बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन रिव्यू (Borges Stress Relief Olive Leaf Infusion Review)
यह कैफीन फ्री बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन को आप ट्राई कर सकते हैं अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं।
मिश्री रेटिंग
Summary
इस बेवरेज के मिश्रण में पुदीने और ऑलिव की खुशबू है। फ्लेवर की बात करें तो इसमें पुदीने का अच्छा फ्लेवर है। ज्यादा घोलने पर बेवरेज गहरा और कड़वा हो जाता है इसलिए पैक पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। अगर आप अपने बेवरेज में थोड़ा बदलाव लाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
नए और आधुनिक प्रोडक्ट हर उस इंसान को आकर्षित करते हैं जो दिलचस्प प्रोडक्ट की तलाश में रहते हैं। बोर्गेस ब्रांड, ऑलिव ऑयल से संबंधित है और भारत में पास्ता से तालुक रखती है। इस ब्रांड ने कई बेवरेज लांच किए हैं जिन्हें ऑलिव ऑयल की पत्तियों से बनाया गया है। यह चार फ्लेवर में उपलब्ध हैं – क्लासिक, लेमनग्रास, पुदीना और तुलसी। हमने बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन – मिंट फ्लेवर का रिव्यू किया है और इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About The Borges Stress Relief Olive Leaf Infusion)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें ज़ीरो कैफीन है।
- इसमें फ्लेवर नहीं मिलाए गए हैं।
- एक बॉक्स में 10 बैग्स आते हैं जिन्हें अलग – अलग पेपर बैग में पैक किया गया है।
#फर्स्टइंप्रेशन बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन
कीमत और पैकेजिंग – बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन के बॉक्स की कीमत 149/- रुपए है। एक बॉक्स में 10 टी बैग्स आते हैं जिन्हें अलग – अलग पैक किया गया है। बैग त्रिकोण आकार और अच्छी क्वालिटी का है। बैग में जगह काफी है जिससे पत्तियों को घुलने की जगह अच्छे से मिलती है। हमें अच्छा लगा कि बैग में स्टेपलर पिन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
सामग्री – सामग्री की लिस्ट में ऑलिव की पत्तियां (80%), पुदीना (20%) है। एक सिंगल बैग में 1.5 ग्राम सारी सामग्री है। बेवरेज में कोई कैफीन या फ्लेवर नहीं मिलाए गए हैं। पोषण लेबल के अनुसार 100 ग्राम इस प्रोडक्ट में 196 कैलोरी, 44 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 5.8 ग्राम प्रोटीन और 5.42 ग्राम विटामिन सी है।
कैसे बनाई – पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इसका सेवन दो तरीके से कर सकते है – ठंडा या गर्म। हमने पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार गर्म ट्राई की है। रेगुलर ग्रीन टी की तरह हमने ताज़ा पानी गर्म किया है और ऑलिव पत्ति से बेवरेज बनाया है।
खुशबू – इस बेवरेज की खुशबू बहुत धीमी है और आपको पुदीने और ऑलिव की बहुत हल्की – हल्की खुशबू मिलेगी।
फ्लेवर – एक तरफ नींबू और अदरक के इन्फ्यूशन होते हैं और एक तरह यह इन्फ्यूशन होते हैं। हमारा मतलब है कि कुछ फ्लेवर सामान्य और आम होते हैं वहीं कुछ उम्मीद से अलग होते हैं। बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन (मिंट फ्लेवर) बहुत दिलचस्प हर्बल इन्फ्यूशन है जिसमें साफ – साफ पुदीने और ऑलिव के फ्लेवर हैं।
ऑलिव के बारे में बात की जाए तो बहुत तरह के फ्लेवर होते हैं। यह हल्के और मीठे हो सकते हैं और कभी – कभी डार्क और कड़वे भी हो सकते हैं। ऑलिव को ज्यादा लोगों के सेवन के लिए बनाया जाता है और प्रोसेस के समय इसकी कड़वाहट निकाल दी जाती है जिससे यह खाने लायक बन जाते हैं। आखिर में ऑलिव का फ्लेवर इस पर निर्भर करता है कि ऑलिव की क्वालिटी कैसी है और कितने ताज़ा हैं। यही ऑलिव ऑयल के साथ भी है। यह इन्फ्यूशन ऑलिव की पत्तियों से बनाया गया है लेकिन सिग्नेचर फ्लेवर वही है।
सिग्नेचर फ्लेवर लगभग ऑलिव की तरह है लेकिन इससे पुदीने का फ्लेवर दबता नहीं है। बेवरेज का रंग हल्का हरा है। बेवरेज का सेवन करते समय आपको बोल्ड पुदीने और ऑलिव के फ्लेवर महसूस होंगे।
हमने यह बात नोटिस की कि अगर आप ज्यादा समय के ब्रू करेंगे तो यह कड़वी हो सकती है। इसलिए पैक पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। पूरी तरह से देखा जाए तो यह एक दिलचस्प प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको नए फ्लेवर ट्राई करना पसंद है इसे ट्राई कर सकते हैं।
बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन
बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन का मिंट और ऑलिव फ्लेवर तारीफ के काबिल है।
कीमत – 149/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से बोर्गेस स्ट्रेस रिलीफ ऑलिव लीफ इन्फ्यूशन को 3.9 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।