एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (MTR Badam Drink: #FirstImpression)
एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स- मिठास का बैलेंस एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स बहुत सही है, इलायची का फ्लेवर भी अच्छा है जो बादाम के फ्लेवर को दबाता नहीं है।
बादाम का दूध भारतीय संस्कृति का पारंपरिक ड्रिंक है जिसको गर्मी या सर्दी, दोनों में मजे से पीया जा सकता है। गर्मियों में आप चाहेंगे कि आपको ठंडा बादाम दूध शरीर को ठंडा करने के लिए मिल जाए, और वहीं सर्दियों में गर्म बादाम दूध पीने से आपकी पूरे दिन की थकान चली जाती है। एमटीआर ब्रांड के कई सारे रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक स्नैक्स और डिश उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ड्रिंक्स में भी कई रेंज हैं, रेडी-टू-ड्रिंक और प्री- मिक्स, जो यह 95 साल पुरानी कंपनी आपको देती है। हमने 2019 में एमटीआर की बादाम ड्रिंक का रिव्यू किया है और हमें यह स्वादिष्ट लगी है। इस बार हमने एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स रिव्यू इस मकसद से किया है कि यह ड्रिंक ठंड के लिए कैसी रहेगी।
विषय सूची
एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स (MTR’s Badam Drink Mix) से जुड़ी जरुरी बातें
- एक पैक से 12- 15 लोग बादाम ड्रिंक पी सकते हैं।
- इसमें मिल्क सोलिड और बादाम हैं।
- इसमें प्रमाणित प्राकृतिक रंग और प्राकृतिक फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- इसमें प्राकृतिक फ्लेवर के लिए केसर डाला गया है।
- इसमें चीनी, मिल्क सोलिड, माल्टोडेक्सट्रिन, इलायची और केसर डाला गया है।
एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स, 200 ग्राम
एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स में मिठास का बैलेंस बहुत सही है, इलायची का फ्लेवर भी अच्छा है जो बादाम के फ्लेवर को दबाता नहीं है।
कीमत- 105/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स
सबसे पहले आपको बता दें कि प्री- मिक्स को हलवाई की दुकान पर मिलने वाले बादाम दूध से बिल्कुल भी मुकाबला ना करें। जब आप घर में शुरुआत से बादाम का दूध बनाते हैं तब आपको दूध को उबालकर और मसालों की मदद से क्रीमी स्थिरता मिलती है। यह प्री- मिक्स सिर्फ फ्लेवर मिलाते हैं, किसी भी प्रकार के दूध में आप इनको मिला सकते हैं- फुल क्रीम, टोंड या स्लिम मिल्क।
जहां तक फ्लेवर की बात है, एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स ने अच्छा काम किया है। इस ड्रिंक का रंग हल्का पीला है जो अच्छा लगा रहा है और यह केसर और बादाम की खुशबू के साथ मिल जाता है। हमने एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स को गर्म दूध के साथ ट्राए किया है।
मिठास का बैलेंस एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स बहुत सही है, इलायची का फ्लेवर भी अच्छा है जो बादाम के फ्लेवर को दबाता नहीं है।
इसमें डाले गए बादाम के टुकड़े क्रंची हैं। इसमें बादाम के टुकड़े छोटे हैं जो ड्रिंक में तैर रहे हैं, इनको आप हर घूंट के साथ मजे से पी सकते हैं।
एमटीआर बादाम ड्रिंक मिक्स बहुत हल्की ड्रिंक है जिससे भारीपन नहीं लगता है, हालांकि हमने चखने के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल किया है। अगर आप टोंड मिल्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको दूध को कुछ मिनटों तक उबालना होगा।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।