गोरीज़ ऑरेंज डार्क चॉकलेट एनर्जी बाइट्स रिव्यू – मिश्री
क्या आपको मिड-डे स्नैक्स ऑप्शन चाहिए? गोरीज़ एनर्जी बाइट्स परफेक्ट हैं। बेल्जियन डार्क चॉकलेट एंड ऑरेंज फ्लेवर एनर्जी बाइट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह रिव्यू पूरा पढ़ें।
स्नैक्स के बिना दिन अधूरा लगता है। लेकिन कई बार मिड-डे स्नैक्स सेहत भी खराब कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है! नमकीन और फ्राइड स्नैक्स को बाहर निकालें क्योंकि मार्किट में सेहतमंद स्नैक्स ऑप्शन आसानी से उपलब्ध हैं। किसी भी ग्रोसरी स्टोर में जाएं या फिर ऑनलाइन पर कई सारे सेहतमंद स्नैक्स के ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।
इस बार हमने मेड इन इंडिया ब्रांड गोरीज़ के प्रोडक्ट का रिव्यू किया है। इस ब्रांड के कई सेहतमंद और हैंडमेड स्नैक्स प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इस बार हमने गोरीज़ एनर्जी बाइट्स बेल्जियन डार्क चॉकलेट एंड ऑरेंज का रिव्यू किया है। रिव्यू के समय हमने स्वाद, टैक्शर और पूरे अनुभव को ध्यान में रखा है। स्नैक्स केटेगरी में यह नया प्रोडक्ट है और इसके बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
गोरीज़ एनर्जी बाइट्स से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About Gouri’s Energy Bites)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें प्रिजरवेटिव नहीं हैं।
- इसमें बेल्जियन चॉकलेट और ओट्स हैं।
- 10 ग्राम एनर्जी बाइट में 47 किलो कैलोरी एनर्जी है।
गोरीज़ एनर्जी बाइट्स
गोरीज़ एनर्जी बाइट्स स्वादिष्ट है और स्नैक्स के लिए अच्छा ऑप्शन है।
कीमत- 550/- रुपए*
मात्रा- 200 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन गोरीज़ एनर्जी बाइट्स
कीमत और पैकेजिंग- पैकेजिंग ब्राउन पेपर से गई है और इस पर छोटी सी खिड़की भी है जिससे एनर्जी बाइट्स दिखते हैं और पैक को पकड़ने के लिए रस्सी भी है जिससे पूरी पैकेजिंग उम्दा कला लगती है। पैकैजिंग पुनर्चक्रण (recyclable) है। 200 ग्राम पैक में 20 मिनी एनर्जी बाइट्स आती हैं। एक एनर्जी बाइट 10 ग्राम की है जिसमें 47 कैलोरी हैं जो मिड-डे स्नैक्स के लिए परफेक्ट है। गोरीज़ एनर्जी बाइट्स महंगी हैं। 200 ग्राम पैक की कीमत 550/- रुपए है।
सामग्री लिस्ट- इन मिनी बाइट्स में कई सारी सामग्री मौजूद है। इसमें ओट्स, बेल्जियन डार्क चॉकलेट, इंवर्ट सिरप, संतरे का छिलका, बादाम, डेयरी फैट, कच्चा गन्ना, बड़े ओट्स, तिल, ओट ब्रान और अलसी के बीज हैं। इसमें प्रिजरवेटिव नहीं है।
खुशबू और सूरत- जैसे ही आप पैक खोलते हैं वैसे ही आपको संतरे के छिलके की खुशबू आती है। बाइट्स पर डार्क चॉकलेट, ओट्स, बीज आसानी से दिखते हैं। गर्म मौसम के कारण जो पैक हमारे पास आया है उसकी चॉकलेट पिघली हुई थी (जो सामान्य बात है)। पैक पर बताया गया है कि ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें।
स्वाद और टैक्शर- यह मिनी बाइट्स स्वादिष्ट हैं। मिनी बाइट्स का फ्लेवर चॉकलेट से दबता नहीं है। हर एक बाइट स्मूद और स्वादिष्ट है। हमें संतरे के छिलके का फ्लेवर अच्छा लगा है जो बिल्कुल भी कड़वा नहीं है (जैसा कि कई प्रोडक्ट में हो जाता है)। मिनी बाइट्स खाते समय बादाम के छोटे- छोटे टुकड़े मुंह में आते हैं जिससे इनका टैक्शर लाजवाब बन जाता है।
हम इस बात की सराहना करते हैं कि हम हर एक सामग्री को सच में टेस्ट कर पा रहे थे। चाहे वो बादाम, अलसी के बीज या ओट्स हो। हर एक फ्लेवर और टैक्शर इन मिनी बाइट्स खाने के अनुभव को अच्छा बनाने में मदद करते हैं। इसमें अगर एक नकारात्म बात है तो वो इसकी कीमत है जो हमारे अनुसार बहुत ज्यादा है।
मिश्री रेटिंग (0-5)- गोरीज़ के इस लाजवाब प्रोडक्ट को हमारी तरफ से 4 मिश्री मिलते हैं।
वीडियो- गोरीज़ एनर्जी बाइट्स रिव्यू
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।