बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स (ओरिजनल) रिव्यू (Betty Crocker Complete Pancake Mix (Original) Review)
क्या आप बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स (ओरिजनल) की मदद से फल्फी पैनकेक बनाना चाहते हैं? क्या यह स्वादिष्ट बनते हैं?
परफेक्ट ब्रेकफास्ट में कई चीजें हो सकती हैं जैसे कि परफेक्ट फल्फी पैनकेक और साथ ही मेपल सिरप और बटर। सबकी पसंद अलग- अलग होती है जैसे कि कुछ पैनकेक में चॉकलेट चिप्स, बैरीज़ और नट्स डालने पसंद हैं। घोल बनाने के लिए पैनकेक के मिक्स में सिर्फ 3-4 सामग्री की जरुरत होती है जो मार्किट में आजकल उपबल्ध हैं। बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स की मदद से आप घर की सुविधा में सिर्फ मिक्स में पानी डालकर शानदार पैनकेक बना सकते हैं। हमने पैनकेक मिक्स का रिव्यू किया है यह देखने के लिए कि पैनकेक फल्फी, स्वादिष्ट बनते हैं या नहीं और बच्चों और बड़ों को पसंद आता है या नहीं। इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स (ओरिजनल) (Betty Crocker Complete Pancake Mix Original)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- 100 ग्राम पैनकेक मिक्स में 364 किलो कैलोरी एनर्जी है।
- एक बॉक्स पैनकेक मिक्स से 22- 24 पैनकेक बन सकते हैं।
- इस मिक्स से पैनकेक, वेफल्स और क्रीप्स बना सकते हैं।
बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स (ओरिजनल)
बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स (ओरिजनल) बहुत अच्छा प्रोडक्ट है और रिजल्ट में सोफ्ट पैनकेक मिलते हैं।
मात्रा- 500 ग्राम, कीमत- 195/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन बैटी क्रोकर कंप्लीट पैनकेक मिक्स (ओरिजनल)
बैटी क्रोकर पैनकेक ओरिजनल का 500 ग्राम का पैक 195/- रुपए का आता है। इसमें से 22-24 पैनकेक बन सकते हैं। होटल में मिलने वाले 2 पैनकेक के मुकाबले हमने इसकी कीमत सही लगी है।
सूखा मिक्स- पैनकेक मिक्स का टैक्शर आटे की तरह है और पैक खोलने पर कोई अलग खुशबू नहीं आती है।
घोल- पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने मिक्स में पानी डाला है और मिलाया है। हमने 250 ग्राम पैनकेक मिक्स में 325 एमएल पानी डाला है जिससे घोल गाढ़ा बना है।
पैनकेक बनाने की मात्रा | सूखे पैनेकेक मिक्स की मात्रा | पानी डालने की मात्रा |
11-12 | 250 ग्राम | 325 एमएल |
22-24 | 500 ग्राम | 650 एमएल |
पैनकेक बनाना- पैनकेक बनाने के लिए हमने स्टेनलेस स्टील पैन का इस्तेमाल किया है और इसमें तेल डाला है। इसके बाद घोल डाला और 1-2 मिनट के लिए ढक्कन ढ़क दिया। इसको पलटना मुश्किल था क्योंकि यह पैन पर चिपक रहा था। फिर हमने नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल किया। पैन में 1 चम्मच तेल डाला और घोल डाला। नॉन स्टिक पैन में बनाए गए पैनकेक को पलटना आसान था और यह फल्फी भी बने थे।
रिजल्ट- 250 ग्राम पैनकेक मिक्स में से हमने 9 मीडियम साइज पैनकेक बनाए हैं।
स्वाद- बिना एडिटिव्स वाला पैनकेक ज्यादा मीठा नहीं होता है जिस कारण इस पर आप अपनी पसंद की टोपिंग डाल सकते हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए हमने टोपिंग के लिए मेपल सिरप, आइसिंग शुगर और अनार के दाने डाले हैं। टोपिंग के बाद पैनकेक का स्वाद और बढ़ जाता है। पैनकेक सोफ्ट हैं। हमारी उम्मीद के अनुसार यह बड़े नहीं है लेकिन स्वाद को देखते हुए हम इस बात को नज़रअंदाज कर सकते हैं। इसको आप नूटेला, विप्ड क्रीम, बैरीज़, फल, नट्स, जैम, स्ट्रॉबेरी सिरप, चॉकलेट सिरप या शहद के साथ खा सकते हैं।
टीम मिश्री को यह प्रोडक्ट पसंद आया है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।