सबसे अच्छा सैंडविच मेकर ब्रांड - मिश्री (Jan 2025)
भारत में बेस्ट सैंडविच मेकर

सबसे अच्छा सैंडविच मेकर ब्रांड – मिश्री (Jan 2025)

भारत में बेस्ट सैंडविच मेकर (ग्रिल और कट एंड सील) रिव्यू में हमारे 2 टॉप पिक और 2 रनरअप हैं…

सैंडविच मेकर सुविधाजक होते हैं। बिना ग्रिल और टोस्ट सैंडविच के ब्रेकफास्ट टेबल खाली लगती है। इसमें आप अपनी पसंद की फिलिंग डाल सकते हैं। फिलिंग की पसंद सबकी अपनी होती है। कुछ लोगों को पनीर पसंद है वहीं कुछ लोगों को चिकन फिलिंग या फिर चीज़ और सब्जी की फिलिंग पसंद आती है। अपनी पसंद की फिलिंग चुने और सैंडविच तैयार करें।

भारत में मौजूद कई तरह के सैंडविच मेकर का रिव्यू करने के लिए हमने दो कैटेगरी बनाई है- ग्रिल सैंडविच मेकर और फोर ट्रायंगल सैंडविच मेकर या कट एंड सील सैंडविच मेकर। दो दिन तक दो पैकेट ब्रेड की मदद से सैंडविच बनाने के बाद हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि सेलो जीएम-700 700 वाट ग्रिल एंड सैंडविच मेकर आपको स्वादिष्ट ग्रिल सैंडविच देंगे। वहीं कट एंड सील कैटेगरी में फिलिप्स एचडी 2393 820- वाट सैंडविच मेकर रिव्यू में सबसे बेस्ट है। इस रिव्यू में जानी-मानी ब्रांड के सैंडविच मेकर को शामिल किया गया है जैसे कि पिजन, फिलिप्स, सेलो, बजाज, मॉर्फी रिचर्ड्स आदि।

क्या आप जानते हैं?
सैंडविच का आविष्कार लंदन में इंग्लिश रईस, जॉन मोंटागू, फोर्थ अर्ल ऑफ सैंडविच के द्वारा किया गया है जो एक जुआरी था। यह व्यक्ति जुआ खेलने में इतना व्यस्त था कि खाना तक नहीं खाता था। जुआ खेलने में व्यस्त होने के कारण यह अपने नौकर से दो ब्रेड के बीच में मीट दबाकर लाने के लिए कहता था। जिस कारण से सैंडविच को अपना नाम मिला।

नीचे दिए गई टेबल से आप सभी ब्रांड से जुड़ी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोडक्ट खरीदें
सेलो (टॉप पिक) खरीदें
बजाज (रनरअप) खरीदें
फिलिप्स (टॉप पिक) खरीदें
मर्फी रिचर्ड्स (रनरअप) खरीदें
सोलिमो
पिजन
प्रेस्टीज

रिव्यू फैक्टर

हर रिव्यू के लिए हम कुछ नियम तय करते हैं जिनके आधार पर पूरा रिव्यू किया जाता है। सैंडविच रिव्यू के लिए हमने 6 बातों का खास ध्यान रखा है-

सैंडविच मेकर में किस तरह से सैंडविच बना है, कितना क्रिस्पी है और कोन बंद हैं या हीं जैसी चीजों का ध्या रखा गया है।

1. डिजाइन

हैंडल कैसा था- मैनुअल या पुश? क्या सैंडविच मेकर में तार बांधने वाला था या नहीं?

2. तार की लंबाई

अगर सैंडविच मेकर में तार की लंबाई ज्यादा है तो इसे कहीं भी रखा जा सकता है। छोटे तार में अप्लायंस के साथ सुरक्षा की दिक्कत आ जाती है। हमने इस बात को नोट किया है और सभी सैंडविच मेकर के तार नापे हैं।

3. इस्तेमाल करने में आसान

सैंडविच मेकर हैंडल और स्टोर करना कितना आसान है। क्या इसको सीधा या टेड़ा रखा जा सकता है? क्या यह जगह बचाता है?

4. सुरक्षा

क्या इस्तेमाल करते समय सैंडविच मेकर की बॉडी गर्म हो जाती है? क्या हैंडल गर्म हो जाता है? क्या कोई खुली तार थी?

5. टिकाऊ

क्या सैंडविच मेकर टिकाऊ है या नहीं?

हमारा रिव्यू प्रोसेस

फिलिंग- हमारे रिव्यू के लिए हमने सैंडविच में सोफ्ट फिलिंग की है। हमने सैंडविच की फिलिंग उबले हुए आलू, चीज़, नमक और एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर की मदद से बनाया है। हमने सोफ्ट फिलिंग को इसलिए चुना है जिससे सैंडविच के कोने अच्छे से बंद हो जाएं। अगर हम सख्त फिलिंग जैसे कि शिमला मिर्च या प्याज को चुनते तो ब्रेड के कोने बंद होने में परेशानी आती।

ब्रेड- हमने सामान्य सफेद सैंडविच ब्रेड ली है। हमने यह बात नोटिस की कि किसी भी कट एंड सील प्लेट टोस्टर में बड़ी साइज सैंडविच ब्रेड के लिए बड़े नहीं है। वहीं दूसरी तरफ ग्रिल प्लेट के लिए यह सही हैं।

अप्लायंस- सैंडविच बनाने के लिए हमने सभी सैंडविच मेकर को पहले से गर्म कर लिया है। सैंडविच मेकर टोस्ट रखे गए और सैंडविच मेकर बंद कर दिया। हमने सैंडविच मेकर तभी खोला जब इंडिकेटर लाइट ऑफ हो गई।

रिजल्ट के लिए हमने विजेता को चुनने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखा है- डिजाइन, इस्तेमाल करने में आसान, तार की लंबाई, टिकाऊ। लेकिन इन सभी से पहले रिव्यू में यह जानना जरुरी था कि सैंडविच टोस्ट कैसे हैं।

बेस्ट सैंडविच रिव्यू प्रोसेस
बेस्ट सैंडविच रिव्यू प्रोसेस

ब्रांड रिव्यूड

तीन ग्रिल सैंडविच मेकर और चार कट एंड सील सैंडविच मेकर को ट्राई और टेस्ट किए हैं। दावेदार कुछ इस प्रकार हैं-

फोर ट्रायगंल सैंडविच मेकर ब्रांड (कट एंड सील)

  • सोलीमो
  • मॉर्फी रिचर्ड्स
  • पीजन
  • फिलिप्स

ग्रिल सैंडविच मेकर ब्रांड

  • सेलो
  • प्रेस्टीज
  • बजाज
ब्रांड प्लेट का प्रकार मॉडल नबंर कीमत वाट तार अन्य
सेलो ग्रिल जीएम-700 1,599/- रुपए 700 वाट हां छोटी तार
बजाज ग्रिल मेजेस्टी एसडब्लूएक्स400 1,675/- रुपए 700 वाट नहीं छोटी तार
प्रेस्टीज ग्रिल पीजीएमएफबी 1,495/- रुपए 800 वाट नहीं लंबी तार, टिकाऊ आसान, रखने में
पीजन कट एंड सील एग्नाइट प्लस सैंडविज टोस्टर _14238 1,499/- रुपए 750 वाट नहीं छोटी तार
फिलिप्स कट एंड सील एचडी2393/99 2,195/- रुपए 820 वाट हां छोटी तार
मॉर्फी रिचर्ड्स कट एंड सील एसएम3006 2,345/- रुपए 750 वाट हां लंबी तार
सोलीमो कट एंड सील एसओएल _केए_एसएमटी 1,495/- रुपए 750 वाट नहीं लंबी तार

बेस्ट सैंडविच मेकर रिव्यू

बेस्ट सैंडविच मेकर से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. सेलो ग्रिल एंड सैंडविच मेकर – टॉप पिक (ग्रिल)

टोस्ट कितने अच्छे से पके हैं में सेलो ग्रिल सैंडविच मेकर को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं। सैंडविच स्वादिष्ट बनकर निकले हैं और सैंडविच के कोने अच्छे से बंद भी हुए हैं। पूरी तरह से देखा जाए तो टोस्ट बराबर तरीके से पके हैं।
सैंडविच मेकर की खूबियां- इसमें ग्रिल प्लेट और पुश डाउन बटन है। इसमें तार बांधने वाला है जिससे तार इधर-उधर नहीं फैलते हैं। इसमें पॉवर ऑन और रेडी लाइट इंडिकेटर है।
सैंडविच मेकर की बॉडी पतली है जो स्टील से बनी हुई है। सैंडविच बनाते समय बॉडी गर्म नहीं होती है।
इस सैंडविच मेकर में हमें यह कमी लगी है कि इसके नीचे के बेस और कवर के बीच में जगह है। सैंडविच मेकर बंद करने के बाद भी यह जगह रहती है जिससे यह पूरी तरह से बंद नहीं होता है। जिस कारण हैंडल के साथ भी दिक्कत रहती है।

2. बजाज मेजेस्टी ग्रिल सैंडविच मेकर – रनरअप (ग्रिल)

बजाज सैंडविच मेकर टोस्टिंग प्रोसेस में दूसरे नंबर पर आया है। इसमें सैंडविच क्रिस्पी मिले हैं। हालांकि यह ग्रिल सैंडविच मेकर है लेकिन इसके बावजूद सैंडविच के कोने अच्छे से बंद थे और साथ ही क्रंची थे जिनको खाने में हमेशा मज़ा आता है।
यह टिकाऊ प्रोडक्ट है लेकिन इसकी तार छोटी है। सैंडविच मेकर अंदर से अच्छा है।
सैंडविच मेकर की खूबी- बजाज ग्रिल सैंडविच मेकर में ग्रिल प्लेट है और इसको मैनुअल तरीके बंद करना होता है। इसकी प्लास्टिक की बॉडी है। सैंडविच मेकर के पीछे आपको खुली तार मिलती है।

3. फिलिप्स सैंडविच मेकर – टॉप पिक (कट एंड सील)

फिलिप्स सैंडविच मेकर में टोस्ट बहुत अच्छे से बने हैं। टोस्ट ऊपर और नीचे से अच्छे से बना है। कोने अच्छे से बंद हुए हैं। बाकी सभी दावेदारों के मुकाबले फिलिप्स में बने टोस्ट के कोने सबसे क्रंची हैं।
फिलिप्स सैंडविच मेकर की खूबी- फिलिप्स सैंडविच मेकर में पुश डाउन बटन है और मैनुअल तरीके से बंद करना पड़ता है। इसमें कट एंड सील प्लेट है। प्लेट्स अच्छ से बनाई गई है। सैंडविच मेकर टिकाऊ है और इसमें तार बांधने वाला भी है। इसका मानक वर्ग डिजाइन है जो छोटी ब्रेड के लिए है। बड़ी ब्रेड इसमें अच्छे से फिट नहीं होंगी। इसके साथ हमें लाइट को लेकर बहुत थोड़ी परेशानी हुई है।

4. मॉर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर – रनरअप (कट एंड सील)

मॉर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर की सलाह हम इसके आकार के कारण देते हैं। इसके आकार के कारण सैंडविच मोटे मिलते हैं और कोने क्रिस्पी हैं। इस तरह के सैंडविच में ज्यादा फिलिंग डाली जा सकती है। इस आकार के कारण कोने टूटते नहीं हैं।
सभी सैंडविच मेकर के मुकाबले इसकी तार सबसे लंबी है जिस कारण इसको कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मॉर्फी सैंडविच मेकर की खूबी- इसमें नॉन- स्टिक कट एंड सील प्लेट है और इसमें पुश डाउन बटन है।
इसकी स्टील की बॉडी है। अंदर और बाहर से सैंडविच मेकर अच्छे से बनाया गया है। इसके पैर के नीचे रबड़ की कोटिंग है जिससे यह फिसलता नहीं है और निशान पर नहीं पड़ते हैं। इसकी तार खुली हुई नहीं है।

सारांश

ग्रिल प्लेट्स के कारण सेलो सैंडविच मेकर ने सैंडविच टोस्ट करने का काम बहुत अच्छे से किया है। छोटी तार होने के बावजूद यह हमारा विजेता है। बजाज दूसरे नंबर पर है जिस कारण हम इसकी सलाह देते हैं।

फोर ट्रायंगल सैंडविच मेकर या कट एंड सील सैंडविच मेकर में फिलिप्स सैंडविच मेकर विजेता है वहीं मॉर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर दूसरे नंबर पर है।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments