शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स-#फर्स्टइंप्रेशन (Shunya Zero Calorie Herbal Drinks: #FirstImpressions)
Shunya

शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स-#फर्स्टइंप्रेशन (Shunya Zero Calorie Herbal Drinks: #FirstImpressions)

शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स है। इस ड्रिंक को अश्वगंधा, खस, ब्राह्मी, और कोकम है जिसने इन ड्रिंक्स को खास बना दिया है। इनको हमने टेस्ट कर अपना रिव्यू तैयार किया है।

मार्किट में एक नई ड्रिंक आई है जो बहुत चर्चा में है। इस ड्रिंक का नाम है शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक। इसमें सही मात्रा में मिनरल्स, विटामिन और 4 तरह की जड़ी बूटी से बनाई गई है। यह हर्बल ड्रिंक एक आयुर्वेदिक ड्रिंक के रुप में लोगों के पसंद आ रही है। इस ड्रिंक को अश्वगंधा, खस, ब्राह्मी, और कोकम होने से और भी ज्यादा खास बना दिया है। यह सारी जरुरी जड़ी बूटी होने के कारण इस ड्रिंक को पीने से कई सारी फायदे भी होते हैं। शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स से जुड़ी अधिक जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स से जुड़ी जरुरी बातें

  1. एक बोतल शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स में विटामिन और इसमें पूरे दिन में जरुरी 50% आहार होते हैं।
  2. इस ड्रिंक में आपके पूरे दिन में ज़रुरत पड़ने वाले 20% मिनल्स हैं।
  3. इस ड्रिंक के नाम का मतलब ज़ीरो है। इससे यह पता चलता है कि इसमें ज़ीरो कैलोरी और मिठास है।
  4. इस ड्रिंक में विटामिन होने के कारण हमारे शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा सामन्य बनी रहती है।

शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स के फ्लेवर

शून्य ज़ीरो कैलोरी हर्बल ड्रिंक्स के तीन फ्लेवर हैं- एप्पल, संतरा और मिक्स फ्रूट। हमारे फर्स्टइंप्रेशन के लिए हमने सिर्फ एप्पल और संतरे के फ्लेवर को चखा है।

1. शून्य हर्बल- एप्पल फ्लवेर

इस ड्रिंक का एप्पल फ्लेवर पीने से आपको एनर्जी आएगी और साथ ही इसमें आपको आयुर्वेदिक के कई फायदे मिलेंगे।

2. शून्य हर्बल- संतरा फ्लेवर

संतरे के फ्लेवर वाली ड्रिंक में 0% फल हैं लेकिन इसमें फल से जुड़ी सारी खूबियां हैं। यह ड्रिंक फ्रैश कर देगी आपको लेकिन इसके टेस्ट ने हमें ज्यादा इंप्रेस नहीं किया।

shunya herbal infused orange flavor-mishry

शून्य हर्बल- संतरा फ्लेवर

जहां तक सेहत की बात है यह ड्रिंक परफेक्ट है।

आयुर्वेदिक ड्रिंक से जुड़ी आपको कई और बातों के बारे में पता होना जरुरी है। ज्यादा मात्रा में आयुर्वेदिक ड्रिंक पीने से लैक्सेटिव (रेचक प्रभाव) हो सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप आयुर्वेदिक ड्रिंक का सेवन ज्यादा मात्रा में न करें।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments