भारत में सबसे स्वादिष्ट और क्रीमी रबड़ी कुल्फी ब्रांड – मिश्री
best-rabri-kulfi-brands-in-india

भारत में सबसे स्वादिष्ट और क्रीमी रबड़ी कुल्फी ब्रांड – मिश्री

मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी हमारा टॉप पिक है। यह सबसे स्वादिष्ट और क्रीमी रबड़ी कुल्फी है।

रबड़ी इंडियन डेजर्ट है जिसे धीमी आंच पर दूध गाढ़ा कर बनाया जाता है और इसमें मीठा भी डाला जाता है। यह डिश बनने के बाद हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। इसे अकेले खा सकते हैं या फिर किसी और डेजर्ट जैसे कि जलेबी और शाही टुकड़ा के साथ खा भी सकते हैं। इससे ज्यादा स्वादिष्ट और क्या हो सकता है? रबड़ी कुल्फी?

हमने चार पॉपुलर स्टिक कुल्फी ब्रांड रिव्यू में शामिल की हैं जिन्हें रबड़ी कुल्फी लेबल दिया गया है। सभी ब्रांड की रबड़ी कुल्फी टेस्ट करने के बाद, मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी सबसे स्वादिष्ट और क्रीमी है।

कई बार टेस्ट करने के बाद हमने यह पाया है कि हमारे टॉप पिक जैसा लाजवाब फ्लेवर किसी और कुल्फी का नहीं है। अधिक जानकारी इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।

रबड़ी कुल्फी ब्रांड से जुड़ी जरूरी जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

      ब्रांड कीमत

(रुपए)

मात्रा शेल्फ लाइफ

(महीने)

मिश्री रेटिंग
मदर डेयरी

(मिश्री टॉप पिक)

25/- 50 ग्राम 9 3.6
हैवमोर 35/- 70 एमएल 12 3.3
अमूल 10/- 45 एमएल 12 3
क्रीम बेल 30/- 12 2.6

हमारे रिव्यू फैक्टर

भारत में बेस्ट रबड़ी कुल्फी ब्रांड के बारे में पता लगाने के लिए हमने कई जरूरी फैक्टर पर ध्यान दिया है जैसे कि स्वाद और टैक्शर/ माउथफिल (क्रीमीनेस और स्मूथनेस)। हालांकि हमने सामग्री लिस्ट की भी जांच की है और यह पता लगाया है कि किस ब्रांड के द्वारा बेहतर क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

1. स्वाद

रबड़ी कुल्फी का स्वाद गाढ़े दूध जैसा होता है, ऐसा लगता है जैसे कि मिल्क फज का ब्लॉक खा रहे हैं। रबड़ी कुल्फी में मिल्की स्वाद होना चाहिए जैसा होममेड रबड़ी का होता है। इसके अलावा हमने मिठास लेवल और खुशबूदार फ्लेवर जैसे कि इलायची/ केसर (अगर मौजूद है) पर भी ध्यान दिया है। अगर कुल्फी में नट्स हैं तो क्या यह ताज़ा और स्वादिष्ट हैं?

2. टैक्शर

कुल्फी मथी (churn) या व्हिप्पड नहीं की जाती है जिस वजह से इसका टैक्शर घना (denser) और माउथफिल क्रीमी होता है। हम स्मूथ और क्रीमी कुल्फी की तलाश में हैं जिसमें नट्स नहीं भी या हो भी सकते हैं। नट्स तभी अच्छे लगते हैं जब यह ताज़ा होते हैं और इनका क्रंच बरकरार रहता है।

3. अन्य फैक्टर

देखने में

यहां पर कुल्फी के आकार और रंग के अलावा किस प्रकार की स्टिक का इस्तेमाल किया गया है जैसी बातों पर भी ध्यान दिया गया है।

सामग्री

मिल्क सॉलिड या वेजिटेबल फैट? आर्टिफिशियल कलर, फ्लेवर वाले पदार्थ और प्रेज़रवेटिव- सामग्री लिस्ट में क्या दिया गया है?

पैकेजिंग

कुल्फी कितनी अच्छी तरह से पैक की गई है? किसी प्रकार का लीक या टूटी हुई है?

कीमत

क्या रबड़ी कुल्फी की कीमत किफायती है?

शेल्फ लाइफ

कुल्फी की शेल्फ लाइफ क्या है? औसत, पैक्ड कुल्फी की शेल्फ लाइफ 9-12 महीने होती है।

संबंधित आर्टिकल- दूध से बनाए 11 स्वादिष्ट डिश

रबड़ी कुल्फी ब्रांड रिव्यू

इस सेक्शन से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किन कारण से हमारा टॉप पिक विजेता बना है। किन कारण से बाकी दावेदार विजेता नहीं बने हैं।

1. मदर डेयरी – मिश्री टॉप पिक

मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी तीन मुख्य कारण से टॉप पिक बनी है। पहला, सबसे स्वादिष्ट और बाकी दावेदारों के मुकाबले सबसे मिल्की कुल्फी है। दूसरा, खड़े दूध का फ्लेवर (गाढ़ा दूध) सबसे ज्यादा है। तीसरा, क्रीमी, घना टैक्शर परफेक्ट है।

फ्लेवर की तरह, बैलेंस मिठास के साथ यह रबड़ी जैसी कुल्फी के सबसे करीब है। इसका सुंदर कारमेल रंग है।

प्रोडक्ट की जानकारी- 50 ग्राम कुल्फी की कीमत 25/- रुपए है और शेल्फ लाइफ 9 महीने है। इसकी मुख्य सामग्री में पानी, मिल्क सॉलिड और शुगर शामिल है। स्टेबलाइजर और पायसीकारी के अलावा इसमें सिंथेटिक फूड कलर और प्राकृतिक- समान फ्लेवर वाले पदार्थ हैं। 100 ग्राम में 227 किलो कैलोरी है।

मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी टॉप पिक
क्रीमी और स्वादिष्ट, मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी - मिश्री टॉप पिक
स्वाद- 4/5
टैक्शर- 4/5
सामग्री- 3/5
  • सबसे क्रीमी माउथफिल।
  • गहरा, कुल्फी जैसी क्रीमी बाइट।
  • हमें कुल्फी का ताज़ा, मिल्की स्वाद पसंद आया है।
  • बैलेंस मिठास।
  • ब्रांड के द्वारा रबड़ी जैसा स्वाद बहुत अच्छे से लाया गया है।
  • सामग्री लिस्ट बेहतर हो सकती है।

गाढ़ी, मिल्की और क्रीमी रबड़ी जैसी कुल्फी चाहिए? मदर डेयरी आपके लिए है।

2. हैवमोर

यह विजेता क्यों नहीं बनी? अपने नाम के अनुसार, हमें इसमें अच्छी मात्रा में बारीक कटे हुए नट्स दिखाई दे रहे थे। इसकी बाइट घनी (dense) थी। इसमें खड़े दूध जैसी मिल्कनेस नहीं थी।

स्वाद की बात करें तो, मिल्की फ्लेवर ना के बराबर था। कुल्फी मीठी थी लेकिन इसमें अजीब सा फ्लेवर था। शायद इसमें नट्स का तेल या स्टिक का फ्लेवर था। इसमें इलायची फ्लेवर कम था और साथ ही केसर और मावा का स्वाद भी नहीं आ रहा था।

प्रोडक्ट की जानकारी- ड्राई फ्रूट रबड़ी सिंगल- लेयर पैकेजिंग में आती है। पैक खोलने के बाद, कुल्फी पैक पर दी गई तस्वीर जैसी थी। इस प्रोडक्ट की मुख्य सामग्री में मिल्क सॉलिड, शुगर, बादाम (1.2%), काजू, पिस्ता नट्स, प्रमाणित पायसीकारी (आईएनएस 471), स्टेबलाइजर (आईएनएस 412, आईएनएस 407, आईएनएस 410), इलायची, केसर (<0.1%) शामिल है। इसमें आर्टिफिशियल मावा फ्लेवर है।

हमें इसमें अच्छी बात यह लगी है कि आर्टिफिशियल केसर और इलायची फ्लेवर शामिल नहीं किए गए हैं।

70 एमएल सर्व में 160 किलो कैलोरी है।

हैवमोर ड्राई फ्रूट कुल्फी
सिर्फ हैवमोर कुल्फी में ड्राई फ्रूट्स थे
स्वाद- 3/5
टैक्शर- 3/5
सामग्री- 4/5
  • इस ड्राई फ्रूट कुल्फी में एडेड कलर नहीं हैं।
  • यह घनी है और इसका माउथफिल दिलकश है।
  • इसमें प्राकृतिक इलायची और केसर शामिल किए गए हैं।
  • इसमें बादाम, काजू और पिस्ता है।
  • इसमें अजीब फ्लेवर बहुत ज्यादा था।
  • तेल और स्टिक का अजीब फ्लेवर कुल्फी के साथ मिक्स हो गया था।
  • नट्स होने के बावजूद इसमें कमी लग रही थी।

3. अमूल

यह विजेता क्यों नहीं बना? इसका स्वाद टैक्शर पारंपरिक रबड़ी के बिल्कुल करीब नहीं था। मुख्य तौर पर हमें सिर्फ मिठास मिल रही थी। इसके साथ ही, स्टिक का फ्लेवर ज्यादा था।

प्रोडक्ट की जानकारी- अमूल रबड़ी कुल्फी रेगुलर आइसक्रीम स्टिक में आई थी। यह सिंगल प्लास्टिक पैक में आई थी। स्टिक पर कुल्फी का आकार और यह देखने में अजीब थी। नारंगी रंग आर्टिफिशियल लग रहा था।

इसकी मुख्य सामग्री में मिल्क सॉलिड, शुगर, पायसीकारी (आईएनएस 435, आईएनएस 471), स्टेबलाइजर (आईएनएस 407, आईएनएस 412) और प्राकृतिक समान फ्लेवर पदार्थ और रंग (आईएनएस 122, आईएनएस 133, आईएनएस 102) शामिल है।

1 सर्विंग (32 ग्राम) में 72 किलो कैलोरी है।

अमूल रबड़ी कुल्फी
अमूल कुल्फी का रंग अच्छा नहीं लग रहा था और इसमें मिल्की क्रीमीनेस की कमी थी
स्वाद- 2.5/5
टैक्शर- 2.5/5
सामग्री- 4/5
  • यह किफायती है।
  • देखने में यह बिल्कुल भी स्वादिष्ट नहीं है।
  • मिल्की क्रीमीनेस कम है।
  • इसका स्वाद औसत से भी नीचे है।

4. क्रीम बेल

यह विजेता क्यों नहीं बना? क्रीम बेल और अमूल की क्रीमीनेस लगभग एक जैसी थी। इसमें रबड़ी की खूबी की कमी थी। इसमें गाढ़े दूध (पके हुए) के गाढ़ेपन की कमी थी।

यह मीठी है। पूरी तरह से देखा जाए तो इसका स्वाद आर्टिफिशियल लग रहा था। खड़ा हुआ दूध के फ्लेवर की कमी लग रही थी।

प्रोडक्ट की जानकारी- क्रीम बेल की पैकेजिंग अमूल जैसी थी। पैकेजिंग पर तस्वीर देखकर हमें लगा कि कुल्फी का आकार पतला और लंबा होगा। लेकिन पैक खोलने के बाद इसका अजीब आयताकार आकार था।

इसकी मुख्य सामग्री में पानी, मिल्क सॉलिड, शुगर, माल्टोडेक्सट्रिन, प्रमाणित पायसीकारी एजेंट, स्टेबलाइजर एजेंट, प्रमाणित सिंथेटिक और प्राकृतिक रंग (आईएनएस 150d, आईएनएस 102) शामिल है। इसके साथ ही इसमें प्राकृतिक समान और आर्टिफिशियल फ्लेवर पदार्थ (मावा, मलाई, कंडेंस्ड मिल्क, रबड़ी मलाई और कुल्फी) है।

क्रीम बेल रबड़ी मलाई कुल्फी
क्रीम बेल में रबड़ी की मिल्कीनेस की कमी थी
स्वाद- 2.5/5
टैक्शर- 2.5/5
सामग्री- 3/5
  • इसमें ज्यादा मात्रा में एडिटिव्स का इस्तेमाल किया गया है (खासतौर पर एडेड फ्लेवर)।
  • इसमें रबड़ी जैसा क्रीमी टैक्शर नहीं है।
  • फ्लेवर औद्योगिक लग रहे थे।

हमारे टॉप पिक और सलाह

किन कारण से मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी हमारा टॉप पिक बना है?

मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी का क्रीमी माउथफिल और मिल्की बाइट (dense bite) है। कई बार टेस्ट करने के बाद, हमें मदर डेयरी में रबड़ी जैसा फ्लेवर मिला है। इसका स्वाद मिल्की और ताज़ा है और यह देखने में भी स्वादिष्ट है।

FAQs

भारत में रबड़ी कुल्फी ब्रांड से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

हां! कई ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा आइसक्रीम और कुल्फी घर में डिलीवरी की जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि कुल्फी की डिलीवरी आइस बॉक्स में की गई है जिससे तापमान बना रहे।

हमारे चार दावेदारों में से क्रीम बेल रबड़ी मलाई- फ्लेवर आइसक्रीम है।

कुल्फी में मुख्य सामग्री दूध और शुगर होती है। शुगर कार्बोहाइड्रेट का स्रोत है, जिस वजह से कुल्फी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होती है।

हां, सभी दावेदारों में प्रेज़रवेटिव है। मदर डेयरी, हैवमोर और अमूल में आईएनएस 412 है जिसका इस्तेमाल फ्रोजन डेजर्ट, आइसक्रीम में क्रिस्टल बनने से रोकने में मदद करते हैं। क्रीम बेल में माल्टोडेक्सट्रिन का इस्तेमाल किया गया है।

हां, चार में से तीन ब्रांड में एडेड कलर है।

आखिर में

हम रबड़ी जैसी कुल्फी की तलाश में थे और हमें मिल भी गई! मिश्री टॉप पिक, मदर डेयरी रबड़ी कुल्फी में रबड़ी जैसा स्वादिष्ट फ्लेवर और मिल्की क्रीमीनेस है।

क्या आपको स्टिक वाली कुल्फी पसंद है या मटका कुल्फी?

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

5 1 vote
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments