बेस्ट ऑफ 2019- बेवरेज जो हमें बेहद पसंद आए (Best of 2019 – Beverages We Loved!)
स्वादिष्ट बेवरेज आपका मूड तुरंत बदल सकती है। दिन की शुरुआत परफेक्ट चाय से करना और दिन के आखिर में पसंदीदा कॉकटेल मिलने पर लगता है सारी खुशियां मिल गई हैं। यहां से आप 2019 के बेवरेज की हमारी सलाह ले सकते हैं।
सुपर मार्किट की गलियों में बेवरेज सैक्शन में इतना कुछ आ गया है कि प्रोडक्ट चुनने में दिक्कत हो जाती है। बैक्ड कॉफी, मॉकटेल, सोडा, बोबा टी आदि, लिस्ट कभी खत्म नहीं होगी। साल 2019 में हमने कई गर्म और ठंडे बेवरेज का रिव्यू किया है और इसी के आधार पर हम आपको इन बेवरेज की सलाह दे रहे हैं। इन सभी बेवरेज को मिश्री के द्वारा ट्राए एंड टेस्ट किया गया है। इसके बाद ही आपको सलाह दी जा रही है। तो आइए 2019 के बेस्ट बेवरेज लिस्ट पर नज़र डालते हैं।
विषय सूची
बेस्ट बेवरेज 2019
1. हॉट चॉकलेट
हॉट चॉकलेट को बच्चों का बेवरेज कहा जाता है लेकिन शनिवार की रात को इसको मज़े से खाने में हमें कोई शर्म नहीं है। हमने 3 ब्रांड की हॉट चॉकलेट को ट्राए किया है और हमारे अंदर का बच्चा बहुत खुश हो गया था।
हॉट चॉकलेट को दिखने में कैसा है, खुशबू और स्वाद के आधार पर रिव्यू किया गया है। दो दिन तक हमने दर्जनों हॉट चॉकलेट कप का सेवन किया है और हमारा पास विजेता आ गया है…
कैडबरी हॉट चॉकलेट
- अच्छे से मिक्स होता है
- ताज़ा चॉकलेटी खुशबू
- बाकी ब्रांड के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट
- रोस्टिड कोको बीन्स जैसा स्वाद
बेस्ट ग्रीन टी की सलाह
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जिसको वजन कम करने के लिए पीया जाता है। इसके साथ ही ग्रीन टी को चिंता कम करने के लिए डाइट में शामिल किया जाता है। ग्रीन टी के प्रकार औ ग्रीन टी के फायदे से जुड़ी सारी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
2. डिप- डिप- बेस्ट ग्रीन टी बैग्स
टी बैग्स के साथ आने वाली सुविधा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इनको कहीं भी लेकर जाना आसान है, इनको बनाना आसान है और आपको मार्किट में कई तरह के ग्रीन टी बैग्स मिल जाएंगे। हमने ग्रीन टी बैग्स और ग्रीन टी पत्तियों का रिव्यू किया है। ग्रीन टी बैग्स में हमने रंग, फ्लेवर, घुलने का समय, पेपर की क्वालिटी पर ध्यान दिया है।
ट्विनिंग्स प्योर ग्रीन टी बैग्स
- फ्लेवर से भरपूर
- पीने के बाद कड़वा स्वाद नहीं आता है
- ओक टी बैग में ज्यादा चाय आती है (2 ग्राम)
- स्टेपस पिन नहीं है
3. बेस्ट ग्रीन टी लिव्स
ग्रीन टी की पत्तियों की जांच करने के लिए हमने तीन भाग किए हैं- सूखी पत्तियां कैसी हैं, घुलने के बाद और आखिर में खुद चाय।
लिपटन ग्रीन टी
- हल्का फ्लेवर
- किफायती
4. बेस्ट कैमोमाइल चाय
प्योर कैमोमाइल चाय को सूखे कैमोमाइल फूल से बनाया जाता है। इसके बाद कैमोमाइल टी बैग्स को गर्म पानी में डाला जाता है। यह आपकी पूरे दिन की थकान को दूर कर देता है। इस रिव्यू की मदद से हमने बेस्ट कैमोमाइल चाय का पता लगाया है। हमने 8 ब्रांड के 40 कैमोमाइल चाय का रिव्यू किया है।
गुडविन कैमोमाइल टी
- कैफेन- फ्री
- हल्की मीठी
- नटी फ्लेवर
- आरामदायक खुशबू
- 100% कैमोमाइल
- ताज़ा और आरामदायक
5. ऑर्गेनिक ग्रीन टी
क्रैनबेरी से बनाई गई यह सेहतमंद बेवरेज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। जैसे ही आप इसका पैकेट खोलते हैं वैसे ही इसकी खुशबू पूरे कमरे में फैल जाती है।
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी
- ताज़ा और अलग
- ग्रीन टी क्रैनबेरी का फ्लेवर बैलेंस है
6. किंगफिशर के साथ अच्छे पल
किंगफिशर नॉन अल्कोहलिक बेवरेज के तीन नए फ्लेवर लेकर आ गया है। किंगफिशर के द्वारा लांच की गई यह एक पहली सोफ्ट ड्रिंक है। ब्रांड का कहना है कि यह अल्कोहलिक नहीं है, इसमें 100% प्राकृतिक सामग्री है और 30% कम शुगर है।
किंगफिशर रैडलर
- अल्कोहल नहीं है
- 300 एमएल गिलास और 300 एमएल कैन में उपलब्ध हैं
7. पार्टी की शुरुआत- &स्टिरड (&Stirred) कॉकटेल मिक्स
पानी + बर्फ + अल्कोहल + &स्टिरड (&Stirred) कॉकटेल मिक्स = लाजवाब। बारटैंडर को बुलाने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके लिए कॉकटेल मिक्स उपलब्ध हैं। इनकी मदद से आपके पास सिर्फ कुछ मिनटों में ब्लडी मैरी, मोजिटो, कॉस्मोपॉलिटन और यहां तक कि मार्गरीटा भी तैयार है।
&स्टिरड कॉकटेल
- जल्दी से बनना
- अल्कोहल के बिना बन जाते हैं
- किफायती
8. गर्मियों की पसंद- पेपर बोट मैंगो ड्रिंक
इस ब्रांड का नाम लेते ही हमें आम की याद आती है और यह कंपनी अपने आम की अलग अलग टेस्ट वाली ड्रिंक के लिए खास जाना जाता है। आम में इनके कई फ्लेवर हैं- आमरस, आम पन्ना और अलपंसो। इन सबको हमने टेस्ट किया है।
पेपर बोट मैंगो ड्रिंक
- रंग नहीं मिलाए गए हैं
- प्रेज़रवेटिव नहीं है
- एंटीऑक्सीडेंट
- कोई बायोइन्जिनियर सामग्री शामिल नहीं है
9. बी नेचुरल गवावा जूस
बी नेचुरल के द्वारा गवावा जूस मेड विद 100% इंडियन फ्रूट लाया गया है। इसको चिल्ड करने के बाद पीने में ज्यादा मजा आएगा।
बी नेचुरल गवावा जूस
- दोबारा इस्तेमाल होने वाले पैक में आता है।
- पैक खोलने के 5 दिन में ही पीना है।
- इसमें शुगर, नेचुरल कलर और नेचुरल फ्लेवर है।
सर्दी और गर्मी के लिए बेस्ट बेवरेज चुनने में यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा। सर्दी और गर्मी में आपकी फेवरेट बेवरेज क्या है? क्या आपका फेवरेट बेवरेज इस लिस्ट में है?
यह भी पढ़ें- भारत में लांच हुए नए बेवरेज का #फर्स्टइंप्रेशन।