चायोस चोको चिप कुकीज़ रिव्यू (Chaayos Choco Chip Cookies Review)
Chaayos Chocolate Chip Cookies Review

चायोस चोको चिप कुकीज़ रिव्यू (Chaayos Choco Chip Cookies Review)

हमने चायोस चोको चिप कुकीज़ ट्राई की हैं और इनके बारे में हमारा यह कहना है।

कुछ साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि कैफे स्टाइल में चाय भी बेच सकते हैं। चाय पीना हमेशा ऑफिस/ कॉलेज के बाहर वाली टपरी या फिर घर की सुविधा के साथ जोड़ा जाता है। चायोस नवंबर 2012 में शुरु हुई है जिसका मकसद चाय पसंद करने वाले लोगों के लिए कैफे स्टाइल अनुभव देने का है। सबसे पहले यह कई तरह और फ्लेवर की चाय के साथ स्नैक्स लेकर आएं जैसे कि बन, मस्का और वडा पाव। कुछ साल बाद चायोस पेक्ड स्नैक्स के साथ आया जैसे कि कुकीज़, मठरी, गुड़ पारस और चाय मसाला भी। इस बार हमने रिव्यू के लिए चायोस चोको चिप कुकीज़ को चुना है। रिव्यू में हमने स्वाद, टैक्शर और पूरे अनुभव पर ध्यान दिया है।

चायोस चोको चिप कुकीज़ से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About Chaayos Choco Chip Cookies)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
  • 100 ग्राम कुकीज़ से 597 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
  • एलर्जी की जानकारी- ग्लूटेन, तिल, मिल्क प्रोडक्ट। नट्स भी हो सकते हैं।

#फर्स्टइंप्रेशन चायोस चोको चिप कुकीज़

कीमत और पैकेजिंग- चायोस चोको चिप कुकीज़ के 450 ग्राम बॉक्स की कीमत 300/- रुपए है। इसमें 18 पैक हैं और हर पैक में 2 कुकीज़ हैं।

चायोस चोको चिप कुकीज़

कुकी कैसी हैं- इससे पहले हमने 6 ब्रांड की चॉकलेट चिप कुकीज़ का रिव्यू किया है और रिव्यू करते समय हमने स्वाद, टैक्शर, चॉकलेट चिप की मात्रा जैसी बातों पर ध्यान दिया है। जब चोको चिप कुकीज़ की बात होती है तब आप परफेक्ट क्रंच की उम्मीद करते हैं। चोको चिप कुकीज़ से आप चाहते हैं कि यह बाहर से क्रंची हो, मुंह में जाते ही चॉकलेट पिघल जाए और कुकीज़ चॉकलेट चिप से भरी हो।

सूरत- चायोस चोको चिप कुकीज़ गोल आकार और भूरे रंग की हैं। कुकीज़ में चॉकलेट चिप बहुत ज्याद हैं। कुकीज़ पर चॉकलेट चिप ऐसे रखी गई हैं कि कुकीज़ देखने में एक जैसा नहीं लगती हैं।

स्वाद और टैक्शर- आप चॉकलेट चिप कुकीज़ क्यों खाएंगे? चॉकलेट चिप्स का मज़ा लेने के लिए। दुख की बात है कि चोयोस चोको चिप कुकीज़ दरदरी और नाज़ुक थी। जैसे ही हमने कुकी उठाई इनमें से अधिकतर टुकड़ों में गिर गई। चॉकलेट चिप्स का स्वाद अच्छा नहीं था और चॉकलेटी काफी नहीं था।

मार्किट में मौजूद सामान्य चॉकलेट चिप कुकीज़ के मुकाबले यह महंगी हैं और स्वादिष्ट भी नहीं हैं। अगर हम इन कुकीज़ को आंख बंद कर खाएं तो इन्हें चॉकलेट फ्लेवर कुकी का लेबल देंगे। चॉकलेट चिप्स से कुकी में फ्लेवर और टैक्शर नहीं आता है।

चायोस चोको चिप कुकीज़

चायोस चोको चिप कुकीज़ सूखी और दरदरी हैं। इन कुकीज़ से हमें और उम्मीद थी।

कीमत- 300/- रुपए*

मात्रा- 450 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

क्वालिटी के अनुसार कीमत जायज़ नहीं है। चायोस से हम बेहतर प्रोडक्ट की उम्मीद करते हैं।

मिश्री रेटिंग (0-5)- हमारी तरफ से चायोस चोको चिप कुकीज़ को 2.5 मिश्री मिलते हैं।

वीडियो- चायोस चोको चिप कुकीज़ रिव्यू

https://www.youtube.com/watch?reload=9&v=ybxRkVBdUYA&feature=emb_title

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments