हल्दीराम सोया चिप्स रिव्यू (Haldiram’s Soya Chips Review)
हल्दीराम सोया चिप्स खाने के बाद हमारा यह कहना है…
हर घर में स्नैक्स जरुर होते हैं। एक बारे स्नैक्स खाना शुरु करने के बाद रुकना आसानी नहीं होता है। क्या आपको भी यही लगता है? इंडियन स्नैक्स कंपनी में से हल्दीराम सबसे पॉपुलर है जो विभिन्न प्रकार की नमकीन, मिठाई, शरबत और रेडी-टू-ईट मील से रुबरु करवाता है।
हमने हल्दीराम के कई प्रोडक्ट रिव्यू किए हैं जेसे कि नमकीन, रेडी-टू-ईट, मूंगफली। कुछ बहुत शानदार थे वहीं कुछ निराशाजनक। इस बार हमने हल्दीराम सोया चिप्स- मेक्सिकन टोमेटो फ्लेवर का रिव्यू किया है। रिव्यू करते समय हमने स्वाद, क्रंच और पूरे फ्लेवर पर ध्यान दिया है। और इसके बारे में हमारा यह कहना है…
विषय सूची
हल्दीराम सोया चिप्स से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About Haldirams Soya Chips)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें टैपिओका स्टार्च और ताड़ का तेल है।
- 100 सोया चिप्स से 566 किलो कैलोरी मिलती है।
- एलर्जी की जानकारी- इसमें सोया और मिल्क सोलिड है।
हल्दीराम सोया चिप्स
हल्दीराम सोया चिप्स में टमाटर का फ्लेवर है लेकिन इसने हमें निराश किया है।
कीमत- 35/- रुपए*
मात्रा- 150 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन हल्दीराम सोया चिप्स
कीमत और पैकेजिंग- हल्दीराम सोया चिप्स के 150 ग्राम पैक की कीमत 35/- रुपए है। पैकेजिंग का रंग पर्पल है और पैक को दोबारा बंद कर नहीं रख सकते हैं।
सामग्री- सबसे पहले हमने यह देखा कि इनमें कितनी मात्रा में सोया है और हम निराश हुए हैं। इन चिप्स को मुख्य रूप से टैपिओका स्टार्च और ताड़ के तेल से बनाया गया है। सामग्री लिस्ट में सिर्फ 17% सोया आटे का इस्तेमाल दिखाया गया है।
खुशबू और सूरत- जैसे ही आप पैक खोलते हैं वैसे ही टमाटर की खुशबू आती है। दुख की बात है कि खुशबू आर्टिफिशियल है। चिप्स सूखे मसालों से भरपूर है जो हाथ पर चिपकते रहते हैं। चिप्स पतले हैं लकिन अधिकतर चिप्स टूटे हुए हैं और आप घर आए मेहमान को ऐसे चिप्स नहीं देना चाहेंगे। चिप्स के साइस में कोई स्थिरता नहीं थी।
स्वाद- इन चिप्स का स्वाद सामान्य है और यह कोई खास असर नहीं छोड़ती हैं। इनमें टमाटर और लहसुन का फ्लेवर ज्यादा है। सोया चिप्स मसालेदार नहीं हैं लेकिन आखिर में मिर्च का स्वाद आता है। हालांकि चिप्स क्रंची हैं लेकिन आप इन्हें रोजाना नहीं खाना पसंद करेंगे।
फाइनल रिजल्ट- हमें इनका स्वाद बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है। इससे बेहतर सोया चिप्स हमने पहले भी खाए हैं वो भी इसी कीमत पर, जिनमें सेहतमंद सामग्री का इस्तेमाल किया गया है ।
मिश्री रेटिंग (0-5)- हल्दीराम सोया चिप्स को हमारी तरफ से 2.5 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।