टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Tops Sambhar Instant Mix: #FirstImpressions)
Tops Sambhar Instant Mix-mishry

टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Tops Sambhar Instant Mix: #FirstImpressions)

टॉप्स इंस्टेंट मिक्स की मदद से जो हमने सांभर बनाया है वो फ्लेवर से भरपूर है। इसमें इमली की खट्टाई परफेक्ट है।

सांभर वो भी स्वादिष्ट बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें इमली की खट्टाई का असली स्वाद, मसाले और सब्जियां एक साथ आकर स्वादिष्ट फ्लेवर लाते हैं और इसकी स्थिरता के कारण इसको गर्म डोसा, अप्पम या फिर चावल के साथ भी खाया जा सकता है। लेकिन सांभर को शुरु से बनाना सभी के लिए आसान काम नहीं होता है। जो लोग आमतौर पर इस डिश को नहीं बनाते हैं उन लोगों के लिए इस डिश को बनाना डरावने सपने की तरह हो सकता है। इन्हीं लोगों के लिए टॉप्स ब्रांड इंस्टेंट मिक्स के साथ आया है जो आपका काम आसान कर देगा। लेकिन इसका स्वाद कैसा है?

टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स (Tops Sambhar Instant Mix) से जुड़ी जरुरी बातें

  1. यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  2. इस मिक्स में लाल चना दाल, बंगाल चना दाल, निर्जलित सब्जियां (dehydrated vegetables) और इमली पाउडर इस्तेमाल किया गया है।
  3. आहार लेबल के अनुसार इसमें हाइड्रोजनीकृत वेजिटेबल ऑयल है जिसमें ट्रांस फैट होता है, इसमें यह 0.83 ग्राम मौजूद है।

टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स

टॉप्स इंस्टेंट मिक्स की मदद से जो हमने सांभर बनाया है वो फ्लेवर से भरपूर है। इसमें इमली की खट्टाई परफेक्ट है। आखिर में इसमें गरम मसाले होने का एहसास होता है।

#फर्स्टइंप्रेशन टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स

सांभर का सूखा पाउडर नारंगी रंग जैसा है और आप इसमें साफ- साफ कई सूखे मसाले देख सकते हैं।

टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स

पाउडर में लाल मिर्च के साथ- साथ बहुत सारे खड़े मसाले भी हैं।

सांभर पाउडर पानी में डालें और थोड़ी देर उबलने दें, इसके बाद सांभर गाढ़ा होने लग जाएगा। 8- 10 मिनट बाद इसका रंग ब्राउन हो जाएगा जो खाने लायक लगने लगता है और रेस्टोरेंट- स्टाइल सांभर के बेहद- बेहद करीब दिखाई देता है। हालांकि चखने के बाद आपको यह लगेगा कि यह कई रेस्टोरेंट में मिलने वाले सांभर से भी अच्छा है।

टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स

टॉप्स इंस्टेंट मिक्स की मदद से जो हमने सांभर बनाया है वो फ्लेवर से भरपूर है। इसमें इमली की खट्टाई परफेक्ट है। आखिर में इसमें गरम मसाले होने का एहसास होता है। सरसों के बीज इसमें क्रंच और फ्लेवर लाने में मदद करते हैं।

टॉप्स सांभर इंस्टेंट मिक्स

पूरी तरह से कहें तो सांभर ताज़ा और खुशबूदार है जैसा इसे होना चाहिए। जब आपके पास समय कम है और आपको अचानक से सांभर खाने का मन है, तो टोप्स का इंस्टेंट मिक्स आपके काम आ सकता है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments