डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स रिव्यू- कोल्ड कॉफी, केसर पिस्ता, बादाम इलायची (Dr. Oetker Funfoods Milk Shake Mixes Review)
funfoods-milk-shake-mixes-review

डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स रिव्यू- कोल्ड कॉफी, केसर पिस्ता, बादाम इलायची (Dr. Oetker Funfoods Milk Shake Mixes Review)

मिल्कशेक मिक्स सुविधाजनक होते हैं और साथ ही सिंपल दूध को स्वादिष्ट बना देते हैं। हमने डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स (Dr. Oetker Funfoods Milk Shake Mixes) के तीन फ्लेवर ट्राई किए हैं और इनके साथ हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा है।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
3 / 5
3
स्थिरता
3 / 5
3
3

Summary

हमने डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स (Dr. Oetker Funfoods Milk Shake Mixes) के तीन फ्लेवर ट्राई किए हैं लेकिन हमें सिर्फ एक ही पसंद आया है। यह ताज़ा, क्रंची बादाम के टुकड़े और मिठास परफेक्ट थी! मिश्री रेटिंग सिर्फ बादाम इलायची फ्लेवर की है।

आरामदायक दोपहर, सिर्फ मज़े कुछ काम नहीं – गर्मी की छुट्टियों को कौन- भूल सकता है! इन दिनों का इंतजार किया जाता था क्योंकि इस समय लंबे गिलास में मीठा, गाढ़ा और ताज़गी से भरपूर मिल्कशेक मिलता था।

इन्हें मिल्कशेक मिक्स और भी बेहतर बना देते हैं। फायदे क्या हैं? आपको बीस विभिन्न सामग्री लेकर आने की, मापने की, कसे हुए नट्स और एक्स्ट्रा मेहनत की जरूरत नहीं है। सिंपल और सुविधाजनक, फूड एंड बेवरेज कैटेगरी में हम हमेशा इस तरह के प्रोडक्ट की तलाश में रहते हैं।

स्वादिष्ट चोको लावा केक और ब्राउनीज से लेकर लाजवाब स्प्रेड्स तक, जब भी बात सुविधा की होती है तो फनफूड्स ऐसी ब्रांड है जिसका नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। हमने फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स के सात उपलब्ध फ्लेवर में से तीन फ्लेवर ट्राई और टेस्ट किए हैं और इनके बारे में हमारा यह कहना है।

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स से जुड़ी जरूरी बातें

डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स - फ्लेवर
डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स - फ्लेवर

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स के सात फ्लेवर उपलब्ध हैं। यहां पर कीमत, पैकेजिंग के अलावा अन्य जरूरी चीजों के बारे में बात की गई है।

1. उपलब्ध फ्लेवर

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स के उपलब्ध फ्लेवर कुछ इस प्रकार है-

  • केसर पिस्ता
  • बादाम इलायची
  • कोल्ड कॉफी
  • चॉकलेट
  • स्ट्रॉबेरी
  • बटरस्कॉच
  • वनीला

2. उपलब्ध साइज

सभी फ्लेवर पीईटी (PET) के 200 ग्राम जार में आते हैं।

3. कीमत

डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स के 200 ग्राम जार की कीमत 99/- रुपए है।

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स का रिव्यू करते समय नीचे दी गई जरूरी बातों का ध्यान रखा गया है।

1. पैकेजिंग

पाउच? अगर जार है तो पीईटी (PET) या गिलास है? मिल्क शेक मिक्स कितनी सुविधा के साथ पैक किया गया है?

डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स - पैकेजिंग
डॉ. ओटकर फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स - पैकेजिंग

2. सामग्री

उपयोग की गई सामग्री की मात्रा और क्वालिटी का इसमें मुख्य रूप है। इस प्रोडक्ट की टारगेट ग्राहक युवा है, क्या यह रोजाना सेवन करने के लिए सेहतमंद है?

3. फ्लेवर

क्या इन मिक्स में बैलेंस मिठास है? क्या फ्लेवर पदार्थ जैसे कि केसर, बादाम और पिस्ता का स्वाद आ रहा है? अगर हां, तो क्या नट्स का स्वाद ताज़ा है या बासी? क्या बताई गई मात्रा में मिल्क शेक पाउडर दूध में मिक्स करने के लिए काफी है? क्या यह मात्रा फ्लेवर लाने के लिए काफी है?

4. स्थिरता

हालांकि मिल्कशेक का स्वाद तब ज्यादा अच्छा लगता है जब यह क्रीमी होता है। मिल्कशेक की स्थिरता इस पर भी निर्भर करती है कि मिल्क शेक बनाने के लिए किस प्रकार के दूध का उपयोग किया गया है। फुल क्रीम दूध से गाढ़ा मिल्कशेक मिलेगा वहीं टोन्ड दूध से हल्का मिल्कशेक मिलेगा। क्या पाउडर से मिल्कशेक की स्थिरता में किसी प्रकार का बदलाव आता है?

5. ताज़गी

मिल्कशेक के ताज़ा होने पर तापमान के साथ- साथ मिठास का भी अहम रूप है। क्या फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स से ताज़ा मिल्कशेक मिलते हैं।

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स रिव्यू

नीचे दी गई टेबल से आप तीनों फ्लेवर से जुड़ी जानकारी जैसे कि कीमत, मात्रा, शेल्फ लाइफ, कैलोरी प्राप्त कर सकते हैं।

 

जरूरी बातों बादाम इलायची कोल्ड कॉफी केसर पिस्ता
कीमत 99/- रुपए 99/- रुपए 99/- रुपए
मात्रा 200 ग्राम 200 ग्राम 200 ग्राम
कैलोरी 408.8 किलो कैलोरी 387.5 किलो कैलोरी 404.9 किलो कैलोरी
शेल्फ लाइफ 6 महीने 6 महीने 6 महीने

1. बादाम इलायची

स्वाद-3/5
स्थिरता-2/5

यह पीईटी (PET) जार में फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स पाउडर रूप में आता है।

बादाम इलायची फ्लेवर देखने में क्रीमी सफेद है। जैसे ही हमने ढक्कन खोला वैसे ही हमें हल्की इलायची की खुशबू मिली।

सूखे पाउडर का टैक्शर मोटा है और हमें बादाम के टुकड़े भी दिख रहे थे। ब्रांड के द्वारा 200 एमएल दूध में 2 चम्मच मिल्क शेक मिक्स इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। हमने 100 एमएल टोन्ड मिल्क में एक चम्मच मिल्क शेक मिक्स डाला था।

इलायची की खुशबू दूध में भी वैसी ही स्वादिष्ट थी जैसी सूखे पाउडर की थी। स्वाद की बात करें तो मिठास बैलेंस था। बादाम के टुकड़े गिलगिले नहीं हुए थे और क्रंच बरकरार था और इनका स्वाद ताज़ा था! हम इसकी सराहना करते हैं।

फनफूड्स बादाम इलायची मिल्कशेक मिक्स का रंग सफेद है
फनफूड्स बादाम इलायची मिल्कशेक मिक्स का रंग सफेद है
बादाम इलायची मिल्कशेक मिक्स टोन्ड दूध में मिक्स करने के बाद
बादाम इलायची मिल्कशेक मिक्स टोन्ड दूध में मिक्स करने के बाद
बादाम इलायची मिल्कशेक मिक्स रिव्यू
बादाम इलायची मिल्कशेक मिक्स रिव्यू

विशेषताएं

  • मिल्क शेक मिक्स 200 ग्राम जार में आता है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने है।
  • मुख्य सामग्री – चीनी, बादाम (8%), मिल्क सॉलिड, स्टार्च, इलायची पाउडर (0.2%)।
  • इस फ्लेवर के 100 ग्राम में 408.8 किलो कैलोरी है।

पसंद

  • यह दूध में आसानी से मिक्स हो जाता है।
  • मिठास बैलेंस है।
  • बादाम के टुकड़े ताज़ा और क्रंची हैं!

किसके लिए बेस्ट है

क्या आप दूध में नटी क्रंच चाहते हैं? फनफूड्स के इस फ्लेवर में इलायची की खुशबू है।

2. कोल्ड कॉफी

स्वाद-2/5
स्थिरता-2.5/5

कोल्ड कॉफी को भी पहले वाले फ्लेवर की तरह पैक किया गया है। इस फ्लेवर का पाउडर गहरे भूरे रंग का है। यह अपने नाम के अनुसार है क्योंकि इसमें कॉफी की खुशबू है।

इस फ्लेवर का रिव्यू करने के लिए हमने 100 एमएल अमूल टोन्ड मिल्क में आधा कप बर्फ और दो चम्मच कॉफी मिल्कशेक पाउडर मिक्स किया।

कॉफी मिल्कशेक का रिव्यू करते समय हमने देखा कि इसकी स्थिरता पहले वाले फ्लेवर के मुकाबले गाढ़ी है। स्वाद की बात करें तो यह मिश्रण बोल्ड है। इसका फ्लेवर और शुगर की मात्रा, दोनों ही ज्यादा है।

फनफूड्स कोल्ड कॉफी मिल्कशेक मिक्स बारीक था
फनफूड्स कोल्ड कॉफी मिल्कशेक मिक्स बारीक था
फनफूड्स कोल्ड कॉफी मिल्कशेक - गिलास में
फनफूड्स कोल्ड कॉफी मिल्कशेक - गिलास में
मीठी कोल्ड कॉफी मिल्कशेक - सिर्फ आपके लिए
मीठी कोल्ड कॉफी मिल्कशेक - सिर्फ आपके लिए

विशेषताएं

  • मात्रा और शेल्फ लाइफ ऊपर वाले फ्लेवर जैसी है।
  • 100 ग्राम में 387.5 किलो कैलोरी है।
  • मुख्य सामग्री – चीनी, कॉफी पाउडर (12%) और खाने वाला स्टार्च है।

पसंद

  • इससे मिल्कशेक बनाना सुविधाजनक है।
  • इसकी स्थिरता ठीक है।

नापसंद

  • कुछ लोगों को यह ज्यादा मीठा लग सकता है।

किसके लिए बेस्ट है

क्या आपको दूध में कॉफी और डेजर्ट जैसी मिठास पसंद है? आप यह फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं।

3. केसर पिस्ता

स्वाद-2.5/5
स्थिरता-2/5

इसकी पैकेजिंग और लेबल बाकी दो फ्लेवर की तरह है। यह देखने में पीला, खुशबू हल्के केसर जैसी है और इसमें पिस्ता के टुकड़े हैं।

मिल्कशेक बनाने के लिए हमने 100 एमएल दूध में पाउडर मिक्स किया।

इसकी स्थिरता बहुत पतली है इसलिए हम फुल क्रीम/ फुल-फैट मिल्क इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इस मिल्कशेक की मिठास ज्यादा है लेकिन इतनी भी नहीं की सहन ना की जा सके। बादाम इलायची के साथ हमारा अनुभव अच्छा था, जिस वजह से इस फ्लेवर से हमारी उम्मदें बढ़ गई थी। जब हमने पिस्ता के टुकड़े खाए तो हमें यह सॉफ्ट, गिलगिले और बासी स्वाद वाले लगे।

फनफूड्स केसर पिस्ता मिल्कशेक मिक्स
फनफूड्स केसर पिस्ता मिल्कशेक मिक्स
फनफूड्स केसर पिस्ता मिल्कशेक मिक्स में पिस्ता के टुकड़े थे
फनफूड्स केसर पिस्ता मिल्कशेक मिक्स में पिस्ता के टुकड़े थे
फनफूड्स केसर पिस्ता मिल्कशेक मिक्स रिव्यू
फनफूड्स केसर पिस्ता मिल्कशेक मिक्स रिव्यू

विशेषताएं

  • 200 ग्राम जार की कीमत 99/- रुपए है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने है।
  • मुख्य सामग्री – चीनी, पिस्ता (8%), मिल्क सॉलिड, खाने वाला स्टार्च, चुकंदर का अर्क, केसर (0.1%)।

पसंद

  • पैकेजिंग सुरक्षित रूप से की गई है।
  • लेबल पर विस्तार से जानकारी दी गई है जिसे आसानी से पढ़ा जा सकता है।

नापसंद

  • इसकी स्थिरता पानी की तरह पतली है।
  • पिस्ता के टुकड़ो का स्वाद बासी है।
  • पिस्ता के टुकड़े सूखे और पुराने हैं जिनमें बाइट नहीं है।

हमारा टॉप पिक और सलाह

फनफूड्स मिल्कशेक मिक्स रिव्यू
फनफूड्स मिल्कशेक मिक्स रिव्यू

तीन फ्लेवर में से हमें बादाम इलायची पसंद आया है। इसमें मिठास बैलेंस है और बादाम, इलायची का फ्लेवर एक साथ बैलेंस है, कोई भी फ्लेवर किसी दूसरे फ्लेवर को दबाता नहीं है। इसके साथ ही बादाम के टुकड़े क्रंची हैं!

कोल्ड कॉफी फ्लेवर बहुत ज्यादा मीठा था वहीं केसर पिस्ता का स्वाद बासी था।

आखिर में

फनफूड्स मिल्कशेक मिक्स रिजल्ट
फनफूड्स मिल्कशेक मिक्स रिजल्ट

सुविधाजनक? हां! क्रीमीनेस? शायद। कार्बोनेटेड बेवरेज की जगह अच्छा ऑप्शन? बिल्कुल!

फनफूड्स मिल्क शेक पाउडर में कुछ अनोखा नहीं है लेकिन हम बादाम इलायची ट्राई करने की सलाह देते हैं। बाकी दो फ्लेवर के मुकाबले इससे हमारे रिव्यू में अच्छा प्रदर्शन किया है।

आपका पसंदीदा मिल्कशेक फ्लेवर कौन-सा है?

FAQs

फनफूड्स मिल्क शेक मिक्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या इन मिल्कशेक में एडेड स्वीटनर है? (Do these milkshakes contain additional sweeteners?)

हां, इनमें चीनी का उपयोग किया गया है।

2. क्या इन मिल्कशेक में प्रेज़रवेटिव है? (Do these milkshakes contain preservatives?)

नहीं, इन मिल्कशेक मिक्स में प्रेज़रवेटिव नहीं है।

3. पैक खोलने के बाद मिल्कशेक मिक्स कैसे स्टोर करें? (How to store these milkshakes after unpacking?)

इन्हे ठंडी और सूखी जगह में स्टोर करें लेकिन सीधी सूरज की किरणों से दूर रखें।

4. क्या यह मिल्कशेक 6 साल से कम उम्र वाले बच्चों को दे सकते हैं? (Can these milkshakes be given to children under 6 years of age?)

यह मिल्क शेक मिक्स युवा ग्राहक के लिए बनाए गए हैं।

5. इन मिल्कशेक की शेल्फ लाइफ क्या है? (What is the shelf life of these milkshakes?)

इन मिल्क शेक मिक्स की शेल्फ लाइफ छह महीने की है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments