टोप्स एगलेस चॉकलेट केक मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Tops Eggless Chocolate Cake Mix: #FirstImpressions)
टोप्स न्यू केक मिक्स 100% शाकाहारी है। इसमें आपको सिर्फ दूध, तेल और बटर डालना है। हमने केक मिक्स को 35 मिनट तक प्रेशर- कुक किया है। रिजल्ट अच्छा आया है, अधिक जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
केक मिक्स बहुत सुविधाजनक होते हैं जब केक घर में बनाने की बात आती है। टोप्स एगलेस चॉकलेट केक मिक्स आपको जल्दी और सुविधाजनक तरीके से घर में कुछ ही स्टेप्स में डेजर्ट बनाने में मदद करते हैं वो भी आसानी से मिलने वाली सामग्री के साथ। इस बार हमने टोप्स केक मिक्स चॉकलेट को अपनी रिव्यू किचन में बनाया है और टेस्ट भी किया है। आइए देखते हैं कि इसका स्वाद कैसा है।
विषय सूची
टोप्स एगलेस चॉकलेट केक मिक्स (Tops Eggless Chocolate Cake Mix) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- केक को 30- 35 मिनट में बनाया जा सकता है।
- इसमें ग्लूटेन है और मिल्क प्रोडक्ट हैं।
- इसमें प्रमाणित प्राकृतिक रंग हैं।
- इसमें फ्लेवर और आर्टिफिशियल फ्लेवर डाले वाले पदार्थ हैं।
टोप्स एगलेस चॉकलेट केक मिक्स, 250 ग्राम
इसको प्रेशर कुकर, माइक्रोवेव में बिना अंडा इस्तेमाल किए बनाया जा सकता है।
कीमत- 100/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
केक बनाने की विधि
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- 150 एमएल दूध और 70 ग्राम बटर या वेज ऑयल को कटोरी में मिक्स कर लें।
- अब केक पाउडर डालें और लकड़ी की चम्मच से अच्छे से मिक्स करें जब तक घोल सोफ्ट नहीं हो जाता है।
- बैकिंग पैन के अंदर तेल या बटर लगाएं और इस पर गेंहू का आटा छिड़क दें।
- बैकिंग पैन में घोल डालें और 30- 35 मिनट के लिए बैक करें।
#फर्स्टइंप्रेशन टोप्स एगलेस चॉकलेट केक मिक्स
जब बात केक सुविधा के साथ बनाने और नए डेजर्ट ट्राए करने की है तो केक मिक्स लाजवाब तरीके से मिक्स हो जाते हैं। यह केक मिक्स तब अच्छे से काम आते हैं जब आप लेयर केक, फलों के साथ पुडिंग, कस्टर्ड आदि बना रहे हैं। ट्रायल के लिए हमने केक मिक्स में अंडा मिलाया है, अंडा मिलाना आपके ऊपर निर्भर करता है। आपको बता दें कि यह केक मिक्स एगलेस है।
हमने केक मिक्स को 35 मिनट तक प्रेशर- कुक किया है और रिजल्ट अच्छा आया है।
केक बनने के बाद यह सोफ्ट और हल्का है। यह दिखने में स्पंजी लग रहा है और इसकी खुशबू भी अच्छी है। हमें यह अच्छा लगा कि यह ज्यादा मीठा नहीं है। इस मिक्स को आप कई तरह के केक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
केक को सजाने के लिए इसमें थोड़ी चीनी डालें, चॉकलेट सिरप डालें या फिर चॉकलेट के टुकड़ो से इसको सजाएं। इस सोफ्ट और स्पंजी केक को आप कैसे भी सजा सकते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।