कॉर्निटोस साल्सा डिप रिव्यू (Cornitos Salsa Dip Review)
हमने कॉर्निटोस साल्सा डिप 4 इन 1 पैक का रिव्यू किया है। रिव्यू करते समय हमने स्वाद, स्थिरता और खुशबू पर ध्यान दिया है और इसके बारे में हमारा यह कहना है।
जैसे हर फिल्म गाने के बिना अधूरी होती है वैसे ही नाचोज़ साल्सा के बिना अधूरे होते हैं। सबसे चीज़ी नाचोज़ का पता लगाने के लिए हमने तीन पॉपुलर ब्रांड के सबसे स्वादिष्ट चीज़ी फ्लेवर नाचोज़ का रिव्यू किया है। इस रिव्यू में डोरिटोस, मकिनो और कॉर्निटोस को शामिल किया गया जिसमें कॉर्निटोस विजेता बना क्योंकि यह चीज़ी और क्रिस्पी है। कॉर्निटोस विजेता बनने के बाद हम इसका साल्सा भी ट्राई करना चाहते हैं। आइए देखते हैं कि कॉर्निटोस साल्सा डिप का स्वाद कैसा है।
विषय सूची
कॉर्निटोस साल्सा डिप से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About The Cornitos Salsa Dip)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसकी शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
- इसमें क्लास II प्रेजरवेटिव हैं (आईएनएस 202, आईएनएस 211)
- 100 ग्राम साल्स डिप में 67.6 किलो कैलोरी एनर्जी है।
#फर्स्टइंप्रेशन कॉर्निटोस साल्सा डिप
कीमत और पैकेजिंग- कार्निटोस साल्सा डिप 4 इन 1 ब्राइट लाल और सरसों जैसे पीले रंग की पैकेजिंग में आता है। पैक में 4 अलग- अलग 50 ग्राम के साल्सा कप हैं। बॉक्स में 4 कप हैं जिसकी कीमत 100/- रुपए है। पैकेजिंग ट्रेवलिंग के लिए सुविधाजनक है और स्नैक्स बॉक्स के लिए भी अच्छा है।


सूरत, स्थिरता और टैक्शर- कोर्निटोस साल्सा डिप में टमाटर के टुकड़े हैं लेकिन यह होममेड साल्सा की तरह नहीं है। इसका रंग भूरा और लाल है। यह मीडियम गाढ़ा है और स्थिरता सॉस जैसी है।
-
कॉर्निटोस साल्सा डिप- पैकेजिंग -
कॉर्निटोस साल्सा डिप- अंदर से
स्वाद और खुशबू- पैक पर दावा किया गया है कि साल्सा प्राकृतिक टमाटर से बनाया गया है और इसकी खुशबू से ऐसा लगता भी है। खुशबू टमाटर की है और यह स्पाइसी है। जैलपीनो के कारण साल्सा गर्म है लेकिन यह सामग्री पूरे स्वाद को दबाती नहीं है। साल्सा में मसाले सही मात्रा में हैं और ज्यादा नमक नहीं है। मार्किट से लाए गए अधिकतर साल्सा की 2-3 बाइट खाते ही गले में मिर्च लगने लगती हैं लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है जो एक अच्छी बात है।


कॉर्निटोस साल्सा डिप
कॉर्निटोस साल्सा डिप स्वादिष्ट है और साथ ही नाचोज़ के साथ खाने के लिए सुविधाजनक हैं।
कीमत- 100/- रुपए*
मात्रा- 200 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
इसका टैक्शर अच्छा हो सकता है। हम चाह रहे थे कि ताज़ा टमाटर का फ्लेवर और ज्यादा हो सकता था। पूरी तरह से देखा जाए तो इस प्रोडक्ट से मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जैसा अनुभव मिलता है।
मिश्री रेटिंग (0-5)- कॉर्निटोस साल्सा डिप को हमारी तरफ से 4.1 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।