ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट रिव्यू (Britannia Nutri Choice Oats Orange Biscuits Review)
ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट (Britannia Nutri Choice Oats Orange Biscuits) में ऑरेंज फ्लेवर और क्रंच अच्छा है।
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
इन ओट्स बिस्किट में ऑरेंज का स्वाद है जो किशमिश और बादाम के क्रंच के साथ अच्छा लगता है। हल्की मिठास के कारण यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो कम मीठा पसंद करते हैं। ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट में क्रंच अच्छा है जो हमें पसंद आया है।
बिस्किट और कुकीज़ अब सिर्फ शुगर और रिफाइंड आटे तक सीमित नहीं हैं। सेहतमंद खाने को लेकर जागरूक होने के कारण अब ज्यादा से ज्यादा ब्रांड सेहतमंद कुकीज़ और बिस्किट लांच कर रहे हैं। सेहतमंद बिस्किट सेहतमंद सामग्री से बने होते हैं जैसे कि रागी, ओट्स, ज्वार और बाजरा। लेकिन इसके बाद भी बिस्किट का स्वाद सबसे अहम है जिसे चाय या कॉफी के साथ खा सकते हैं। हमने ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट का रिव्यू किया है और रिव्यू में हमने स्वाद और टैक्शर पर ध्यान दिया है। क्या ऑरेंज फ्लेवर अच्छा है? अगर हां, तो क्या ऑरेंज फ्लेवर ओट्स के साथ अच्छा लगता है? बिस्किट में क्रंच कैसा है? इन सभी सवालों के जवाब आप इस क्विक रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।
क्विक रिव्यू
ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट में मुलायम ऑरेंज फ्लेवर है।
कीमत – 20/- रुपए*
मात्रा – 75 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इस प्रोडक्ट के 100 ग्राम में 488 किलो कैलोरी एनर्जी है।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
- इसमें प्रमाणित प्राकृतिक फूड रंग हैं और फ्लेवर मिलाए गए हैं।
रिफाइंड गेंहू का आटा (37%), शुगर, वेजिटेबल ऑयल, रोल्ड ओट्स (14%), बादाम (3%), किशमिश (3%), वीट ब्रान (2.7%), लिक्विड ग्लूकोस, माल्टोडेक्सट्रिन, ओट फाइबर (1.5%), मिल्क सोलिड (0.9%), इंवर्ट सिरप, ऑरेंज का छिलका (0.5%), पायसीकारी (Emulsifiers), नमक और ऑरेंज पाउडर (0.12%)।
विषय सूची
ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट का क्विक रिव्यू
कीमत और पैकेजिंग – ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट नारंगी और गहरे पीले रंग की पैकेजिंग में आते हैं। बिस्किट प्लास्टिक ट्रे में पैक किए गए हैं। 75 ग्राम पैक की कीमत 20/- रुपए है।
देखने में – बिस्किट गोल आकार और हल्के ब्राउन रंग के हैं। बिस्किट में हम ओट्स, किशमिश और बादाम आसानी से देख सकते हैं।
स्वाद और टैक्शर – इनका बिस्किट का टैक्शर डाइजेस्टिव बिस्किट जैसा है। किशमिश होने के कारण बिस्किट का टैक्शर अच्छा और चबाने लायक लगता है। हमें अच्छा लगा कि बिस्किट सूखे, नाजुक और बिघरे हुए नहीं हैं। इनमें ज्यादा ओट्स है फिर भी यह सूखे नहीं लगते हैं। बिस्किट में बादाम के कारण क्रंच है जो बहुत अच्छा है।
स्वाद की बात करें तो यह स्वादिष्ट हैं और ऑरेंज फ्लेवर बिल्कुल भी अप्राकृतिक नहीं लगता है। इनमें ऑरेंज के छिलके जैसा ताज़ापन है जो ओट्स के फ्लेवर के साथ बहुत अच्छे से मिक्स हो गया। इनमें ऑरेंज का फ्लेवर सबसे अच्छा है। आइए अब मिठास की बात करते हैं। मिठास बैलेंस है और कोई भी फ्लेवर किसी दूसरे फ्लेवर को दबाता नहीं है।
अगर आपको ऑरेंज बिस्किट पसंद हैं तो आप ब्रिटानिया न्यूट्री च्वाइस ओट्स ऑरेंज बिस्किट ट्राई कर सकते हैं। इन बिस्किट ने क्रंची और स्वादिष्ट होने का वादा पूरा किया है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।