गिरनार जिंजर चाय इंस्टेंट प्रीमिक्स रिव्यू – मिश्री
गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स – जिंजर चाय विद लो शुगर (Girnar Instant Tea Premix – Ginger Chai With Low Sugar) में अदरक का प्यारा स्वाद है और शुगर कम है।
मिश्री रेटिंग
GOOD!
Summary
गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स - जिंजर चाय विद लो शुगर (Girnar Instant Tea Premix – Ginger Chai With Low Sugar) ने दोनों वादे पूरे किए हैं। चाय में ताज़ी अदरक का स्वाद होने के साथ- साथ मिठास भी कम है जिस वजह हर कोई इसका सेवन कर सकता है। जिन लोगों को चाय में मीठा कम पसंद है उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है।
जैसे इंस्टेंट कॉफी प्रीमिक्स पॉपुलर हैं वैसे ही अब इंस्टेंट टी प्रीमिक्स भी पॉपुलर हो रहे हैं। हालांकि यह सुविधा के साथ आते हैं लेकिन कॉफी और टी प्रीमिक्स एक अहम चीज से बन या बिगड़ सकते हैं – शुगर की मात्रा। आमतौर पर इनमें चीनी की मात्रा ज्यादा होती है जो हर किसी की पसंद नहीं होती है। गिरनार के कई तरह के टी प्रीमिक्स उपलब्ध हैं जैसे कि मसाला टी, कश्मीरी कहवा आदि जिनका हमने पहले रिव्यू किया है और यह हमें पसंद भी आए हैं। इस बार हमने गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स – जिंजर चाय विद लो शुगर का रिव्यू किया है। रिव्यू के समय हमने स्वाद, स्थिरता और चीनी की मात्रा पर ध्यान दिया है। गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स – जिंजर चाय विद लो शुगर के बारे में हमारा यह कहना है।
क्विक रिव्यू
गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स – जिंजर चाय विद लो शुगर में घर में बनाई गई चाय की जैसी स्थिरता है।
कीमत – 140/- रुपए*
पाउच की मात्रा – 10
मात्रा – 8 ग्राम (1 पाउच में)
*कीमत रिव्यू के समय
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
- 100 एमएल (8 ग्राम) प्रीमिक्स से 35.64 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
डेयरी व्हाइटनर (आधा स्किम्ड दूध पाउडर और चीनी), चाय का अर्क और अदरक (1.1%)।
विषय सूची
गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स – जिंजर चाय विद लो शुगर का क्विक रिव्यू
कीमत और पैकेजिंग – गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स – जिंजर चाय विद लो शुगर भूरे रंग के बॉक्स में आती है। बॉक्स में 10 पाउच हैं और एक पाउच में 8 ग्राम प्रीमिक्स है। एक बॉक्स की कीमत 140/- रुपए है। बॉक्स में 10 लकड़ी की छोटी डंडी भी हैं जिन्हें ट्रेवल करते समय सुविधाजनक रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
हमने कैसे बनाई – गिरनार इंस्टेंट टी प्रीमिक्स से चाय बनाना बेहद आसान है। पैक पर दी गई जानकारी सिंपल हैं।
- पाउच में से सारी सामग्री पाउच में निकाल लें।
- 100 एमएल गर्म पानी डालें।
- गिरनार इंस्टेंट टी पीने के लिए तैयार है।
प्रीमिक्स पानी में अच्छे से घुल गया था और गांठ नहीं बनी थी।
खुशबू, रंग और स्थिरता – गिरनार इंस्टेंट जिंजर टी में अदरक की खुशबू ज्यादा थी। इसका रंग भूरा है जैसा घर की चाय रंग होता है। चाय पानी की तरह नहीं लगती है जैसी आमतौर पर मशीन से बनाई गई चाय लगती है। गिरनार इंस्टेंट जिंजर टी में अदरक की खुशबू और दूध की स्थिरता घर में बनाई गई चाय की तरह है।
स्वाद – सूखी अदरक और ताज़ा अदरक के फ्लेवर बहुत अंतर होता है। जहां ताज़ा अदरक में स्पाइसी फ्लेवर होता है वहीं सूखी अदरक में स्ट्रोंग मिर्च जैसा स्वाद होता है। इससे पहले हमने कई ब्रांड के चाय प्रीमिक्स का रिव्यू किया है जिसमें सूखी अदरक का स्ट्रोंग फ्लेवर था, जिस कारण से चाय का स्वाद गरम मसाले की तरह लगने लगता है और चाय पीने का अनुभव थोड़ा कम हो जाता है। गिरनार इंस्टेंट जिंजर टी में ताज़ी अदरक का फ्लेवर है।
आइए अब बात करते हैं मिठास की। जब भी चाय की बात होती है तो मिठास की पसंद सभी की अलग- अलग होती है। चाय में चीनी कम करने के लिए पानी ज्यादा डालने पर चाय का फ्लेवर और मिल्कीनेस कम हो जाती है। यहां पर प्रीमिक्स काम आते हैं जिन लोगों को मीठी चाय पीना पसंद है।
और जिन लोगों को कम मीठा पसंद है उन लोगों के लिए लो शुगर टी प्रीमिक्स भी उपलब्ध हैं। गिरनार इंस्टेंट जिंजर टी लो शुगर में चीनी की मात्रा कम है जिस कारण और चीनी डालने की जगह रह जाती है अगर आप एक्स्ट्रा चीनी डालना चाहते हैं। लेबल के अनुसार, इसमें मिठास सिर्फ डेयरी व्हाइटनर की है। मिठास के लिए किसी और चीज का उपयोग प्रीमिक्स में नहीं किया गया है।
अगर आपको अदरक वाली चाय पसंद है लेकिन मीठा भी कम पसंद है तो गिरनार इंस्टेंट जिंजर टी लो शुगर आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
गिरनार इंस्टेंट जिंजर टी प्रीमिक्स का एक पाउच लगभग 14/- रुपए का है जो रोजाना या फिर भी ऑफिस के इस्तेमाल के लिए किफायती नहीं है। लेकिन यह प्रोडक्ट ट्रेवल के समय सुविधा दे सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अपनी चाय कहीं भी कभी भी चाहिए होती है।
चाय से जुड़े अधिक रिव्यू
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।