गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल: कुकिंग आसान बनाएं (GadgetBite Kitchen Multi-Functional 2 in 1 Fry Tool: Makes Cooking Easy)
GadgetBite Kitchen Multi-Functional 2 in 1 Fry Tool

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल: कुकिंग आसान बनाएं (GadgetBite Kitchen Multi-Functional 2 in 1 Fry Tool: Makes Cooking Easy)

हमने मिश्री मुख्यालय में 2 हफ्तों तक गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल का रिव्यू किया है। क्या यह किचन टूल खरीदने लायक है? आइए पता लगाते हैं।

मिश्री रेटिंग

डिजाइन
3 / 5
3
उपयोगिता
4 / 5
4
3.5
GOOD!

Summary

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल पॉकेट फ्रेंडली किचन टूल है जिससे सुविधाजनक तरीके से फ्राइंग होती है। हालांकि, इस्तेमाल किए गए स्टेनलेस स्टील मटेरियल की क्वालिटी और फिनिशिंग बेहतर हो सकती थी।

किचन में सही किचन टूल होने से समय की बचत के साथ- साथ काम कुशल तरीके से होता है। क्या आप भी ऐसा सोचते हैं?

किसी भी किचन में फ्राइंग एक अहम काम है और किसी ना किसी कारण से रोजाना की जाती है। हर किचन में फ्राइंग स्पून जरूर देखने को मिल जाएगी। चाहे आप कुछ भी फ्राई कर रहे हो- फ्रेंच फ्राई, नगेट्स, पैटीज या मूंगफली, आदर्श फ्राइंग टूल होना जरूरी है जिसकी मदद से अच्छी तरह से सामग्री बाहर निकाली जा सके और एक्स्ट्रा तेल भी आसानी से निकाला जा सके। विभिन्न आकार और मटेरियल के फ्राइंग टूल उपलब्ध हैं और इनमें पकड़ और छेद भी अलग- अलग होते हैं।

हमारे सामने गैजेटबाइट का अनोखा फ्राइंग टूल सामने आया है जिस वजह से हमने इसका रिव्यू किया है। क्या इससे एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है? क्या इसकी पकड़ हल्की है? गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल रिव्यू से आप विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल से जुड़ी हर छोटी- बड़ी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि पैकेजिंग, बॉडी, मटेरियल और अन्य जानकारी।

1. पैकेजिंग

यह प्रोडक्ट कार्टन में पैक आता है। कार्टन के अंदर फ्राइंग पैन पॉलिथीन में पैक था।

2. बॉडी मटेरियल

इस किचन टूल का बॉडी मटेरियल स्टेनलेस स्टील है।

3. प्रोडक्ट का आयाम

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल का आयाम कुछ इस प्रकार है:

 

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल 2 इन 1 फ्राई टूल प्रोडक्ट का आयाम
लंबाई लगभग 11 इंच
वजन 45 ग्राम

 

4. आसान पकड़

इस टूल के साथ स्ट्रेनर जुड़ा हुआ आता है जिससे इसे इस्तेमाल करना आरामदायक और सुविधाजनक बन जाता है। हैंडल के नीचे दांतेदार डिजाइन है जिससे इस्तेमाल करते समय टूल की पकड़ मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

फ्राइंग टूल के डिजाइन के कारण आसानी और बिना मेहनत से तेल निकल जाता है।

5. हैंडल का मटेरियल

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल का हैंडल स्टेनलेस स्टील से बना है।

6. कीमत

इस प्रोडक्ट की कीमत 129/- रुपए है।

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल रिव्यू

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

 

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल प्रोडक्ट की जानकारी
वजन 45 ग्राम
कीमत 129/- रुपए 
बॉडी मटेरियल स्टेनलेस स्टील
प्रोडक्ट का आयाम 50 x 20 x 150 मिलीमीटर

 

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल की कुशलता की जांच करने के लिए हमने इसका इस्तेमाल 2 हफ्तों तक किया था। प्रोडक्ट का वजन लगभग 45 ग्राम है और इसकी लंबाई 11 इंच के करीब है।

यह फ्राई टूल स्टेनलेस स्टील से बना है। इस टूल के एक तरफ स्ट्रेनर है वहीं दूसरी तरफ छोटा टोंग (tong) जुड़ा हुआ है। फ्राई टूल के छोटे हिस्सा का डिजाइन दांतेदार हैं।

हैंडल फिसलता नहीं है और मजबूत पकड़ मिलती है। हालांकि, फ्राई टूल धोते समय सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इसके किनारे स्मूथ नहीं हैं।

इसका स्ट्रेनर मजबूती के साथ जुड़ा हुआ है और फ्राई करते समय खाना अच्छे से निकल जाता है। हमने इसकी मदद से मूंगफली, आलू और प्याज फ्राई किए थे। आलू फ्राई करते समय आलू आसानी से निकल गए थे क्योंकि आलू के टुकड़े बड़े थे। स्ट्रेनर से एक्स्ट्रा तेल आराम से निकल गया था। हमें यह पसंद आया है!

सामान्य स्ट्रेनर में तेल निकालने के लिए पकड़कर रखना पड़ता है लेकिन इसमें बिना किसी मेहनत से तेल बहुत आसानी से अपने आप निकल जाता है। छोटे फूड आइटम फ्राई करते समय जैसे कि मूंगफली, इन्हें बैच में निकालें। क्योंकि एक साथ निकालने पर कुछ मूंगफली फिर से तेल में जा सकती हैं।

स्ट्रेनर में छोटे छेद हैं जिस वजह से बड़ी खाने की चीजें जैसे कि पैटीज, नगेट्स, चिकन विंग्ज, स्प्रिंग रोल्स के लिए परफेक्ट फ्राइंग ऑप्शन बन जाता है। इस फ्राई टूल को स्टोर करने के लिए इसे अच्छे से बांधने की जरूरत है और फिर इसे सुरक्षित जगह रखें।

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल - पैकेजिंग
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल - पैकेजिंग
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल - टेबल पर
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल - टेबल पर
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल टेबल पर
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल टेबल पर
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल का वजन मापते हुए
गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल का वजन मापते हुए
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल नापते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल नापते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल डीप फ्राई के लिए इस्तेमाल करते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल डीप फ्राई के लिए इस्तेमाल करते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल की मदद से आलू फ्राई करते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल की मदद से आलू फ्राई करते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल प्याज फ्राई करते समय
गैजेटबाइट किचन फ्राई टूल प्याज फ्राई करते समय

विशेषताएं

  • इस फ्राई टूल की कीमत 129/- रुपए है।
  • यह स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बना है।
  • यह बहुमुखी किचन कुकिंग टूल है।
  • इसमें एक तरफ स्ट्रेनर है और दूसरी तरफ टोंग (tong) है।

अच्छी बातें

  • इस फ्राइंग टूल का वजन हल्का है।
  • इसमें से आसानी से तेल निकल जाता है।
  • फ्राई करते समय हैंडल गर्म नहीं होता है।
  • फ्राइंग टूल की पकड़ आरामदायक है।

बुरी बातें

  • हमें प्रोडक्ट की क्वालिटी/ फिनिशिंग पसंद नहीं आई है। इसके किनारे बहुत तेज़ हैं।

किसके लिए बेस्ट है

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जिन्हें फ्राई करते समय एक्स्ट्रा तेल निकालने में दिक्कत होती है। अगर आप नया और अनोखा स्ट्रेनर किचन में शामिल करना चाहते हैं तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं।

FAQs

गैजेटबाइट किचन मल्टी-फंक्शनल फ्राई टूल से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या यह फ्राई टूल डिशवॉशर सेफ है?

हां। यह फ्राई टूल डिशवॉशर सेफ है।

2. इस फ्राई टूल का इस्तेमाल किचन में कैसे कर सकते हैं?

यह फ्राई टूल बहुमुखी है। इसे डीप फ्राई करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसकी मदद से बहुत आसानी से एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है। इसकी पकड़ मजबूत है।

3. क्या इस फ्राई टूल का इस्तेमाल पीलर की तरह भी कर सकते हैं?

नहीं, इसका इस्तेमाल पीलर की तरह नहीं कर सकते हैं।

4. एक समय पर यह फ्राई टूल कितनी चीजें पकड़ सकता है?

यह फ्राई टूल एक बार में अच्छी तरह से 1 से 2 बड़ी खाने की चीजें पकड़ सकता है। हालांकि, मूंगफली और पोहा बनाते समय इसमें बड़ी मात्रा आ सकती है।

आखिर में

हमें पसंद आया कि इस फ्राई टूल को इस्तेमाल करना कितना आसान है। लेकिन हमें इसकी क्वालिटी और स्टेनलेस स्टील की फिनिशिंग पसंद नहीं आई है। इसके साथ ही यह किचन टूल, एक बार में बड़ी मात्रा में डीप फ्राई के लिए बना है।

आसानी से एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है, आरामदायक पकड़ और फ्राइंग। हमें इस प्रोडक्ट यह खूबियां पसंद आई हैं।

क्या फ्राइंग के लिए आपने अनोखा किचन टूल इस्तेमाल किया है? हमें कमेंट में अपना अनुभव जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments