कॉफीज़ा एल्यूमीनियम कॉफी कैप्सूल रिव्यू – 4 फ्लेवर
क्लासिको, क्रेमोसो, इंटेंसो और फोर्टे। कॉफीज़ा एल्यूमीनियम कॉफी कैप्सूल के हमने चारों फ्लेवर ट्राई किए हैं और हमारा यह कहना है…
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
अलग- अलग फ्लेवर प्रोफाइल, स्मूथ माउथफिल और इंटेंसिटी के अनुसार सही से लेबल की गई कॉफीज़ कॉफी कैप्सूल की हम सलाह देते हैं।
कॉफीज़ा कॉफी मशीन का रिव्यू करते समय हमने कई हफ्तों तक कॉफी का सेवन किया है। रिव्यू के दौरान मशीन का उपयोग करने के लिए हमने एक दर्जन से ज्यादा प्रीमियम पॉड का भी इस्तेमाल किए गए हैं। इसलिए यहां से आप कॉफीज़ा पॉड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पॉड! छोटे और फ्लेवर से भरपूर हैं! हर एक कॉफी मशीन के मालिक को पता है कि अच्छी क्वालिटी के कॉफी कैप्यूल का होना कितना जरूरी है।
कॉफी कैप्सूल या पॉड छोटे कंटेनर होते हैं जिनमें ग्राउंड कॉफी होती है और इनके ऊपर एल्यूमीनियम या प्लास्टिक केसिंग/ कवरिंग होती है। इनका उपयोग सिर्फ ऑटोमेटिक कॉफी मशीन में किया जा सकता है। इन्हें एक बार इस्तेमाल करने के लिए और कॉफी लवर्स के लिए बनाया गया है।
कॉफीज़ा, प्रीमियम कॉफी प्रोडक्ट मार्केट में नया प्रोडक्ट है। इसका मकसद लाजवाब स्वाद और घर में कैफे- स्टाइल कॉफी देना है। हमने कॉफी कैप्सूल के चार फ्लेवर ट्राई किए हैं- क्लासिको, क्रेमोज़ो, इंटेंसो और फार्टे। इन चारों फ्लेवर की इंटेंसिटी, फ्लेवर और खुशबू अलग- अलग है। कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल रिव्यू करने के लिए हमने फिनेरो नेक्स्ट कॉफी मशीन का इस्तेमाल किया है।
यह पॉड एस्प्रेसो मशीन या नेस्प्रेसो मशीन के अनुकूल (compatible) हैं।
विषय सूची
कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल – एक झलक
कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल से जुड़ी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल |
मिश्री रेटिंग (5/5) |
खरीदें |
क्लासिको | 4 | अमेज़न पर खरीदें |
क्रेमोसो | 4 | अमेज़न पर खरीदें |
इंटेंसो | 4 | अमेज़न पर खरीदें |
फार्टे | 4 | अमेज़न पर खरीदें |
हमारे रिव्यू फैक्टर
कॉफीज़ा कैप्सूल रिव्यू करते समय हमने कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर ध्यान में रखें हैं-
1. फ्लेवर
चिप्स के पैक की तरह कॉफी के फ्लेवर के बारे में पता लगा पाना इतना आसान नहीं है। रोस्ट का प्रकार, भौगोलिक स्थिति, कॉफी कैसे प्रोसेस्ड और ब्रू की गई है, कम्पोजीशन, ग्राइंड के प्रकार से कॉफी के फ्लेवर के बारे में पता चलता है।
स्मूथनेस, माउथफिस (लाइट, मीडियम, हैवी), एसिडिटी, इंटेंसिटी और फ्लेवर (फ्रूटी, नटी, चॉकलेटी) यह सभी इस फैक्टर के अंतर्गत आते हैं।
इस बात पर ध्यान दें कि कॉफी की इंटेंसिटी का मतलब में कॉफी में कितनी मात्रा में कैफीन है। इस बात पर ध्यान दें कि कॉफी की इंटेंसिटी कैफीन की मात्रा से नहीं है।
2. पैकेजिंग
कॉफी एक संवेदनशील सामग्री है जिसकी खुशबू और फ्लेवर नमी से बचाए रखने के लिए ध्यानपूर्वक तरीके से पैक किया जाता है। इसलिए पॉड और कॉफी कैप्सूल सिंगल सर्व होते हैं क्योंकि इनमें फ्लेवर भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इन्हें लंबे समय के लिए हवा में नहीं रख सकते हैं।
हमने इनकी पैकेजिंग की भी जांच की है।
3. खुशबू
सुगंध (fragrance) और खुशबू (aroma) में अंतर होता है। कॉफी की दुनिया में इन दोनों शब्दों का उपयोग अलग- अलग तरीके से किया जाता है। सुगंध शब्द का उपयोग सूखी कॉफी के लिए किया जाता है वहीं खुशबू शब्द का उपयोग गिली कॉफी के लिए किया जाता है। वैसे ही ग्राउंड कॉफी में सुगंध (fragrance) होती है, एस्प्रेसो बनने के बाद हमने इसकी खुशबू (aroma) पर ध्यान दिया था।
इसके अलावा शेल्फ लाइफ, कीमत और कैप्सूल की अनुकूलता (compatibility) पर ध्यान दिया था।
हमारा टेस्टिंग प्रोसेस
सभी कॉफी बनाने के लिए हमने कॉफीज़ा फिनेरो नेक्स्ट कॉफी मशीन का इस्तेमाल किया है। रोजाना की टेस्टिंग करने के अलावा हमने टीम मिश्री के लिए कॉफी कपिंग (coffee cupping) भी किया था।
कॉफी कपिंग क्या होता है? आसान शब्दों में कहा जाए तो रिव्यू टीम सभी कॉफी टेस्ट करती है और सभी के फ्लेवर, रोस्ट प्रोफाइल की तुलना करती है।
हमने इस बात पर ध्यान की प्रोसेस के दौरान कॉफी चुस्की (SLURP) लेकर पी गई और कॉफी की सिप (sip) नहीं ली गई है। हमेशा की कॉफी को चुस्की (SLURP) लेकर पीना चाहिए क्योंकि इससे बेहतर तरीके से कॉफी प्रोफाइल के बारे में पता चलता है।
कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल फ्लेवर रिव्यू
इस सेक्शन में हर एक फ्लेवर के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई है।
रिव्यू में आगे बढ़ने से पहले कुछ जरूरी बातें इस प्रकार हैं:
- हर एक फ्लेवर की मात्रा 55 ग्राम है।
- 55 ग्राम पैक में 10 कैप्सूल हैं और एक कैप्सूल 5.5 ग्राम की है।
- चारों फ्लेवर की कीमत 450/- रुपए है।
- इनकी शेल्फ लाइफ 18 महीने है।
- हर एक कैप्सूल एक बार इस्तेमाल करने के लिए बनी है।
- मशीन सेटिंग के अनुसार, एक कैप्सूल से 30-40 एमएल एस्प्रेसो और 80-100 एमएल लंगो ब्रू हो जाती है।
- यह कैप्सूल नेस्प्रेसो ओरिजिनल मशीन और कॉफीज़ा मशीन में अनुकूल (compatible) है।
- इनकी मुख्य सामग्री (चारों फ्लेवर) में रोस्टेड और ग्राउंड कॉफी शामिल है।
1. क्लासिको
प्रोडक्ट की जानकारी
दी क्लासिको कॉफी कैप्सूल नीले, काले और गोल्ड रंग के बॉक्स में आती हैं। यह नीले रंग के कैप्सूल हैं। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार, क्लासिको की इंटेंसिटी 6 है।
टेस्टिंग
आनंदमय खुशबू! कॉफीज़ा क्लासिको कॉफीज़ा बनाने के लिए अरेबिका कॉफी बीन्स से बनी है जिनका फ्लेवर लाजवाब है। यह इंटेंस, स्मूथ माउथफिल और रोस्टेड स्मोकिनेस (roasted smokiness) है। अधिकतर ब्लैक कॉफी की तरह यह एसिडिक महसूस नहीं होती है।
- स्मूथ
- एसिडिक और कड़वी नहीं है।
- पॉड इस्तेमाल करने में आसान हैं।
यह उनके लिए है जिन्हें स्ट्रांग कॉफी पसंद है।
2. क्रेमोसो
प्रोडक्ट की जानकारी
क्रेमोसो कॉफी कैप्सूल भूरे पीले और काले रंग के बॉक्स में आती हैं। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार, क्लासिको की इंटेंसिटी 8 है।
टेस्टिंग
क्रेमोसो कॉफी डार्क है और इसके फ्लेवर ज्यादा इंटेंस हैं (क्लासिको के मुकाबले)। इसमें हल्का साइट्रेस (citrus) और ताज़गी से भरपूर महसूस होता है।
फ्लेवर बोल्ड है और स्मूथ माउथफिल है।
- ताज़ा, साइट्रेस नोट्स।
- स्ट्रांग कॉफी फ्लेवर।
- स्मूथ माउथफिल।
- एसिडिक या कड़वा नहीं है।
कॉफी के बोल्ड फ्लेवर के साथ साइट्रेस नोट्स चाहिए? यह कॉफी आपके लिए है।
3. इंटेंसो
प्रोडक्ट की जानकारी
इंटेंसो लाल और काले रंग के बॉक्स में आती हैं। यह लाल रंग के कैप्सूल हैं। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार, क्लासिको की इंटेंसिटी 10 है।
टेस्टिंग
इंटेंसो कॉफी सही मायनों में इंटेंस है और इसमें डार्क चॉकलेट (खुशबू और स्वाद) के फ्लेवर नोट्स हैं। बाकी फ्लेवर की तरह यह एसिडिक महसूस नहीं होती है और इसका माउथफिल स्मूथ है।
- एसिडिक नहीं है।
- स्मूथ
- डार्क चॉकलेट के फ्लेवर नोट्स।
हमें कॉफी में डार्क चॉकलेट के नोट्स पसंद आए हैं।
4. फोर्टे
प्रोडक्ट की जानकारी
कॉफीज़ा फोर्टे कैप्सूल काले और गोल्ड रंग के बॉक्स में आती हैं। यह नीले रंग के कैप्सूल हैं। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार, क्लासिको की इंटेंसिटी 12 है।
टेस्टिंग
चारों फ्लेवर में से यह सबसे डार्क रोस्ट कॉफी है और इसके फ्लेवर बाकी सबसे ज्यादा स्ट्रांग है। कॉफीज़ा फोर्टे में नटीनेस है जो महसूस होती है।
- दावे के अनुसार यह इंटेंस और डार्क है।
- नटी
जिन्हें डार्क रोस्ट कॉफी पसंद है, हम इस फ्लेवर की सलाह देते हैं।
FAQs
कॉफीज़ा कैप्सूल से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल इटली के एक्सपर्ट के द्वारा बनाए गए हैं। कॉफी कैप्सूल में 100% ताज़ा रोस्टेड ग्राउंड कॉफी है। इसके साथ ही विभिन्न ब्लेंड के प्रकार उपलब्ध हैं जैसे कि मीडियम रोस्ट से लेकर डार्क रोस्ट कॉफी तक।
सिंगल कैप्सूल में 5.5 ग्राम कॉफी आती है।
नहीं। कॉफी कैप्सूल का इस्तेमाल सिर्फ कॉफी मशीन में कर सकते हैं।
हां। कॉफी कैप्सूल में सिर्फ ग्राउंड कॉफी है। यह शुगर फ्री हैं।
यह 18 महीने की शेल्फ लाइफ के साथ आते हैं।
कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल – सारांश
आप अपनी पसंद की कॉफी इंटेंसिटी के साथ कॉफीज़ा कॉफी कैप्सूल ट्राई कर सकते हैं। आप सिर्फ कॉफी कैप्सूल इस्तेमाल कर कॉफी बना सकते हैं या फिर दूध डालकर भी कॉफी बना सकते हैं। इन्हें कोल्ड ब्रू बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको कैसी कॉफी पसंद है? लाइट, मीडियम या डार्क? हमें कमेंट में बताएं।
रिव्यू पर काम करने वाली टीम
कॉफी से जुड़े अधिक रिव्यू
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।