गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स रिव्यू (Girnar Masala Chai Premix Review)
गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स (Girnar Masala Chai Premix) से आपको परफेक्ट मसाला चाय मिलती है। गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स से जुड़ी अधिक जानकारी इस रिव्य से प्राप्त कर सकते हैं।
सर्दियों में जितनी बार भी आप से चाय पीने के लिए पूछा जाएगा तो अकसर आपका जवाब हां ही होगा। चाय की पसंद हर किसी की अलग- अलग होती है और थोड़ी- थोड़ी देर में चाय बनाने का मन भी नहीं करता है। जो लोग बाहर पी.जी या होस्टल में रहते हैं उन लोगों के पास हर बार चाय बनाने के लिए हर सामग्री उपलब्ध नहीं होती है। और इस जगह पर प्रीमिक्स काम आते हैं। लेकिन कई बार प्रीमिक्स में कभी मिठास ज्यादा हो जाती है या मसालों का बैलेंस सही नहीं होता है जिससे बेवरेज का स्वाद खराब हो जाता है। हमने गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स ट्राई की है। रिव्यू करते समय हमने स्वाद, मसालों का मिश्रण और इस्तेमाल करने में आसानी जैसी बातों पर ध्यान दिया है। गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
हमने कई सारी पॉपुलर चाय ब्रांड के रिव्यू किए हैं।
विषय सूची
गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About Girnar Masala Chai Premix)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- एक पैक में 36 सिंगल प्रीमिक्स पाउच आते हैं।
- एक पाउच का वजन 14 ग्राम है।
- इस प्रोडक्ट के 100 एमएल (14 ग्राम) में 58.96 किलो कैलोरी एनर्जी है।
वीडियो – गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स
#फर्स्टइंप्रेशन गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स
कीमत और पैकेजिंग – गिरनार मसाला चाय इंस्टेंट चाय प्रीमिक्स मसालों के साथ पीले रंग के बॉक्स में आता है। एक बॉक्स में 36 पाउच आते हैं और मिक्स करने के लिए लकड़ी का स्टिक आती है। गिरनार मसाला चाय पाउच सुनहरे पीले रंग के हैं।
सामग्री – डेयरी व्हाइटनर (मिल्क पाउडर और शुगर का मिश्रण), चीनी, चाय का अर्क, मसाला (2.2%) (लौंग, दालचीनी, इलायची, अदरक, काली मिर्च और जायफल)।
कैसे बनाएं – गिरनार मसाला चाय कैसे बनाएं? पैक पर दी गई जानकारी को फोलो करना बेहद आसान था।
- पैक में दी गई सामग्री गिलास में खाली कर लें।
- 100 एमएल गर्म पानी मिलाएं।
- अच्छे से मिक्स करें और गिरनार मसाला चाय तैयार है।
गिरनार मसाला चाय इंस्टेंट टी प्रीमिक्स से चाय बनाना बेहद आसान था। इसके लिए आपको सिर्फ पानी की जरुरत है। आपको इसे ब्रू या कुछ और करने की जरुरत नहीं है। सिर्फ पानी मिलाएं, मिक्स करें और चाय तैयार है।
खुशबू, रंग और स्थिरता – चाय में ज्यादा स्वाद इलायची का था जो बेहद अच्छा था। चाय का रंग बिल्कुल घर में बनाई गई चाय की तरह था, ना ज्यादा गहरा और ना ज्यादा दूध। जैसी वेंडिंग मशीन से पानी वाली चाय मिलती है यह वैसी बिल्कुल भी नहीं थी। क्रीमीनेस और गाढ़ापन वैसा ही था जैसी घर वाली चाय होती है।
स्वाद – जब हमने पढ़ा कि चाय मसाला में लौंग और जायफल है तो हमें गरम मसाले के स्वाद जैसी उम्मीद थी। लेकिन खुशी की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स से बनाई गई चाय स्वादिष्ट और खुशबूदार थी। मसाला चाय गर्म है और बाकी सभी मसालों के मुकाबले लौंग- इलायची का फ्लेवर सबसे ज्यादा आता है। जिन लोगों को कम मीठा पसंद है उन लोगों को ज्यादा लग सकती है लेकिन पूरी तरह से देखा जाए यह स्वादिष्ट है।
जब भी प्रीमिक्स के बारे में सोचते हैं तो हम सुविधा के बारे में भी सोचते हैं। गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स सुविधाजनक है और ऑफिस में रखे टी-बैग्स डेयरी व्हाइटनर के डिब्बे के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। इसके बाद हम यह भी कहना चाहेंगे कि थोड़े समय के लिए यह सही हैं क्योंकि लंबे समय के लिए इन्हें किफायती नहीं कहा जा सकता है। एक सिंगल पाउच की कीमत 13/- रुपए है। जो लोग कभी- कभी चाय पीते हैं उन लोगों के लिए सही है। ट्रेवल करते समय के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है। मसाला चाय पाउच की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में चाय पीने की चाह को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आपको सिर्फ पानी और पाउच की जरुरत है। गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
अच्छी मसाला चाय मिलना मुश्किल है। इसलिए हमने 10 ब्रांड के मसाला चाय का रिव्यू किया है। और हमारे विजेता यह हैं।
गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स
गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स से स्वादिष्ट और खुशबूदार चाय मिलती है।
कीमत – 470/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
क्या आपने इससे पहले गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स ट्राई किया है? हमें कमेंट में बताएं कि क्या आप हमारे रिव्यू से सहमत हैं।
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से गिरनार मसाला चाय प्रीमिक्स को 4.15 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।