सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट रिव्यू (Cello Checkers Kitchen Storage Container Set Review)
Cello Checkers Kitchen Storage Container Set Review

सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट रिव्यू (Cello Checkers Kitchen Storage Container Set Review)

सेलो प्लास्टिक एयरटाइट जार्स (Cello Plastic Airtight Jars) के सेट में 18 पीस आते हैं। किचन के अंदर और बाहर यह देखने में सुंदर लगते हैं।

मिश्री रेटिंग

उपयोगिता
5 / 5
5
किफायती
5 / 5
5
5
SUPERB!

Summary

तीन अलग- अलग साइज, एयरटाइट ढक्कन के साथ सामान रखने में सुविधा, सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट (Cello Checkers Plastic Airtight set) से किचन को सिमिट्रिक लुक मिलता है और सामग्री ताज़ा रहती है!

स्टोरेज कंटेनर आशीर्वाद की तरह लगते हैं जब आपको किचन में हर एक चीज सही जगह पर रखना पसंद होता है। अच्छी क्वालिटी के कैबिनेट, एयरटाइट कंटेनर में सूखी सामग्री बहुत अच्छे से स्टोर की जा सकती है जैसे कि आटा, अनाज, दाल, नट्स, चिप्स और बिस्किट का आधा बचा हुआ पैक आदि।

टेस्ट किचन में बेहतर संयोजन के लिए हमने सेलो के 18 पीस एयरटाइट पीईटी कंटेनर ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर किए। सेलो प्लास्टिक एयरटाइट जार्स रिव्यू में हमने कंटेनर में स्टोर की गई सामग्री, समय, जार्स के ढक्कन कितने बड़े और छोटे हैं, माइक्रोवेव/ फ्रिजर सुरक्षित, साफ करने में आसानी और मजबूती जैसी बातों पर ध्यान दिया है।

सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर 6, 12, 18 और 24 के पीस में आते हैं। हमने अमेज़न से सेलो का 18 पीस सेट ऑर्डर किया। 18 पीस सेट में तीन अलग- अलग साइज से कंटेनर हैं। इनकी क्षमता 300 एमएल, 650 एमएल, 1200 एमएल है।

गोल आकार के कंटेनर के ढक्कन का रंग चमकीला नीला रंग है। तकनीकी जानकारी जैसे कि मटेरियल, डिजाइन, सामान रखने की सुविधा, उपयोगिता जैसी बातों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. पैकेजिंग

किचन कंटेनर बहुत अच्छे से बॉक्स में पैक होकर आए थे। छोटे कंटेनर बड़े कंटेनर के अंदर आए थे। सभी छह बड़े जार्स प्लास्टिक में पैक किए गए थे।

सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट - पैकेजिंग
सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट - पैकेजिंग

2. मटेरियल

सेलो चेकर्स कंटेनर 100% फूड कंटेनर पीईटी मटेरियल से बने हैं और बिस्फेनॉल ए (बीपीए)- फ्री है। कंटनेर बनाने के लिए बिना गंध वाले मटेरियल और टूटते नहीं हैं।

3. आकार/ डिजाइन

कंटेनर का आकार गोल है और चेकर्स डिजाइन है। यह पार्दर्शी हैं इसलिए सामान निकालने के लिए आपको बार- बार कंटेनर खोलने की जरूरत नहीं है। 

इसके साथ ही कंटेनर का मुंह बड़ा है जिससे सामग्री स्टोर और निकालना आसान है। कंटनेर का मुंह बड़ा है जिससे जार में कप/ चम्मच भी रख सकते हैं।

4. ढक्कन

जार्स के साथ एयरटाइट ढक्कन आते हैं। कंटेनर के ढक्कन में से नमी नहीं जाती है जिससे इनमें सूखी सामग्री, दाल, मसाले आदि रख सकते हैं।

5. मात्रा

स्टोरेज कंटेनर के तीन सेट छह अलग- अलग साइज में आते हैं।

6. स्टोरेज की जगह

पीईटी स्टोरेज कंटेनर जगह कम इस्तेमाल करते हैं।

7. हैंडलिंग में आसानी

यह 100% बीपीए- फ्री पीईटी मटेरियल से बने हैं। यह कंटेनर टूटते नहीं है। जिससे इन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ते हैं और टिकाऊ हैं।

8. सफाई में आसानी

जार्स साफ करने के लिए आपको हल्का डीटर्जेंट और स्पंज की जरूरत है। जार्स के मुंह बड़े हैं जो तारीफ के काबिल हैं। कंटेनर को आप कोने- कोने से आसानी से साफ कर सकते हैं।

9. कीमत

सेलो चेकर्स प्लास्टिक कंटेनर जार की कीमत 1,133/- रुपए है।

सेलो चेकर्स एयरटाइट प्लास्टिक कंटेनर रिव्यू

जरूरी बातें सेलो चेकर्स एयरटाइट प्लास्टिक कंटेनर
कीमत 1,133/- रुपए
मटेरियल फूड ग्रेड बीपीए फ्री पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट
आकार गोल सतह
मात्रा 18 पीस
क्षमता 6 कंटेनर 300 एमएल, 650 एमएल, and 1200 एमएल

 

हमने इन कंटेनर का इस्तेमाल किचन में कई सामग्री रखने के लिए किया जैसे कि नमक, चीनी, चाट मसाला, साबूदाना, मक्का का आटा, बिस्किट और पाउडर और किचन के अलावा सामान जैसे कि बटन, पिन आदि।

हालांकि 90% सामग्री ताज़ा रही थी लेकिन दो हफ्ते बाद बिस्किट गिलगिले हो गए थे।

इस बात का ध्यान रखें कि कंटनेर गैस के पास, खाना बनाते समय न रखें।

सेलो एयरटाइट कंटेनर की विशेषताएं से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट - अलग- अलग साइज
सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट - अलग- अलग साइज
सेलो स्टोरेज कंटेनर के मुंह बड़े हैं
सेलो स्टोरेज कंटेनर के मुंह बड़े हैं
सेलो स्टोरेज कंटेनर में सामग्री
सेलो स्टोरेज कंटेनर में सामग्री
सेलो स्टोरेज कंटेनर के साथ एयरटाइट कंटेनर आते हैं
सेलो स्टोरेज कंटेनर के साथ एयरटाइट कंटेनर आते हैं

विशेषताएं

  • इस सेट में तीन साइज के कंटेनर आते हैं।
  • यह फूड ग्रेड पीईटी से बने हैं।
  • इनकी क्षमता 300 एमएल से लेकर 1200 एमएल तक की है।
  • यह पारदर्शी हैं।
  • जगह बचाने के लिए एक के ऊपर एक कंटेनर रख सकते हैं।

अच्छी बातें

  • कंटेनर एयरटाइट ढक्कने के साथ आते हैं जिन्हें खोलना आसान है।
  • कंटेनर बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया मटेरिटल टूटता नहीं है और गंध नहीं आती है।
  • ढक्कन में नमी पास नहीं होती है जिससे सामग्री का फ्लेवर बरकरार रहता है।
  • एक सेट में 18 पीस आते हैं।
  • सभी कंटेनर बीपीए फ्री हैं।

किसके लिए बेस्ट है

व्यस्त दिनचर्या होने के कारण, आजकल लोग राशन ज्यादा मात्रा में खरीदने लग गए हैं जैसे कि अनाज, दाल, पेक्ड फूड आदि। हालांकि इससे समय तभी बचता है जब ताज़ापन और फ्लेवर बरकरार रहता है।

सेलो चेकर्स कंटेनर के साथ एयरटाइट ढक्कन के साथ आते हैं जिससे धूल- मिट्टी और नमी नहीं जाती है। इसके साथ ही यह बीपीए फ्री है जिसका मतलब है कि केमिकल की लीचिंग नहीं की गई है।

FAQs

1. क्या सेलो चेकर्स कंटेनर में फूड स्टोर करना सुरक्षित है? (Is storing food products safe in cello checkers containers?)

हां, यह कंटेनर बीपीए फ्री हैं।

2. सेलो एयरटाइट कंटेनर की अनोखी खूबियां क्या हैं? (What are some unique features of cello airtight containers?)

यह कंटेनर टूटते नहीं हैं और बिना गंध वाले मटेरियल से बने हैं। ढक्कन एयरटाइट हैं और इन्हें खोलना आसान है। इसके साथ ही पारदर्शी चेक पैटर्न से किचन सुंदर लगती है।

3. क्या सेलो चेकर्स कंटेनर ज्यादा जगह लेते हैं? (Do cello checkers containers take a lot of space?)

इन कंटेनर का मुंह बड़ा है जिससे कंटेनर एक के ऊपर एक रख सकते हैं जिससे यह किचन में जगह कम लेते हैं।

4. क्या पैक करने के लिए बड़े डिब्बे के अंदर छोटा डब्बा रख सकते हैं? (Can I put a smaller one inside the larger one for packing?)

हां, बिल्कुल। कंटेनर ऐसे ही पैक होकर आए थे।

5. क्या यह कंटेनर माइक्रोवेव और डिशवॉशर सुरक्षित हैं? (Are these containers microwave & dishwasher safe?)

इन कंटेनर में सूखी सामग्री स्टोर कर सकते हैं। इनका इस्तेमाल माइक्रोवेव में पकाने/ खाना गर्म करने के लिए नहीं किया जा सकता है।

हाथ से हल्के डीटर्जेंट और स्पंज से कंटनेर धोने की सलाह दी जाती है।

आखिर में

हमने टेस्ट किचन में छोटे, मीडियम और बड़े कंटेनर तीन हफ्तों तक सामग्री स्टोर की थी। हमने सभी प्रोडक्ट स्टोर की थी जैसे कि आटा, अनाज, दाल और आधा पैक बिस्किट का रखा था – ताज़ापन और फ्लेवर बरकरार था।

क्या आप कांच के कंटेनर में स्टोर करते हैं या बीपीए फ्री प्लास्किट कंटेनर ज्यादा टिकाऊ ऑप्शन लगते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments