डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स रिव्यू (Dr. Oetker Soft Waffles Review)
वेफल्स 30 सेकेंड में तैयार हो जाएंगे? डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स स्वादिष्ट हैं या नहीं जानने के लिए हमारा रिव्यू पढ़ें।
अचानक से आप कहीं भी देखते हैं तो आपको क्या दिखता है – वेफल्स। यह बात सच है कि हर किसी के घर में वेफल मेकर नहीं होता है, अगर है भी तो कोई भी शुरुआत से इतनी मेहनत के बाद वेफल्स खाने का मन होने पर नहीं बनाना चाहेगा। डॉ. ओटकर के सोफ्ट वेफल्स आप घर की सुविधा में कभी- भी खा सकते हैं। डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स 6 प्रकार में उपलब्ध हैं – वनिला, चॉकलेट, टूटी- फ्रूटी, फ्रॉस्टिड वनिला, फ्रॉस्टिड चॉकलेट और दालचीनी शुगर। हमने डॉ. ओटकर के तीन फ्लेवर का रिव्यू किया है।
विषय सूची
डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About The Dr. Oetker Soft Waffles)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- सभी वेफल्स में अंडा है।
- एक बैग में 6 अलग- अलग पैक किए गए वेफल्स हैं।
#फर्स्टइंप्रेशन डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स
कीमत और पैकेजिंग – डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स के सभी प्रकार के फ्लेवर ब्राइट लाल रंग के प्लास्टिक पैक में आते हैं। हर एक वेफल को आर-पार दिखने वाले प्लास्टिक में पैक किया गया है। इसमें अच्छी बात यह है कि अगर आपको एक ही खाना है तो एक ही निकालकर खा सकते हैं। 6 पैक वेफल्स की कीमत 150/- रुपए है।
इन्हें कैसे खाएं – इन वेफल्स को ऐसी भी खा सकते हैं या फिर गर्म या टोस्ट करने के बाद भी खा सकते हैं। 30 सेकेंड के लिए टोस्टर पर टोस्ट करें और यह खाने के लिए तैयार हैं। हमने सभी फ्लेवर ऐसे ही और टोस्ट करने के बाद खाएं हैं। टोस्ट करते समय हमने यह देखा कि अगर 30 सेकेंड से ज्यादा टोस्ट किया तो यह जल जाएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इन्हें ज्यादा टोस्ट ना करें।
फ्लेवर – डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स
वनिला फ्रॉस्टिड सोफ्ट वेफल्स – वनिला फ्रॉस्टिड सोफ्ट वेफल्स का पैक खोलते ही वनिला की खुशबू आती है, लगभग कस्टर्ड जैसी खुशबू आती है। सोफ्ट वेफल्स के ऊपर शुगर, वेफल के साइज के अनुसार है। वेफल्स का टैक्शर अच्छा है इसे आप मज़े से खा सकते हैं। इसके स्वाद से आपको वनिला कस्टर्ड की याद आ जाएगी। मिठास बैलेंस है और आप कोई और स्वीट टॉपिंग में डाल सकते हैं।
इमेज क्रेडिट – mishry.com
चॉकलेट सोफ्ट वेफल्स – चॉकलेट फ्लेवर मिल्क चॉकलेट के फ्लेवर जैसा लगता है। जब इसे शहद के साथ ट्राई किया तो हमें यह ज्यादा मीठा नहीं लगा जिससे कहा जा सकता है कि इसकी मिठास बैलेंस है।
इमेज क्रेडिट – mishry.com
दालचीनी शुगर सोफ्ट वेफल्स – इस फ्लेवर में शानदार दालचीनी का फ्लेवर है जो वेफल के साइज के अनुसार परफेक्ट है। अगर आपको दालचीनी पसंद है तो आपको यह पसंद आ सकता है।
इमेज क्रेडिट – mishry.com
क्या हम इसे फिर से खाना चाहेंगे? जी हां! हमें अच्छा लगा कि यह वेफल्स बहुत जल्दी बन जाते हैं और किफायती भी हैं। अगर आप सामान्य वेफल शॉप से सिंगल टॉपिंग वेफल्स खरीदेंगे तब आपको यह 200/- रुपए से 350/- रुपए तक के बीच में मिलेंगे।
इन वेफल्स को आप क्विक ब्रेकफास्ट और डेजर्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स घर में बच्चों की पार्टी और जन्मदिन पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। आप अपने स्वाद के अनुसार इसमें कोई भी टॉपिंग शामिल कर सकते हैं जैसे कि विप्ड क्रीम, शहद, मेपल सिरप, ताज़ा फल, चॉकलेट स्प्रेड, नूटेला, कारमेल आदि।
पूरी तरह से देखा जाए तो डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स सुविधाजनक हैं जिसे कभी- भी खा सकते हैं।
डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स
इन्हें बनाना आसान है। बच्चों और बड़ो को भी डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स पसंद आएंगे।
कीमत – 150/- रुपए*
वेफल्स की मात्रा – 6 एक पैक में
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से डॉ. ओटकर सोफ्ट वेफल्स को 4 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।