कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स रिव्यू (Cornitos Pop n Crunch Corn Nuts Review)
cornitos-pop-n-crunch-corn-nuts-review

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स रिव्यू (Cornitos Pop n Crunch Corn Nuts Review)

हमने कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स (Cornitos Pop n Crunch Corn Nuts) के दो फ्लेवर ट्राई किए हैं। हमें कौन- सा फ्लेवर पसंद आया है से जुड़ी जानकारी इस रिव्यू पढ़ सकते हैं।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
3 / 5
3
क्रंच
4 / 5
4
3.5
GOOD!

Summary

हमें चीज़ी जलपीनो फ्लेवर से ज्यादा लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स (Lemon Chilli Cilantro Corn Nuts) पसंद आया है। यह क्रंची, ताज़ा और परफेक्ट मसाले वाले बार स्नैक्स हैं।

अगर आप हाउस पार्टी की तैयारी कर रहे हैं तो पार्टी मैन्यू में क्रंची और स्वादिष्ट स्नैक्स होने बहुत जरूरी हैं। बार स्नैक्स में नट्स एंड ट्राइल मिक्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

हालांकि मार्केट में आपको कई सारी ब्रांड मिलेंगी लेकिन इस सेक्शन में कॉर्निटोस बहुत पॉपुलर है। कॉर्निटोस पार्टी स्नैक्स रेंज में सभी के लिए कुछ ना कुछ स्नैक्स जरूर हैं।

हमारे कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स रिव्यू से आप हमारे दोनों फ्लेवर के साथ अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स से जुड़ी जरूरी बातें

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स दो फ्लेवर में आते हैं – लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स और चीज़ी जलपीनो। हमने दोनों फ्लेवर टेस्ट किए हैं।

इस आर्टिकल में हमने कई जरूरी फैक्टर के बारे में बात की है जैसे कि कीमत, स्वाद, फ्लेवर, पैकेजिंग, क्रंचीनेस और टैक्शर। इनसे जुड़ी विस्तार से जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

1. पैकेजिंग

अधिकतर कॉर्निटोस के स्नैक्स रीसीलेबल पाउच में आते हैं। पैक के अंदर सिलिकॉन पाउच के अंदर सामग्री आती है जिससे ताज़ापन बरकरार रहने में मदद मिलती है।

2. सामग्री

दोनों फ्लेवर की सामग्री कुछ इस प्रकार है :

लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स – भुने हुए मकई के दाने, खाद्य वनस्पति तेल (सूरजमुखी का तेल, मकई का तेल और ताड़ का तेल), नमक, चीनी, मकई का स्टार्च, मसाले और मसाले (प्याज पाउडर, लहसुन पाउडर, मिर्च), सिलिकॉन डाइऑक्साइड, बबूल का गोंद, स्वाद बढ़ाने वाला (डिसोडियम गनीलेट, डिसोडियम इनोसिनेट), अम्लता नियामक (साइट्रिक एसिड, टार्टरिक एसिड)।

सोया और दूध के निशान हो सकते हैं। अतिरिक्त स्वाद शामिल हैं – प्राकृतिक और प्रकृति-समान स्वाद वाले पदार्थ।

चीज़ जलपीनो – भुने हुए कॉर्न नट्स, खाद्य वनस्पति तेल (सूरजमुखी का तेल और मकई का तेल), चीनी, नमक, दूध के ठोस पदार्थ, साबुत दूध पाउडर, कॉर्न स्टार्च, मसाले और मसाले (प्याज पाउडर, लहसुन पाउडर, मिर्च), कॉर्न माल्टोडेक्सट्रिन, सिलिकॉन डाइऑक्साइड, पेपरिका अर्क , अम्लता नियामक (साइट्रिक एसिड, सोडियम साइट्रेट)।

दूध और दूध उत्पाद शामिल हैं। अतिरिक्त स्वाद शामिल हैं – प्राकृतिक और प्रकृति-समान स्वाद वाले पदार्थ।

3. उपलब्ध फ्लेवर

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स दो फ्लेवर में उपलब्ध हैं- लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स और चीज़ी जलपीनो।

4. उपलब्ध साइज

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स के दोनों फ्लेवर 150 ग्राम में आते हैं। 150 ग्राम पैक की कीमत 140/- रुपए है।

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स रिव्यू करते समय हमने कई फैक्टर पर ध्यान दिया है। यहां पर हमने स्वाद, फ्लेवर, क्रंच, टैक्शर, ताज़ापन और कीमत पर ध्यान दिया है।

1. स्वाद

जब बात पैक्ड नट्स रिव्यू करने की आती है तो स्वाद महत्वपूर्ण रूप निभाता है। नट्स कितने स्वादिष्ट हैं? क्या फ्लेवर के अनुसार स्वाद है? क्या एक बाइट लेने के बाद बार- बार यह स्नैक खाने का मन करता है?

2. फ्लेवर

फ्लेवर का मतलब है कि कॉर्न नट्स कितने फ्लेवर से भरपूर हैं। रिव्यू करते समय हमने देखा कि क्या फ्लेवर हल्के हैं या बहुत ज्यादा हैं? क्या यह स्वादिष्ट हैं या खास नहीं हैं?

3. क्रंच

पैक्ड स्नैक्स में क्रंच में मुख्य रूप निभाता है। नट्स कितने क्रंची हैं? टैक्शर कितना क्रिस्पी है?

4. ताज़ापन

पैक्ड स्नैक्स का ताज़ापन पैकेजिंग से पता चलता है। क्या यह रीसीलेबल पाउच में आता है? क्या स्वाद या खुशबू बासी है?

5. कीमत

क्या स्नैक्स की कीमत किफायती है? क्या स्वाद और फ्लेवर कीमत को देखते हुए जायज है?

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच नट्स रिव्यू

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच नट्स कीमत मात्रा मुख्य सामग्री शेल्फ लाइफ
लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स 140/-रुपए 150 ग्राम
  • भुने हुए मकई के दाने
  • खाद्य वनस्पति तेल (सूरजमुखी, मक्का और ताड़ का तेल)
  • कॉर्नस्टार्च
  • नमक
  • चीनी
12 महीने
चीज़ी जलपीनो 140/-रुपए  150 ग्राम
  • भुने हुए मकई के दाने
  • खाद्य वनस्पति तेल (सूरजमुखी और मकई का तेल)
  • नमक
  • दूध ठोस
  • संपूर्ण दूध का पाउडर
12 महीने

 

टीम मिश्री ने हाल ही में कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स के दो फ्लेवर ट्राई किए हैं। टेस्ट के लिए हमने लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स और चीज़ी जलपीनो फ्लेवर चुने हैं।

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स फ्लेवर
कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स फ्लेवर

1. लेमन चिली

सबसे पहले लेमन चिली सीलेंट्रो फ्लेवर ट्राई किया था। हमारे रिव्यू के लिए हमने 150 ग्राम ऑर्डर किया जिसकी कीमत 140/- रुपए बै।

नट्स में लेमन का फ्लेवर मौजूद था। नट्स का स्वाद चटपटा है। इसमें मिर्च का हल्का स्वाद था जो बहुत ज्यादा नहीं था। जैसे हमने कॉर्न नट्स टेस्ट हम भुने हुए धनिया का मुलायम स्वाद मिला।

लेमन चिली सीलेंट्रो का फ्लेवर ज्यादा स्ट्रांग नहीं था और खुशबू भी हल्की थी। अगर आपको चटपटे स्नैक्स पसंद है तो यह आपकी पसंद बन सकता है। इंडियन मार्केट में मौजूद बाकी फ्लेवर जैसे कि चीज़, मसाला और पुदीने के मुकाबले यह हटके फ्लेवर है।

लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स
लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स
लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स का फ्लेवर बोल्ड है
लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स का फ्लेवर बोल्ड है

विशेषताएं

  • 150 ग्राम पैक की कीमत 140/- रुपए है।
  • कॉर्न नट्स रीसीलेबल पैक में आते हैं जिससे नट्स को स्टोर करना आसान है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने है।

पसंद

  • कॉर्न नट्स का टैक्शर क्रंची है।
  • लेमन फ्लेवर मुख्य है।
  • यह हल्का मसालेदार स्नैक है।
  • इस स्नैक को ड्रिंक्स के साथ शामिल कर सकते हैं। टी टाइम के समय या फिर छोटी- छोटी भूख के लिए इसका सेवन किया जा सकता है।

किसके लिए बेस्ट है

लेमन चिली सीलेंट्रो कॉर्न नट्स उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें हल्के फ्लेवर से भरपूर स्नैक्स पसंद हैं। यह कम मसालेदार है और जिन लोगों को कम मिर्च पसंद है उनके लिए परफेक्ट हैं।

इनका सेवन चाय के साथ या फिर मेहमानों को भी दी जा सकती है।

2. चीज़ी जलपीनो

चीज़ी जलपीनो दूसरा फ्लेवर है। 150 ग्राम पैक की कीमत 140/- रुपए है।

जैसे ही हमने पैक खोला हमें चीज़ की तीव्र खुशबू मिली। खाने से ज्यादा इनकी खुशबू चीज़ी है।

जलपीनो का फ्लेवर बहुत कमज़ोर था और कॉर्न नट्स के फ्लेवर को बढ़ाने में मदद नहीं करते हैं। हमें अच्छा लगा कि पैक खुला रखने के बाद भी कॉर्न नट्स की क्रंचीनेस बरकरार थी।

चीज़ी जलपीनो हल्के मसालेदार हैं
चीज़ी जलपीनो हल्के मसालेदार हैं
चीज़ी जलपीनो में स्ट्रांग चीज़ी खुशबू है
चीज़ी जलपीनो में स्ट्रांग चीज़ी खुशबू है

विशेषताएं

  • 150 ग्राम चीज़ी जेलपीनो की कीमत 140/- रुपए है।
  • पैक रीसीलेबल है। स्टोर करने में सुविधा मिलती है.
  • इसकी शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
  • यह सूरजमुखी के तेल में बने हैं।

पसंद

  • कॉर्न नट्स की क्रंचीनेस परफेक्ट है। लंबे समय के लिए पैक खोलने के बाद भी क्रंचीनेस बरकरार रहती है।
  • इसमें चीज़ की खुशबू स्ट्रांग है।

नापसंद

  • जलपीनो और चीज़ का फ्लेवर बहुत हल्का है। यह अपने नाम के अनुसार नहीं है।

हमारा टॉप पिक और सलाह

जब बात पैक्ड नट्स की आती है तो क्रंचीनेस और फ्लेवर से अच्छे स्नैक्स की पहचान होती है।

रिव्यू किए गए कॉर्न नट्स के दो फ्लेवर में से हमें चीज़ी जलपीनो से ज्यादा लेमन चिली सीलेंट्रो ज्यादा पसंद आया है।

लेमन चिली सीलेंट्रो और चीज़ी जलपीनो कॉर्न नट्स ड्रिंक्स, कॉकटेल या टी-टाइम के लिए आदर्श स्नैक ऑप्शन है। दोनों फ्लेवर का क्रंची टैक्शर है।

आखिर में

दोनों फ्लेवर के कॉर्न नट्स का रिव्यू करते समय स्वाद, फ्लेवर, टैक्शर और अन्य जरूरी बातों का ध्यान रखा गया है। दोनों फ्लेवर की क्रंचीनेस परफेक्ट है।

हमें लेमन चिली सीलेंट्रो फ्लेवर का फ्लेवर और चटपटा स्वाद अच्छा लगा है और चीज़ी जलपीनो फ्लेवर के हल्के फ्लेवर ने हमें निराश किया है।

क्या आपने कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच नट्स ट्राई किए हैं? आपका पसंदीदा फ्लेवर कौन- सा है और आपका अनुभव कैसा था? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

FAQs

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच कॉर्न नट्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या यह नट्स ग्लूटेन फ्री हैं? (Are these nuts gluten-free?)

हां, यह नट्स ग्लूटेन फ्री हैं।

2. क्या यह नट्स पूरी तरह से शाकाहारी हैं? (Are these nuts completely vegetarian?)

हां, पॉप एन क्रंच के दोनों फ्लेवर पूरी तरह से शाकाहारी हैं।

3. पैक खोलने के बाद नट्स को कैसे स्टोर करें? (How are these nuts stored after unpacking?)

लंबे समय के लिए ताज़ापन बरकरार रखने के लिए इन्हें एयर टाइट कंटेनर में रखें।

4. कॉर्निटोस नट्स के और कौन- से फ्लेवर उपलब्ध हैं? (What other flavours of nuts do Cornitos offer?)

कॉर्निटोस पॉप एन क्रंच नट्स के तीन फ्लेवर हैं – लेमन चिली, स्पेनिश टोमेटो और चीज़ी जलपीनो।

5. क्या इन नट्स में प्रेज़रवेटिव हैं? (Do these nuts contain preservatives?)

हां, इन नट्स में प्रेज़रवेटिव हैं। 

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments