

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन - चीज़ ओरिगैनो
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन - चीज़ ओरिगैनो

विशेषताएं

  • हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन – चीज़ ओरिगैनो पैक का रंग हरा है।
  • एक पैक 150 ग्राम का है।
  • असली सामग्री के इस्तेमाल से बनाया गया है, एडेड फ्लेवर नहीं हैं।
  • सभी सामग्री का उत्पादन 100% वेजिटेबल से किया गया है।

अच्छी बातें

  • हमें ओरिगैनो का दमदार फ्लेवर और खुशबू पसंद आई है।
  • खाते समय चीज़ का स्वाद आता है।
  • ब्रेड सूखी या सख्त नहीं है। ब्रेड सॉफ्ट है।
  • स्लाइस करते समय ब्रेड बिखरती नहीं है।
  • ब्रेड अच्छे से ग्रिल हो जाती है।
  • हम इस बात की सराहना करते हैं कि ब्रेड बनाने के लिए ताड़ के तेल की जगह रिफाइंड सोयाबीन तेल का इस्तेमाल किया गया है।

किसके लिए बेस्ट है?

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन – चीज़ ओरिगैनो उन लोगों के लिए है जिन्हें किचन में कुछ नया ट्राई करने की आदत है और पसंदीदा फिलिंग के साथ बिना सामग्री के समझौते के साथ सैंडविच बनाना पसंद है।

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन – रोस्टेड गार्लिक

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन रोस्टेड गार्लिक में लहसुन की खुशबू और फ्लेवर कोमल है। लेकिन इतना भी कोमल नहीं की बाकी सामग्री में कहीं गुम हो जाए।

ओरिगैनो फ्लेवर की तरह यह भी सॉफ्ट है और बिखरता नहीं है। ग्रिलिंग रिजल्ट भी ओरिगैनो फ्लेवर की तरह है।

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन - रोस्टेड गार्लिक
हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन - रोस्टेड गार्लिक

विशेषताएं

  • हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन रोस्टेड गार्लिक पैक का रंग बैंगनी है।
  • एक पैक 150 ग्राम का है।
  • असली सामग्री के इस्तेमाल से बनाया गया है, एडेड फ्लेवर नहीं हैं।
  • सभी सामग्री का उत्पादन 100% वेजिटेबल से किया गया है।

अच्छी बातें

  • लहसुन का फ्लेवर और खुशबू मुलायम है लेकिन स्वादिष्ट है।
  • ब्रेड सॉफ्ट है। सूखी या सख्त नहीं है।
  • स्लाइस करते समय बिखरती नहीं है। 
  • ब्रेड अच्छे से ग्रिल हो जाती है।
  • हम इस बात की सराहना करते हैं कि ब्रेड बनाने के लिए ताड़ के तेल की जगह रिफाइंड सोयाबीन तेल का इस्तेमाल किया गया है।

किसके लिए बेस्ट है?

यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है जिन्हें ब्रेड में हल्का लहसुन का फ्लेवर पसंद है। लहसुन का फ्लेवर कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए कई तरह की फिलिंग शामिल की जा सकती है। यह आपकी इच्छा है कि आप अलग- अलग स्टफिंग, सॉस और फिलिंग ट्राई करना चाहते हैं।

FAQs

1. हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन के फ्लेवर क्या हैं? (What are the flavours of Harvest Gold Subz Footlong Bun?)

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन के दो फ्लेवर उपलब्ध हैं – रोस्टेड गार्लिक और चीज़ ओरिगैनो।

2. क्या हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन सेहतमंद हैं? (Are Harvest Gold Subz Footlong Buns healthy?)

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन बनाने के लिए असली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सेहतमंद बनाने के लिए अलग- अलग सब्जियां और प्रोटीन शामिल कर सकते हैं।

3. हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन किससे बने हैं? (What is Harvest Gold Subz Footlong Bun made of?)

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन बनाने के लिए मुख्य सामग्री के तौर पर मैदा, रिफाइंड सोयाबीन तेल का इस्तेमाल किया गया है।

4. हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन की कीमत क्या है? (What is the pricing of Harvest Gold Subz Footlong Buns?)

हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन की कीमत 50/- रुपए है।

5. क्या हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन ऑफलाइन मिलते हैं? (Are Harvest Gold Subz Footlong Buns available offline?)

हां। हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन आसानी से लोकल ग्रोसरी स्टोर पर उपलब्ध हैं।

आखिर में

Harvest Gold Roasted Garlic Footlong Bun
लहसुन का स्वाद मुलायम है लेकिन स्वादिष्ट है

सॉफ्ट और होममेड सब्ज़ के लिए परफेक्ट है! हमें अच्छा लाग कि हार्वेस्ट गोल्ड सब्ज़ फुटलोंग बन का फ्लेवर बरकरार रहता है। सैंडविच बनाने के बाद एक नया फ्लेवर शामिल करने में मदद मिलती है।

मार्केट में उपलब्ध बाकी ब्रेड की तरह थोड़ी नहीं है, इन्हें काटना आसान है और बिखरती नहीं है।

प्रोडक्ट खाने में अच्छा, सॉफ्ट और चबाने में आसान है। यह फुलोंग 150 ग्राम के सिंगल पैक में आते हैं और इनकी कीमत 50/- रुपए है जो किफायती है (क्या असली सामग्री से मिलने वाले फुटलोंग बन के लिए यह लाजवाब डील नहीं है?)

हार्वेस्ट गोल्ड न्यू सब्ज़ फुटलोंग बन्स हमें पसंद आए हैं और हम इसकी सलाह भी देते हैं। अपने अंदर के शेफ को बाहर लाएं और घर में अपने खाना बनाने की कला से सबको हैरान कर दें।

जैसा की कहते हैं – “योर स्नैक – योर स्टाइल”

हमें कमेंट में अपना अनुभव जरूर बताएं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments