हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स रिव्यू (Haldiram’s Snac Lite Fun Fingers Review)
Haldiram’s Snac Lite Fun Fingers Review

हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स रिव्यू (Haldiram’s Snac Lite Fun Fingers Review)

क्विक स्नैक्स चाहिए? हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स क्रंची हैं और स्कूल कैंटीन की याद आ जाएगी।

आजकल मार्किट में कम समय में विभिन्न प्रकार के स्नैक्स आ रहे हैं। इतने सारे स्नैक्स ऑप्शन में से हम आसानी से उपलब्ध स्नैक्स का रिव्यू करते हैं जिससे आपकी शॉपिंग आसान हो सके। मार्किट से क्विक स्नैक्स खरीदते समय तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए- स्वाद, कीमत और आसानी से उपलब्ध।

हल्दीराम पॉपुलर ब्रांड है जिसके बारे में हर इंडियन को पता है। हमने हल्दीराम के कई प्रोडक्ट का रिव्यू किया है जैसे कि मठरी, रेडी-टू-ईट मिनट मील्स, नमकीन, मूंगफली आदि। कुछ प्रोडक्ट अच्छे थे वहीं कुछ प्रोडक्ट का स्वाद हमें खास नहीं लगा। इस बार हमने हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स का रिव्यू किया है। इसमें ‘लाइट’ का मतलब यह नहीं है कि यह लो कैलोरी स्नैक्स है।

हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About Haldiram’s Snac Lite Fun Fingers)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इसमें फ्लेवर मिलाए गए हैं- प्राकृतिक समान स्वाद वाले पदार्थ।
  • 100 ग्राम स्नैक्स से 500 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।

#फर्स्टइंप्रेशन हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स

कीमत और पैकेजिंग- हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स के 85 ग्राम पैक की कीमत 25/- रुपए है। इसकी पैकेजिंग चिप्स/ नमकीन के रेगुलर पैक की तरह है।

लेबल- सामग्री लिस्ट में ताड़ का तेल (palm oil), 36% मैदा, टैपिओका स्टार्च, पोटेटो स्टार्च, कॉर्न स्टार्च, मसाले, आइएनएस 330 और माल्टोडोक्सट्रिन है। जिस स्नैक्स को ‘लाइट’ बताया गया है उससे हम यह सामग्री लिस्ट की उम्मीद नहीं कर रहे थे।

सूरत- हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स का आकार पेने आकार के पास्ता से मिलती- झुलती है। सफेद रंग के चिप्स पर लाल- पीले मसाले की कोटिंग की गई है।

हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स – देखने में

स्वाद और टैक्शर- हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स के साथ स्कूल के दिनों की यादें आ जाती है। इन्हें देखते ही आपको एयरी वाले मसाला पफ्स की याद आ जाएगी जिन्हें स्कूल कैंटीन से खरीदा जाता था। इन फन फिंगर्स पर ज्यादा मसाला नहीं लगाया गया है। यह हल्के मसालेदार हैं, और बहुत क्रंची और एयरी हैं। स्वाद में कुछ अलग बात नहीं है लेकिन पूरी तरह से देखा जाए तो स्वाद अच्छा है।

हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स

हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स क्रंची और हल्के मसालेदार हैं जो एक अच्छा स्नैक्स ऑप्शन है।

कीमत- 25/- रुपए*

मात्रा- 85 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

पूरी तरह से देखा जाए तो यह प्रोडक्ट किफायती है और क्विक, क्रंची स्नैक्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। 4-5 स्टिक खाने के बाद रुकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

मिश्री रेटिंग (0-5)- हल्दीराम स्नैक लाइट फन फिंगर्स को हमारी तरफ से 3.5 मिश्री मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments