हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चावल: #फर्स्टइंप्रेशन (Haldiram’s Minute Khana – Rajma Chawal: #FirstImpressions)
अधिकतर सभी लोगों को राजमा-चावल बेहद पसंद होते हैं। जब बात सुविधाजनक तरीके से इस डिश को खाने की है तो इसको ट्राए करना जरुरी हो जाता है।
मसालेदार टमाटर की ग्रेवी में बने राजमा और फुल प्लेट चावल पर आम का अचार- यह डिश सुनने में जितनी अच्छी लगती है उससे ज्यादा खाने में लगती है। अगर रेडी-टू-ईट में राजमा-चावल मिल जाए तो कैसा रहेगा, जिसको आप कभी भी और कहीं भी सुविधा के साथ खा सकते हैं। हमने हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चावल ट्राए किया है। हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चावल को लेकर हमारा यह कहना है।
आपको ज्यादा क्या पसंद है- छोले चावल, दाल चावल या राजमा-चावल ?
विषय सूची
हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चावल (Haldiram’s Minute Khana – Rajma Chawal) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें गेंहू और दूध है।
- पैकेंजिंग पर्यावरण के अनुकूल है।
- डिहाइड्रेटेड वजन- 105 ग्रााम।
- हाइड्रेटेड वजन- 310 ग्राम।
- 100 ग्राम से 443 कैलोरी मिलती है।
हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चावल
ग्रेवी के फ्लेवर ने बीन्स को दबा दिया है जिस कारण हमारी ज्यादा उम्मीदें अचानक से कम हो गई।
कीमत- 80/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चावल
हल्दीराम मिनट खाना- राजमा चम्मच और टिश्शू के साथ आता है। खाने को बॉक्स में और फिर फोइल पेपर में सील किया गया है जिससे ताज़ापन बरकरार रहे। यह एक अच्छा कदम है।
स्वाद की बात करें तो ग्रेवी में टमाटर ने राजमा के स्वाद को दबा दिया है जिससे खट्टा स्वाद आता है। साथ ही ग्रेवी में नमक भी ज्यादा है। जहां तक पके हुए राजमा-चावल की बात है, राजमा टूटे हुए हैं लेकिन चावल अच्छे से पके हुए हैं।
दुख की बात यह है कि स्वाद और टैक्शर हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं है। यह प्रोडक्ट अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।
इसके अलावा और भी रेडी-टू-ई प्रोडक्ट के बारे में यहां से पढ़ें।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।