धामपुर ग्रीन गुड़ चना रिव्यू (Dhampur Green Gur Chana Review)
गुड़ और चना एक पुराना स्नैक है जिसने नया रूप ले लिया है। क्या धामपुर ग्रीन गुड़ चना (Dhampur Green Gur Chana) स्वादिष्ट स्नैक्स बन सकता है?
मिश्री रेटिंग
GOOD!
Summary
गुड़ और चना का अनुपात परफेक्ट है। हमें अच्छा लगा कि यह बहुच ज्यादा मीठे नहीं हैं। मिठास का लेवल बैलेंस है। यह किफायती है और सर्दियों का स्नैक्स बन सकता है। गुड़ की कोटिंग और अच्छी हो सकती थी क्योंकि अभी यह थोड़ी सूखी और पाउडरी है।
गुड़ के फायदे कई सारे हैं जैसे कि स्वस्थ पाचन शक्ति आदि। गुड़ आयरन से भरपूर होता है जो अंदर से शरीर गर्म रखने में मदद करता है। भुने हुए चने प्रोटीन से भरपूर,सेहतमंद और लो कैलोरी स्नैक्स होते हैं। गुड़ और चना एक साथ परफेक्ट सर्दियों का स्नैक्स बन सकते हैं। यह स्नैक्स आप शाम की चाय के साथ खा सकते हैं। हमने धामपुर ग्रीन गुड़ चना का रिव्यू किया है। रिव्यू में हमने स्वाद और टैक्शर की बात की है और सर्दियों में क्या आप यह स्नैक खाना पसंद करेंगे, हमारे रिव्यू से पता लगाएं।
क्विक रिव्यू
धामपुर ग्रीन गुड़ चना क्रंची स्नैक्स है जिसमें गुड़ की अच्छाई है और सर्दियों के मौसम में मज़े से खा सकते हैं।
कीमत – 90/- रुपए*
मात्रा – 150 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह शुद्ध शाकाहारी प्रोडक्ट है।
- यह भुना हुआ है और डीप फ्राई नहीं किया गया है।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 5 महीने की है।
- 100 ग्राम धामपुर ग्रीन गुड़ चना से 316 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
धामपुर गुड़ चना प्लास्टिक, दोबारा इस्तेमाल करने वाले कैन में आते हैं। 150 ग्राम पाउच की कीमत 90/- रुपए है। पहले रिव्यू की गई बाकी ब्रांड के मुकाबले यह किफायती ऑप्शन है।
- चना
- गुड़
विषय सूची
धामपुर ग्रीन गुड़ चना का क्विक रिव्यू
देखने में – धामपुर गुड़ चना दिखने में गोल, छोटा, कारमेल रंग का है। गुड़ चना दिखने में थोड़ा पाउडर वाला है।
स्वाद – गुड़ अपने आप में ही इतना स्वादिष्ट और सेहतमंद होता है जिसे चीनी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। धामपुर गुड़ चना में गुड़ का स्वाद अच्छा है। गुड़ से जैसा आप कारमेल और बटर फ्लेवर की उम्मीद करते हैं वो इसमें है। लेकिन इसके बावजूद यह ज्यादा मीठा नहीं है। भुने हुए चने में गुड़ की कोटिंग सही मात्रा में की गई है।
चने पर लगाया गया गुड़ दिखने के साथ-साथ खाने में भी थोड़ा सूखा लगता है। इसके कारण पैक में सबसे नीचे के गुड़ चने दरदरे और पाउडर वाले हैं।
जहां तक कीमत की बात है यह किफायती प्रोडक्ट है और सर्दियों की शाम की चाय के लिए अच्छा स्नैक्स बन सकते हैं। अगर आप छोटी- छोटी भूख के लिए स्नैक्स ढूंढ रहे हैं तो धामपुर ग्रीन गुड़ चना एक अच्छा ऑप्शन है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।